Agriculture News in Hindi Live Updates: मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश शीतलहर की चपेट में हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में ठंडी हवाओं से तापमान नीचे लुढ़क गया है. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले में 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, यूपी के कई जिलों में ठंड का कहर जारी, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News in Hindi: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयाराज में चल रहे माघ मेले में देश विदेश से बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने शहर के प्रमुख स्थलों पर चार अस्थायी पर्यटन सूचना केंद्र स्थापित किए हैं. 3 जनवरी से अब तक इन सूचना केंद्रों के माध्यम से करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक लाभान्वित हो चुके हैं. पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि सूचना केंद्रों पर प्रदेश के अन्य जिलों की पर्यटन पुस्तिकाएं भी उपलब्ध हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ममता बनर्जी बहादुर हैं, एक शेरनी की तरह हैं- महबूबा मुफ्ती
कोलकाता में IPAC ऑफिस पर ED की रेड और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्होंने पहले भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर एक तरह से टेस्टिंग लेबोरेटरी बन गया है और अब यही स्थिति दूसरे राज्यों में भी दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि NIA, ED या अन्य केंद्रीय एजेंसियों के छापे अब आम बात हो गई है और यह चलन दूसरे राज्यों तक फैल रहा है. महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई कि ममता बनर्जी बहादुर हैं, एक शेरनी की तरह हैं और वे इस मामले में मजबूती से मुकाबला करेंगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उपेंद्र कुशवाहा का लालू यादव पर बड़ा बयान, कही ये बात
दिल्ली कोर्ट द्वारा लालू प्रसाद यादव पर आरोप तय किए जाने के बाद, RLM पार्टी के प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मामले को लेकर पहले से ही लोगों के बीच काफी चर्चा रही है. उन्होंने कहा कि जमीन के बदले नौकरी दिए जाने के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं और जब सबूत साफ तौर पर मौजूद हैं, तो कोर्ट का ऐसा आदेश आना स्वाभाविक था. उनके अनुसार, आरोप तय करना एक कानूनी प्रक्रिया है और इससे एक बार फिर लालू यादव और उनके परिवार पर लगे आरोप सही साबित हुए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ममता बनर्जी IPAC को बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में IPAC ऑफिस पर ED की रेड और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर कहा कि मामला अब अदालत के दायरे में है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उनके लिए ठीक नहीं होगा. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बंगाल में पहली बार ऐसा देखा जा रहा है कि किसी चोर को बचाने के लिए मुख्यमंत्री को खुद मैदान में उतरना पड़ा है. उनका आरोप है कि ममता बनर्जी आज एक कथित चोर संस्था IPAC को बचाने के लिए आंदोलन कर रही हैं. इसके पीछे क्या कारण है, यह कोई नहीं जानता, लेकिन इसकी जांच होनी चाहिए और अदालत निश्चित रूप से इस पर विचार करेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में कोई भी स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकता- CM रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर सरकार के कई अहम फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई भी स्कूल अपनी मर्जी से फीस नहीं बढ़ा सकता. उन्होंने बताया कि पहले दिल्ली में ऑर्गन डोनेशन के लिए कोई व्यवस्थित प्लेटफॉर्म नहीं था, इसलिए सरकार बनने के बाद स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (SOTTO) बनाया गया, जिससे ऑर्गन डोनेशन की प्रक्रिया को व्यवस्थित किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि 100 अटल कैंटीन बनाने का वादा किया गया था, जिनमें से 45 बन चुकी हैं और बाकी 55 भी उनकी सरकार बनाएगी. इसके अलावा, सरकार दिव्यांग लोगों को ₹6000 की आर्थिक सहायता देने के लिए एक नई योजना लेकर आई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामला: 8 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
तुर्कमान गेट पत्थरबाजी मामले के आरोपियों को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने इस मामले में 8 आरोपियों को 21 जनवरी तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ममता बनर्जी सड़कों पर उतरकर हंगामा और गुंडागर्दी कर रही हैं- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कोलकाता में IPAC ऑफिस पर ED की रेड और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विरोध पर कहा कि ममता बनर्जी ने सबूत चुराए हैं और उन्हें लेकर भाग गई हैं. उनका आरोप है कि इसी चोरी को छिपाने के लिए ममता बनर्जी सड़कों पर उतरकर हंगामा और गुंडागर्दी कर रही हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगाए गंभीर आरोप
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि कल जो घटना हुई, वह पश्चिम बंगाल के इतिहास में एक काला दिन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री होते हुए भी ममता बनर्जी का प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना शर्मनाक है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी खुद को अपमानित बताती हैं, जबकि वे कल आई-पैक कार्यालय इसलिए गई थीं क्योंकि वहां उनकी साख और राजनीति दांव पर लगी हुई थी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अगर कोई बंगाली भाषा बोलता है तो उसे बांग्लादेशी बता दिया जाता है- मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अगर कोई बंगाली भाषा बोलता है तो उसे बांग्लादेशी बता दिया जाता है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कहा जाता है कि बंगाल में रोहिंग्या हैं, तो वे आखिर हैं कहां. ममता बनर्जी ने यह भी पूछा कि अगर असम में रोहिंग्या नहीं हैं, तो वहां SIR लागू क्यों नहीं किया गया. उनका आरोप है कि यह सब राजनीतिक मकसद से किया जा रहा है और बंगाल में सत्ता हासिल करने की कोशिश की जा रही है, जो संभव नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बड़ा आरोप- SIR के नाम पर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह आमतौर पर किसी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देतीं, लेकिन अगर कोई उन्हें दुख पहुंचाता है तो वह उसे छोड़ती नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के नाम पर स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया और इस दौरान बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को भी परेशान किया गया. यह बयान उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
I-PAC पर छापे के विरोध में गृह मंत्रालय के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन, हिरासत में लिया गया
नई दिल्ली: (9 जनवरी) शुक्रवार को कई तृणमूल कांग्रेस सांसदों को यहां गृह मंत्रालय के दफ्तर के बाहर केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ प्रदर्शन करते समय हिरासत में लिया गया. दिल्ली पुलिस ने TMC नेताओं को जबरन मौके से हटा दिया, पुलिसकर्मियों ने सांसदों को घसीटा और उठाकर ले गए.
यह विरोध प्रदर्शन प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा राजनीतिक कंसल्टेंसी I-PAC के दफ्तर और उसके प्रमुख के घर पर छापे के एक दिन बाद हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन और महुआ मोइत्रा को पार्टी के अन्य नेताओं के साथ हिरासत में लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
पुलिस ने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया क्योंकि निषेधाज्ञा और सुरक्षा कारणों से गृह मंत्रालय के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
इलेक्टोरल बॉन्ड, PM CARES में पारदर्शिता की कमी- कर्नाटक मंत्री
मंगलुरु (कर्नाटक): (9 जनवरी) कर्नाटक के मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शुक्रवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर इलेक्टोरल बॉन्ड और PM CARES फंड के मामले में जवाबदेही से बचने का आरोप लगाया और कहा कि राजनीतिक मकसद से विवाद पैदा करके लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है.
शुक्रवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए राव ने दावा किया कि इलेक्टोरल बॉन्ड योजना में हजारों करोड़ रुपये शामिल हैं, लेकिन यह साफ नहीं है कि पैसा किसने दान किया या किसे इसका फायदा हुआ. उन्होंने आरोप लगाया, "असली मुद्दा अपारदर्शी सिस्टम के जरिए जनता की संपत्ति की लूट है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जर्मनी चांसलर फ्रेडरिक मर्ज दो दिवसिय भारत यात्रा पर आएंंगे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से करेंगे मुलाकात
जर्मनी चांसलर फ्रेडरिक मर्ज दो दिवसिय भारत यात्रा पर आ रहे हैं. वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर मर्ज क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे और दोनों देशों के व्यापार तथा शीर्ष उद्योगपतियों से बातचीत करेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 2–3 दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना
मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है. शहडोल जिले के कल्याणपुर में न्यूनतम तापमान 2 दशमलव 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. कई जिलों में रात का पारा 3 डिग्री से नीचे चला गया है. प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता कम रही और रेल यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली से आने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें 2 से 6 घंटे तक देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 2–3 दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरकारी भर्ती में जीरो भ्रष्टाचार- असम के मुख्यमंत्री
गुवाहाटी: (9 जनवरी) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार की भर्ती प्रक्रिया में "ज़ीरो भ्रष्टाचार" है, क्योंकि उन्होंने 4,300 से ज़्यादा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे. सरमा ने X पर एक पोस्ट में कहा, "एक और दिन, एक और वादा पूरा हुआ! आज 4,374 उम्मीदवारों को ADRE ग्रेड IV के तहत नियुक्ति पत्र मिले. उन्होंने आगे कहा, "पूरी प्रक्रिया 1 साल के अंदर और बिना किसी भ्रष्टाचार के पूरी हुई है. कोई बड़ी-बड़ी बातें नहीं, बस पहले दिन से किए गए हर वादे को पूरा किया है। बधाई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पृथ्वी के महासागरों में जमा गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, समुद्रों का फैलाव बढ़ने का खतरा- स्टडी
नई दिल्ली: (9 जनवरी) एक स्टडी के अनुसार, 2025 में पृथ्वी के महासागरों में जमा गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, ऊपरी दो किलोमीटर में एनर्जी लगभग 23 ज़ेटाजूल बढ़ गई - जो 2023 में दुनिया की बिजली की खपत का लगभग 200 गुना है.
चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक इंटरनेशनल टीम ने कहा कि दुनिया के 33 प्रतिशत महासागरीय क्षेत्र में आधुनिक माप शुरू होने के बाद से सबसे ज्यादा तीन गर्म तापमान दर्ज किए गए.
उन्होंने आगे कहा कि महासागरों की गर्मी बढ़ने से पानी फैलता है, जिससे दुनिया भर में समुद्र का स्तर बढ़ता है. महासागरों में अतिरिक्त गर्मी वातावरण में गर्मी और नमी बढ़ाकर मौसम की चरम घटनाओं को भी बढ़ाती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
परमेश्वर ने राज्य के गृह विभाग में डिप्टी सीएम के दखल के बारे में कुमारस्वामी के आरोपों को खारिज किया
बेंगलुरु: (9 जनवरी) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शुक्रवार को डिप्टी मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के अपने विभाग के कामकाज में दखल देने की बात को खारिज कर दिया. वह जेडी(एस) नेता और केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी की टिप्पणियों का जवाब दे रहे थे, जिसमें कुमारस्वामी ने शिवकुमार पर गृह विभाग के मामलों में दखल देने का आरोप लगाया था, और हाल ही में बल्लारी झड़पों के सिलसिले में पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाने के उनके अधिकार पर सवाल उठाया था.
परमेश्वर ने कहा, "वह (शिवकुमार) एक ज़िम्मेदार मंत्री हैं, वह डिप्टी सीएम हैं. कुमारस्वामी सही हो सकते हैं कि डिप्टी सीएम भी सिर्फ़ एक कैबिनेट मंत्री हैं और संविधान के अनुसार उनके पास कोई अतिरिक्त शक्ति नहीं है. लेकिन, एक सरकारी प्रतिनिधि के तौर पर, उनका (शिवकुमार) वहां जाना गलत नहीं कहा जा सकता. वह वहां एक कैबिनेट मंत्री और डिप्टी सीएम होने की जिम्मेदारी के साथ गए थे, क्योंकि मैं नहीं जा सका.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने की संभावना, 1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट
नई दिल्ली: (9 जनवरी) संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होने की संभावना है और केंद्रीय बजट 1 फरवरी, रविवार को पेश किया जाएगा. संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा तय किए गए संभावित शेड्यूल का हवाला देते हुए अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. राष्ट्रपति का यह पारंपरिक संबोधन साल के पहले संसद सत्र के पहले दिन होता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जमीन के बदले नौकरी 'घोटाला': दिल्ली कोर्ट ने लालू यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया
नई दिल्ली: (9 जनवरी) दिल्ली की एक कोर्ट ने शुक्रवार को RJD प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनके परिवार के सदस्यों और अन्य के खिलाफ कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाले में आरोप तय करने का आदेश दिया.
स्पेशल जज विशाल गोगने ने कहा कि यादव ने रेलवे मंत्रालय को अपनी निजी जागीर की तरह इस्तेमाल किया ताकि एक आपराधिक काम किया जा सके, जिसमें रेलवे अधिकारियों और अपने करीबी सहयोगियों की मिलीभगत से यादव परिवार द्वारा जमीन के टुकड़े हासिल करने के लिए सरकारी नौकरी को सौदेबाजी के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया.
कोर्ट ने इस मामले में 41 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए और 52 लोगों को बरी कर दिया, जिनमें रेलवे अधिकारी भी शामिल थे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंड का कहर जारी
यूपी समेत पूरा उत्तर भारत इस वक्त ठंड की चपेट से जूझ रहा है. भीषण सर्दी के साथ कपकपी वाली ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया है. कोहरा और शीत लहर के प्रकोप के चलते प्रदेश में 100 से ज्यादा ट्रेनें और कई फ्लाइट्स लेट चल रही हैं तो वहीं गुरुवार भी को प्रदेश के कई जिलों में कोहरे की वजह से जीरो विजिबिलिटी रही, जिसके चलते सड़कों पर वाहन चलाने में दिक्कत हुई हैं.
आगरा में शीतलहर जारी है और घना कोहरा छाया हुआ है. IMD के अनुसार आगरा में आज न्यूनतम तापमान 7.0°C रहने का अनुमान है. वहीं, मथुरा में में आज न्यूनतम तापमान 6.0°C रहने का अनुमान है। मुरादाबाद में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. शहर में आज न्यूनतम तापमान 7°C रहने का अनुमान है. अयोध्या की बात करें तो यहां भी शीत लहर जारी है, लेकिन कड़ाके की ठंड के बीच श्री जन्मभूमि मंदिर में श्रद्धालु बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रयागराज में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं, लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रहने के पूर्वानुमान हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
गाजियाबाद: 'चिकन पॉइंट' में तंदूर रोटियों में थूक लगाने का वीडियो वायरल, कर्मचारी हिरासत में
यूपी के गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में ‘चिकन पॉइंट’ नाम की दुकान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कर्मचारी तंदूर की रोटियों में थूक लगाकर उन्हें सेकते हुए दिख रहा है. यह घटना खाद्य सुरक्षा नियमों और जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है.
एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने वीडियो का तुरंत संज्ञान लिया और दुकान के कर्मचारी जावेद अंसारी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दुकान मालिक वसीम और कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
गाजियाबाद में पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन रोक नहीं लगने से जनता में भारी रोष है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई तेज कर दी है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर नजर रखने का भरोसा दिया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मनरेगा की जगह 'वीबी जीरामजी 2025' लागू हुआ, कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सपा पर किया पलटवार
यूपी के कानपुर देहात जिले में भाजपा कार्यालय माती में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एनडीए सरकार ने ग्रामीण रोजगार को नई दिशा देने के लिए मनरेगा की जगह "वी बी जी राम जी अधिनियम–2025" लागू किया है. उनका कहना था कि यह अधिनियम ग्रामीण विकास को भारत–2047 के संकल्प से जोड़ता है.
उन्होंने मनरेगा में कमजोर निगरानी, फर्जी जॉब कार्ड और बड़े पैमाने पर घपलों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार हुआ. भाजपा सरकार ने इसे बदलते हुए ग्रामीणों को पारदर्शी तरीके से रोजगार देने का काम किया है.
संजय निषाद ने कहा कि सरकार गरीबों को नहीं, गरीबी को खत्म कर रही है और देश को विकास की ओर ले जा रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आरोपों पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें गरीबों को नुकसान पहुंचाती थीं, जबकि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर काम कर रही है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
विकसित भारत जी राम जी के तहत ग्रामीणों को हर साल 125 दिन रोजगार की गारंटी- सुरेश खन्ना
यूपी के गोरखपुर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने मनरेगा की खामियों को दूर करने के लिए संसद में विकसित भारत जी राम जी विधेयक पास कराया है.
सुरेश खन्ना ने कहा कि इस कानून का उद्देश्य हर गरीब को रोजगार और उसकी गरिमा का सम्मान देना है. इसके तहत गरीब, जनजाति और पिछड़े वर्ग को रोजगार मिलेगा. यह कानून विकसित भारत 2047 के राष्ट्रीय विजन और महात्मा गांधी की सोच के अनुरूप ग्रामीण विकास का नया ढांचा तैयार करता है.
इस योजना में रोजगार की अवधि बढ़ाई गई है और मजदूरी का भुगतान जल्दी किया जाएगा. हर ग्रामीण परिवार को अब हर साल 125 दिन का रोजगार गारंटी के साथ मिलेगा, जिससे ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उनका जीवन स्तर सुधरेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
संभल में तालाब की जमीन पर बने 40 मकान मिले अवैध, सरायतरीन में पैमाइश के दौरान पुलिस तैनात
यूपी के संभल जिले के थाना हयातनगर क्षेत्र के सरायतरीन, वाजिदपुर सराय में तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया. शिकायत के बाद गुरुवार को नायब तहसीलदार दीपक कुमार जुरैल के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश की. इस दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा और टीम ने फीता डालकर नापजोख की, जो करीब दो घंटे तक चली.
पैमाइश में पता चला कि गाटा संख्या 332 में दर्ज तालाब की जमीन के पांच बीघा हिस्से पर करीब 40 मकान बने हुए हैं. प्रारंभिक जांच में ये मकान 25 से 30 वर्ष पुराने प्रतीत हो रहे हैं. तहसीलदार ने बताया कि मकान मालिकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की गहनता से जांच की जाएगी और उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोग पैमाइश के दौरान मौके पर मौजूद रहे, लेकिन कोई विरोध नहीं हुआ. प्रशासन ने बताया कि तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है और नियमों के तहत आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
ठाणे में सड़क हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल, 11 गाड़ियां क्षतिग्रस्त
ठाणे: (9 जनवरी) अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह महाराष्ट्र के ठाणे में घोड़बंदर रोड पर हुए एक हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 11 गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन ताडवी ने बताया कि इस हादसे के कारण तेल फैल गया और व्यस्त सड़क पर दो घंटे से ज़्यादा समय तक ट्रैफिक जाम रहा.
उन्होंने बताया कि 35 से 40 टन सीमेंट से लदा एक कंटेनर ट्रक गाइमुख घाट से ठाणे शहर की ओर नीचे उतर रहा था, तभी ड्राइवर ने स्टीयरिंग व्हील से कंट्रोल खो दिया। गाड़ी डिवाइडर पार कर गई और बोरिवली की ओर विपरीत दिशा से आ रही 11 गाड़ियों से टकरा गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
'भ्रष्ट जनता पार्टी': राहुल ने अलग-अलग राज्यों में BJP की डबल इंजन सरकारों पर निशाना साधा
नई दिल्ली: (9 जनवरी) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को BJP को 'भ्रष्ट जनता पार्टी' कहा और दावा किया कि अलग-अलग राज्यों में उसकी डबल इंजन सरकारों ने भ्रष्टाचार, सत्ता के दुरुपयोग और घमंड के जहर से लोगों की ज़िंदगी बर्बाद कर दी है.
गांधी ने BJP पर हमला करने के लिए उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की हत्या, उत्तर प्रदेश में उन्नाव रेप केस, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों जैसी घटनाओं का जिक्र किया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने हिंदी में एक पोस्ट में कहा, "पूरे देश में, 'भ्रष्ट' जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और घमंड का जहर BJP की राजनीति में ऊपर से नीचे तक फैल गया है." (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, कश्मीर में माइनस 5.1 डिग्री पहुंचा तापमान
दिल्ली NCR के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई है. इससे हवा बेहद ठंडी हो गई है और तापमान नीचे चला गया है. वहीं, बीती रात जम्मू और कश्मीर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई. शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
फिलीपींस के लैंडफिल में कचरे का ढेर गिरा, 38 लोग दबे और फंस गए, 1 की मौत
मनीला: (9 जनवरी) (AP) अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि फिलीपींस के एक लैंडफिल में कचरे और मलबे के ढेर के गिरने से निचले भवनों में काम करने वाले मज़दूर दब गए या फंस गए, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, एक दर्जन लोग घायल हो गए और 38 अन्य लापता हैं.
अधिकारियों और पुलिस ने बताया कि दर्जनों बचाव दल ने रात भर में 13 लोगों को ज़िंदा निकाला और गुरुवार दोपहर सेबू शहर के बिनालिव गांव में कचरे, मिट्टी और मलबे का पहाड़ गिरने के बाद अभी भी फंसे लापता लोगों की तलाश कर रहे थे. प्रभावित लोगों में लैंडफिल के मज़दूर भी शामिल थे, लेकिन यह साफ़ नहीं है कि इसमें आस-पास के निवासी या अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं. (पीटीआई)
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारत-अमेरिका ट्रेड डील इसलिए नहीं हुई क्योंकि मोदी ने ट्रंप को फोन नहीं किया: लटनिक
न्यूयॉर्क: (9 जनवरी) अमेरिकी कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटनिक ने कहा है कि भारत के साथ ट्रेड डील इसलिए नहीं हुई क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन नहीं किया. गुरुवार को 'ऑल-इन पॉडकास्ट' को दिए एक इंटरव्यू में, लटनिक ने विस्तार से बताया कि भारत-अमेरिका ट्रेड डील अब तक क्यों नहीं हुई है.
"मैं आपको भारत के बारे में एक कहानी बताता हूं. मैंने UK के साथ पहली डील की, और हमने UK से कहा कि उन्हें इसे अब से दो शुक्रवार के भीतर पूरा करना होगा. कि ट्रेन दो शुक्रवार तक स्टेशन से निकल जाएगी, क्योंकि मेरे पास और भी कई देश हैं जो काम कर रहे हैं, और आप जानते हैं, अगर कोई और पहले आता है, तो वह पहले होगा. राष्ट्रपति ट्रंप सीढ़ी की तरह डील करते हैं," लटनिक ने कहा.
"पहली सीढ़ी पर सबसे अच्छी डील मिलती है. पहले आदमी के बाद आपको सबसे अच्छी डील नहीं मिल सकती," उन्होंने कहा. लटनिक ने कहा कि ट्रंप इस तरह से काम करते हैं "क्योंकि इस तरह से यह आपको बातचीत की मेज पर आने के लिए प्रेरित करता है". (पीटीआई)
-
Posted By: Kisan India
महाराष्ट्र में 15 जनवरी को छुट्टी का ऐलान, इन इलाकों में बैंक और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में 15 जनवरी 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, जिन 29 महानगरपालिकाओं में इस दिन नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है, वहां सरकारी, अर्ध-सरकारी दफ्तर, बैंक और केंद्र सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे. यह छुट्टी इसलिए दी गई है ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुचारु रूप से कराई जा सके. आयोग ने बताया कि ईवीएम समेत सभी चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसा, पूर्व मंत्री बाला बच्चन की बेटी समेत 3 की मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर के रालामंडल इलाके में शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार बायपास पर एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि सभी दोस्त जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे, तभी यह दर्दनाक हादसा हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
-
Posted By: Kisan India
गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन, 8 टीएमसी सांसद हिरासत में
दिल्ली में गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे तृणमूल कांग्रेस के 8 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. सभी सांसदों को संसद मार्ग थाने ले जाया गया है. यह प्रदर्शन कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के विरोध में किया जा रहा था. 8 जनवरी 2026 को कोलकाता में I-PAC के दफ्तर पर ईडी की छापेमारी हुई थी, जिसके दौरान ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गई थीं. उसी कार्रवाई के विरोध में शुरू हुआ आंदोलन अब दिल्ली तक पहुंच गया है, जिसके चलते राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को झटका, कोर्ट ने आरोप तय किए
जमीन के बदले नौकरी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए बड़ी कानूनी मुश्किल खड़ी हो गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव समेत कुल 41 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं. सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. कोर्ट के इस आदेश के बाद मामले की सुनवाई अब अगले चरण में जाएगी, जिससे आरोपियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं.
-
Posted By: Kisan India
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मादा बाघ शावक की मौत, वन विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक चिंताजनक खबर सामने आई है. यहां ताला फॉरेस्ट रेंज के काठली बीट इलाके में एक मादा बाघ शावक का शव मिला है. वन विभाग के अनुसार शावक की उम्र करीब सात से आठ महीने बताई जा रही है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि शावक की मौत किसी दूसरे जंगली जानवर से संघर्ष के कारण हुई हो सकती है. गश्ती दल ने नियमित पेट्रोलिंग के दौरान शव देखा, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत जानकारी दी गई. वन विभाग ने मौके पर सभी जरूरी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी कीं और क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है. फिलहाल रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर पेट्रोलिंग और सतर्कता और तेज कर दी गई है.
-
Posted By: Kisan India
देश के जलाशयों में पानी घटा, दक्षिण भारत में बढ़ी चिंता
केंद्रीय जल आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक देश के प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. फिलहाल 166 बड़े जलाशयों में कुल भंडारण क्षमता का करीब 75 प्रतिशत पानी ही बचा है. भले ही यह स्तर पिछले साल और दीर्घकालिक औसत से बेहतर है, लेकिन दक्षिण भारत में हालात चिंता बढ़ाने वाले हैं. कमजोर उत्तर-पूर्वी मानसून और कम बारिश के चलते कई दक्षिणी राज्यों के जलाशयों में पिछले साल की तुलना में कम पानी दर्ज किया गया है, जिससे आने वाले महीनों में जल प्रबंधन पर दबाव बढ़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
फरवरी में गुजरात बनेगा कैस्टर उद्योग का ग्लोबल हब, गांधीनगर में होगा बड़ा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन
दुनिया भर के कैस्टर ऑयल कारोबार की नजर फरवरी में गुजरात पर रहने वाली है. सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) 27 और 28 फरवरी को गांधीनगर में दो दिवसीय ग्लोबल कैस्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रहा है. इस सम्मेलन में भारत समेत कई देशों के उद्योगपति, निर्यातक, नीति विशेषज्ञ और किसान प्रतिनिधि शामिल होंगे. उत्पादन, निर्यात, बाजार के उतार-चढ़ाव और नई तकनीक जैसे अहम मुद्दों पर मंथन होगा. खास बात यह है कि दुनिया के कैस्टर ऑयल बाजार में भारत की मजबूत स्थिति को देखते हुए यह सम्मेलन भविष्य की रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है.
-
Posted By: Kisan India
नई गन्ना किस्म ‘बिस्मिल’ को मिली बड़ी मंजूरी, अब चार और राज्यों में होगी खेती
गन्ना किसानों के लिए राहत भरी खबर है. उत्तर प्रदेश में तैयार की गई नई गन्ना किस्म ‘बिस्मिल’ को अब हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान में भी उगाने की मंजूरी मिल गई है. यह किस्म लाल सड़न जैसी खतरनाक बीमारी के प्रति काफी हद तक सुरक्षित मानी जा रही है और इससे अच्छी पैदावार मिलने की उम्मीद है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक ‘बिस्मिल’ से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और चीनी उत्पादन में भी सुधार होगा. अब आने वाले मौसम में इन राज्यों के किसान इस नई किस्म को अपनाकर बेहतर परिणाम पा सकेंगे.
-
Posted By: Kisan India
चंडीगढ़ में 14 जनवरी तक यलो अलर्ट; कोहरा बढ़ने की आशंका
चंडीगढ़ में ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरा दिया है. मौसम विभाग ने 8 जनवरी को ऑरेंज अलर्ट जारी करने के बाद अब 9 से 14 जनवरी तक यलो अलर्ट लागू किया है. दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवाओं की वजह से ठंड का असर बना हुआ है. आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय कोहरे का प्रकोप बढ़ सकता है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में घने कोहरे का अलर्ट, दून समेत 6 जिलों में सुबह-शाम बढ़ेगी परेशानी
उत्तराखंड में इन दिनों सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है. मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर के साथ नैनीताल, चंपावत और पौड़ी में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर सुबह और रात के समय कोहरा ज्यादा रहेगा, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम हो सकती है. हालांकि पहाड़ी इलाकों में दिन के वक्त धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 14 जनवरी तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी पुलिस भर्ती: होमगार्ड अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, आयु सीमा में 3 साल की छूट
यूपी पुलिस भर्ती 2025 में होमगार्ड अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. आरक्षी नागरिक पुलिस और समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती में अब महिला और पुरुष होमगार्ड उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट मिलेगी. इस फैसले के बाद अधिकतम आयु सीमा 25 साल से बढ़कर 28 साल हो गई है. भर्ती बोर्ड ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी जारी कर दी है, जिससे बड़ी संख्या में होमगार्ड स्वयंसेवकों को भर्ती में शामिल होने का मौका मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को जान से मारने की धमकी, सुरक्षा कड़ी
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है. धमकी के बाद राजभवन की सुरक्षा तुरंत बढ़ा दी गई है और पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. मामले की जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी दे दी गई है. राज्य पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर राज्यपाल की सुरक्षा में जुटी हैं, जबकि धमकी भेजने वाले की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
-
Posted By: Kisan India
इंडोनेशिया के कड़े कानूनों में फंसा भारतीय मूंगफली सेक्टर
इंडोनेशिया ने भारत से मूंगफली के आयात पर लगी रोक भले ही हटा दी हो, लेकिन भारतीय निर्यातक अब भी इस बाजार में दोबारा कदम रखने से हिचक रहे हैं. सख्त गुणवत्ता जांच, अफ्लाटॉक्सिन से जुड़े कड़े मानक और सीमित निर्यातकों को ही अनुमति मिलने जैसे नियमों ने व्यापार को जोखिम भरा बना दिया है. निर्यातकों का कहना है कि नए नियमों के चलते मामूली चूक पर भी खेप फंसने या प्रतिबंध लगने का डर बना हुआ है, इसलिए अनुमति मिलने के बावजूद इंडोनेशिया के लिए मूंगफली की सप्लाई फिलहाल बहुत सीमित बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में कड़ाके की ठंड जारी, कई जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में ठंड का असर लगातार बना हुआ है और पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा, जबकि ताबो में पारा माइनस 8.9 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक 9 से 12 जनवरी के बीच ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में अलग-अलग जगहों पर घना कोहरा छा सकता है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बताया है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में आज भी ठंड का असर, शीत दिवस की चेतावनी और कोहरे से परेशानी
उत्तर प्रदेश में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आज भी राज्य के कई हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति रह सकती है, यानी दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता काफी कम रहने की आशंका है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. हालांकि, दोपहर के समय हल्की धूप निकलने से कुछ देर के लिए ठंड से राहत मिल सकती है. वहीं गाजियाबाद और नोएडा में हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है और AQI करीब 300 के आसपास दर्ज किया गया है, जिससे ठंड के साथ प्रदूषण भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
कमजोर रुपया बना काजू उद्योग की मुसीबत, लागत बढ़ी और मुनाफा घटा
भारतीय काजू उद्योग इन दिनों भारी दबाव में है. डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी ने जहां निर्यातकों को थोड़ी राहत दी है, वहीं काजू प्रोसेसिंग से जुड़े कारोबारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कच्चे काजू के आयात पर खर्च तेजी से बढ़ गया है, लेकिन घरेलू बाजार में काजू के दाम लगभग जस के तस बने हुए हैं. इस असंतुलन के चलते कई प्रोसेसर घाटे में काम करने को मजबूर हैं और नकदी बनाए रखने के लिए लागत से कम कीमत पर भी काजू बेच रहे हैं. उद्योग को अब उम्मीद है कि आने वाले शादी-विवाह के सीजन से मांग बढ़ेगी और हालात में कुछ सुधार देखने को मिलेगा.
-
Posted By: Kisan India
शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से की अहम बैठक
बजट से पहले केंद्र सरकार कृषि क्षेत्र को और मजबूत बनाने की तैयारी में जुटी है. इसी कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में एफएओ, वर्ल्ड बैंक, आईएफएडी, एडीबी और जाईका जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में किसानों की आय बढ़ाने, डिजिटल खेती, जल संरक्षण और टिकाऊ कृषि पर चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के हित में आधुनिक तकनीक और वैश्विक अनुभवों को अपनाकर खेती को ज्यादा लाभकारी और सुरक्षित बनाना चाहती है.
-
Posted By: Kisan India
132 दिन की भूख हड़ताल के बाद फिर आंदोलन के मूड में डल्लेवाल, फरवरी से देशव्यापी यात्रा का ऐलान
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने एक बार फिर किसान आंदोलन तेज करने का एलान किया है. 132 दिन तक भूख हड़ताल करने के बाद उन्होंने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. डल्लेवाल ने प्रस्तावित सीड बिल, एमएसपी की कानूनी गारंटी, कर्जमाफी और खेती को WTO से बाहर रखने की मांग को लेकर फरवरी से देशभर में किसान यात्रा निकालने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि यह यात्रा मार्च तक चलेगी और 19 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में बड़ी किसान रैली के साथ समाप्त होगी. किसान संगठनों का कहना है कि अगर सरकार ने बातचीत का रास्ता नहीं खोला, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु में बारिश का अलर्ट, 12 जिलों में येलो चेतावनी जारी
तमिलनाडु में मौसम एक बार फिर बिगड़ने के आसार हैं. चेन्नई के पास दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब और मजबूत होता जा रहा है और करीब 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 15 घंटों के दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार रामनाथपुरम, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, कुड्डालोर और कराईकल जिलों में गुरुवार और शुक्रवार को येलो अलर्ट रहेगा. इसके अलावा तिरुवल्लुर, चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुवन्नामलाई, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर, तंजावुर और पुडुचेरी जिलों में 10 और 11 जनवरी को भी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा, येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में ठंड और कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. गुरुवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन के सबसे कम तापमानों में शामिल है. दिन का अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा, जिससे पूरे दिन सर्दी का असर महसूस किया गया. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि न्यूनतम तापमान करीब 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
-
Posted By: Kisan India
उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, कई राज्यों में शीत दिवस की चेतावनी
उत्तर भारत में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है, यानी दिन के समय भी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. तापमान सामान्य से नीचे रहने के कारण लोगों को पूरे दिन सर्दी महसूस हो सकती है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में शीतलहर चलने की आशंका जताई गई है.