आज के समय में किसान अच्छी आमदनी करने के लिए पारंपरिक फसलों के साथ-साथ व्यावसायिक फसलों की भी खेती करते हैं. ताकि बाजार में उन्हें पैदावार की अच्छी कीमत मिल सके. राज्य सरकारें भी किसानों को व्यावसायिक फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देते हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार प्रदेश के किसानों के लिए ‘ड्रैगन फ्रूट विकास’ योजना चला रही है, जिसके तहत किसानों को ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है. बता दें कि, प्रदेश सरकार की योजना 21 जिलों में लागू की गई है. इस योजना की मदद से न केवल प्रदेश के कृषि क्षेत्र में विस्तार होगा, बल्कि किसानों का भी विकास होगा.
2 साल के लिए लागू की गई योजना
बिहार के उप-मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा का कहना है कि प्रदेश में ‘ड्रैगन फ्रूट विकास’ योजना 2 साल यानी वित्तीय साल 2025-26 और 2026-27 के लिए लागू की गई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए कुल 126.90 लाख रुपये का राशि को मंजूरी दी गई है. जिसके तहत पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजना पर 76.14 लाख रुपये और दूसरे वित्तीय वर्ष 2026-27 में योजना के लिए बाकी बची हुई राशि खर्च की जाएगी. बता दें कि, इस योजना को बिहार के 23 जिलों में लागू किया गया है. ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी, ताकि उन्हें कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सके.
प्रति हेक्टेयर खेती पर 40 फीसदी सब्सिडी
बिहार कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, किसानों को प्रति हेक्टेयर ड्रैगनफ्रूट की खेती पर 40 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि प्रति हेक्टेयर फसल में करीब 5 हजार ड्रैगन फ्रूट के पौधों की जरूरत होगी. प्रदेश सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए 6.75 लाख रुपये की लागत तय की गई है. यानी किसानों को कुल लागत पर 2.70 लाख रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा. योजना के तहत किसानों को सब्सिडी की राशि 2 सालों में दी जाएगी. पहले वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1.62 लाख रुपये सब्सिडी के तौर पर दिए जाएंगे. वहीं, दूसरे वित्तीय वर्ष 2026-27 सब्सिडी की बची हुई राशि यानी 1.08 लाख रुपये दिए जाएंगे.
योजना के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
- किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार की हॉर्टिकल्चर वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाएं.
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद फल से संबंधित योजना का विकल्प चुनें.
- यहां जाने के बाद आप ड्रैगन फ्रूट विकास योजना पर क्लिक करें.
- इसके बाद ड्रैगन फ्रूट पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें.
- यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
- इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.