सीतापुर के कृषि अधिकारी निलंबित, नकली रैपर.. एकस्पायर दवाएं और ओवर रेटिंग पर गिरी गाज

कृषि मंत्री बोले की सीतापुर जिले में ओवर रेटिंग की काफी शिकायतें आ रही थीं. जिसके बाद आज मैंने जिले में छापामार कार्यवाही की है.

मोहित शुक्ला
नोएडा | Updated On: 24 Jun, 2025 | 11:15 PM

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि उत्पादों में अनियमितता के आरोपों पर 24 जून को सीतापुर जिले में कई जगह छापेमार कार्रवाई की है. एग्री प्रोडक्ट पर ओवर रेटिंग यानी तय कीमत से अधिक लिए जाने की शिकायत सही मिलने पर जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जबकि, कई दुकानों और गोदामों के लाइसेंस निरस्त करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई है. जिले की कई दुकानों और गोदामों पर छापेमार कार्यवाही से खुदरा व्यापारियों में खलबली मची हुई है. खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने छापेमारी के विरोध में राज्य स्तरीय आंदोलन का ऐलान किया है.

ओवर रेटिंग पर जिला कृषि अधिकारी निलंबित

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ओवर रेटिंग के चलते मिल रही शिकायतों के सही पाये जाने पर सीतापुर के जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही जिले में जैन इंटरप्राइजेज व मेसर्स बालाजी एग्रो ट्रेडर्स का लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

नकली रैपर, एकस्पायर दवाएं मिलीं

सोमावर को सीतापुर जिले में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिधौली और बिसवां तहसील में औचक निरीक्षण कर किसानों से संवाद किया. निरीक्षण के दौरान खाद दुकानों पर नकली रैपर और एक्सपायर कीटनाशक दवायें भी मिलीं. कृषि मंत्री ने कई दुकानों और गोदामों के दस्तावेज भी जांचे, जिनमें गड़बड़ियां पाई गईं.

छापेमार कार्रवाई आगे जारी रहेगी

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सीतापुर जिले में ओवर रेटिंग की काफी शिकायतें आ रही थीं. जिसके बाद आज मैंने जिले में छापामार कार्यवाही की है. ये कारवाही आगे भी जारी रहेगी किसानों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी.

sitapur-agriculture-officer-suspended

खाद गोदाम की जांच करते कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

नकली खाद का हब बन रहा तराई इलाका

पूर्व में लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से संचालित खाद की नक्कली फैक्ट्री का भंडा फोड़ हो चुका है।जिसमे जिला प्रशासन ने मौके से 21 मजदूर और करोड़ो रुपये की नक़ली खाद और उसको बनने वाले उपकरण बरामद हुये थे।बताया जाता है की यहाँ से नक़ली खाद बनकर के आसपास के जिलों में खाद की सप्लाई की जाती थी।

कार्रवाई के विरोध में प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान

खुदरा कृषि व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महा सचिव अमित गुप्ता ने कहा कि प्रदेश भर में जिस तरीके की छापे मार करवाई खाद व्यापारियों पर चल रही है लग रहा हैं कि हम लोग खाद व्यापारी न होकर अफीम के व्यापारी हो गए हैं. संगठन ने व्यापारी हित में ये फैसला लिया है कि कल से समस्त फुटकर दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से अगले आदेश तक बंद रखेंगे. लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं. 

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 24 Jun, 2025 | 11:04 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%