Agriculture News in Hindi Live Updates : दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: 19 नवंबर को जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त, CM पुष्कर सिंह धामी ने ISBT देहरादून का औचक निरीक्षण किया
Agriculture News in Hindi: तेलंगाना सरकार ने सोमवार को जल्द ही केवल ग्राम पंचायतों के चुनाव कराने का फैसला किया और ग्रामीण स्थानीय निकायों के अन्य पदों के लिए चुनाव स्थगित कर दिए हैं. वहीं, केंद्र ने महाराष्ट्र में तेंदुओं की नसबंदी योजना को मंजूरी दे दी है. तेंदुओं के देखे जाने और इंसानों पर हमलों को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEFCC) ने महाराष्ट्र सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरीद दी है जिसमें राज्य में तेंदुओं के जन्म नियंत्रण की बात कही गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कपास किसानों को लेकर के.टी. रामा राव ने उठाई आवाज, कही ये बात
BRS के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर राज्य में चल रही गंभीर कपास खरीद संकट के लिए लापरवाही और उदासीनता का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लाखों कपास किसान जो पूरे साल मेहनत करते हैं, अब अपनी उपज बेचने में असमर्थ हैं, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार गहरी नींद में हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
19 नवंबर को जारी होगी पीएम किसान की 21वीं किस्त
प्रधानमंत्री किसान किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 21वीं किस्त का इंतजार आखिरकार कल खत्म होने वाला है. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक कार्यक्रम में पात्र किसानों को 2,000 रुपये की अगली किस्त जारी करेंगे. पीएम किसान पोर्टल के अनुसार, प्रधानमंत्री 19 नवंबर, 2025 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में पीएम-किसान योजना की 21वीं किस्त जारी करेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
CM पुष्कर सिंह धामी ने ISBT देहरादून का औचक निरीक्षण किया, गंदगी देखकर कड़ी नाराजगी जताई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ISBT देहरादून का औचक निरीक्षण किया. गंदगी देखकर उन्होंने अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई और स्वच्छता का संदेश देने के लिए खुद झाड़ू भी उठाई. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. बस यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सीसीटीवी और निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय और अन्य यात्री सुविधाओं को सुचारू बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने हेल्प डेस्क और फीडबैक प्रणाली को भी बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इमरान मसूद के बयान पर भाजपा नेता मोहसिन रजा का पलटवार, कही ये बात
कांग्रेस नेता इमरान मसूद के बयान पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा कि ये भटके हुए लोग हैं जो ऐसे कृत्य कर रहे हैं जिन्होंने हिन्दुस्तान में आतंकी संगठन तक बनाए हैं उन्हें भटकाने में सबसे बड़ी भूमिका कांग्रेस की ही है. कांग्रेस भी भटकी हुई है. मैं कांग्रेस लोगों से पूछना चाहता हूं कि स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया किसने बनवाई थी? ये कांग्रेस के दौर में बनी थी.
#WATCH लखनऊ: कांग्रेस नेता इमरान मसूद के बयान पर भाजपा नेता मोहसिन रजा ने कहा, "ये भटके हुए लोग हैं जो ऐसे कृत्य कर रहे हैं जिन्होंने हिन्दुस्तान में आतंकी संगठन तक बनाए हैं उन्हें भटकाने में सबसे बड़ी भूमिका कांग्रेस की ही है। कांग्रेस भी भटकी हुई है। मैं कांग्रेस लोगों से पूछना… pic.twitter.com/cAuKV1Bk9R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
झारखंड सरकार का बड़ा ऐलान, धान किसानों को MSP के साथ मिलेगा प्रति क्विंटल 100 रुपये का बोनस
झारखंड में किसानों को अब धान पर केंद्र सरकार की MSP के साथ-साथ 2025-26 वित्तीय वर्ष में प्रति क्विंटल 100 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी मिलेगा. यह जानकारी राज्य के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री इरफान अंसारी ने दी. इससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
जयपुर पुलिस ने मोटरसाइकिलों पर अवैध उच्च-ध्वनि वाले साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई
जयपुर पुलिस ने मोटरसाइकिलों पर अवैध उच्च-ध्वनि वाले साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की. डीसीपी दक्षिण जयपुर राजश्री राज ने कहा कि आज करीब 140 मॉडिफाइड साइलेंसर को ध्वस्त किया है. बिना नंबर प्लेट के वाहनों और काले शीशे वाले वाहनों पर भी हम नजर रखे हुए हैं. जयपुर पुलिस सतर्क है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
#WATCH जयपुर (राजस्थान): जयपुर पुलिस ने मोटरसाइकिलों पर अवैध उच्च-ध्वनि वाले साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की।
डीसीपी दक्षिण जयपुर राजश्री राज ने कहा, "आज करीब 140 मॉडिफाइड साइलेंसर को ध्वस्त किया है। बिना नंबर प्लेट के वाहनों और काले शीशे वाले वाहनों पर भी हम नजर रखे हुए हैं।… pic.twitter.com/Tgv8i0eLKl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 18, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अंडे की कीमत में बढ़ोतरी, 9 रुपये पीस हुई कीमत
विशाखापत्तनम में सर्दियों की शुरुआत के साथ, अंडे एक बार फिर नाश्ते का एक महंगा आइटम बन गए हैं. कीमतें 7-8 रुपये प्रति पीस तक बढ़ गई हैं, जबकि देशी चिकन अंडे की मांग दोगुनी हो गई है, कुछ व्यापारी उन्हें 15-20 रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं. व्यापारियों ने कहा कि मांग में वृद्धि मुख्य रूप से घरेलू खपत और बेकरी के लिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में पराली जलाने के 31 नए मामले आएम सामने, जानें यूपी का हाल
तमाम कोशिशों के बावजूद पंजाब में पराली जलाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. सोमवार को पंजाब में पराली जलाने के 31 नए मामले दर्ज हुए, जिसके बाद इस सीजन में कुल मामलों की संख्या 5,003 हो गई है. ऐसे इस बार पंजाब में एक दिन में पराली जलाने के मामले मध्य प्रदेश के 822 और उत्तर प्रदेश के 384 से भी कम रहे. अब तक मध्य प्रदेश में 8,876 पराली जलाने की घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जो पंजाब से ज्यादा हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और वह पंजाब के आंकड़ों के करीब पहुंच रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल्ली में धमाका होना सरकार की बड़ी नाकामी है- कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा
कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि दिल्ली में धमाका होना सरकार की बड़ी नाकामी है. उनके अनुसार, अगर देश की राजधानी ही सुरक्षित नहीं है, तो यह बेहद शर्मनाक स्थिति है और सरकार, गृह मंत्री तथा प्रधानमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. पार्टी नेता हुसैन दलवई के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी भी गैंगस्टर को, चाहे वह पंजाबी हो, गुजराती हो या कश्मीरी, किसी भी हाल में माफ नहीं किया जाना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीति की शुरुआत ही झूठ से की- भाजपा सांसद संजय जायसवाल
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी राजनीति की शुरुआत ही झूठ से की है. उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर कभी कहते थे कि अगर JDU 25 सीटें भी जीत जाए तो वे राजनीति छोड़ देंगे, और यह भी कहते थे कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने तो वे राजनीति से सन्यास ले लेंगे. जायसवाल के अनुसार, ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी करना भी अजीब है जिसने झूठ के आधार पर अपना राजनीतिक सफर शुरू किया हो. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि झूठ ज्यादा दिन नहीं टिकता और सच्चाई के साथ काम करने पर ही आगे बढ़ा जा सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
यदि कोई शख्स नेतागिरी दिखाने के लिए देशद्रोहियों का समर्थन कर रहा है तो वह सबसे बड़ा पाप है- रवि किशन
भाजपा सांसद रवि किशन ने दिल्ली आतंकवादी विस्फोट की घटना पर कहा, "... यदि कोई शख्स अपनी नेतागिरी दिखाने के लिए देशद्रोहियों का समर्थन कर रहा है तो वह सबसे बड़ा पाप कर रहा है. आतंकवादियों की कोई जात नहीं होती है... उसे कड़ी से कड़ी फांसी की सजा मिलनी चाहिए... जिसने देश और समाज में भय पैदा करने की कोशिश की है, उसके लिए कोई माफी नहीं होती है. ऐसे लोगों को माफ नहीं करना चाहिए."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार ने जाति से बाहर आकर दिखाया है कि बिहार आखिर क्या है- रवि शंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार की जनता का अभिनंदन. यह ऐतिहासिक जीत है. जो लोग कहते थे कि बिहार जातियों में बंटा हुआ है, उस बिहार ने जाति से बाहर आकर दिखाया है कि बिहार आखिर क्या है. यह विकास की जीत है. बिहार के लोगों को नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता के लिए कुत्तों की जनगणना आवश्यक: रिपोर्ट
नई दिल्ली: (18 नवंबर) एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की ठोस संख्या के बिना, नगर निगम अधिकारी आश्रयों या नसबंदी की योजना नहीं बना सकते हैं - इसलिए पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम की सफलता के लिए जनगणना आवश्यक है. यह कार्यक्रम पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम, 2023 द्वारा संचालित है, जो दिशानिर्देशों का एक समूह है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार आवारा कुत्तों की आबादी का प्रबंधन करने और नसबंदी एवं टीकाकरण द्वारा मनुष्यों के साथ संघर्ष को कम करने का लक्ष्य रखती है.
सरकार के आंकड़ों का हवाला देते हुए, नई दिल्ली स्थित एक गैर-लाभकारी थिंक टैंक, एस्या सेंटर के विशेषज्ञों ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर रेबीज से संबंधित 126 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 2022-2025 के दौरान दिल्ली में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की
नई दिल्ली: (18 नवंबर) पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने उत्तराधिकारी सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की. यह मौजूदा उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पहली औपचारिक बातचीत थी. धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके अचानक इस्तीफे के बाद इस पद के लिए चुनाव हुआ था.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
चालू खरीफ सीजन के लिए चावल के लक्ष्य में संशोधन की अनुमति दें, मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम से किया आग्रह
चेन्नई: (18 नवंबर) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य को चालू खरीफ 2025-2026 सीजन के लिए 16 लाख मीट्रिक टन चावल के लक्ष्य को सीजन के वास्तविक उत्पादन और खरीद स्तर के अनुसार संशोधित करने की अनुमति देने के लिए आवश्यक आदेश जारी करने का आग्रह किया.
हालांकि केंद्रीय टीमों ने 25 अक्टूबर को नमी की मात्रा का आकलन किया था, लेकिन खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग द्वारा नमी की मात्रा को 17 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत करने के आदेश अभी तक जारी नहीं किए गए हैं। स्टालिन ने प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में कहा, "यह तत्काल किया जाना चाहिए."
उन्होंने कहा कि 25 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल के दानों के मौजूदा पैकिंग आकार को बढ़ाकर 50 किलोग्राम करने की अनुमति दी जा सकती है, और नमूने के बैच का आकार 10 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 25 मीट्रिक टन किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ये अनुरोध अत्यावश्यक प्रकृति के हैं और धान किसानों के हित में रखे गए हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने राज्य को नवाचार के लिए एक वैश्विक गंतव्य बनाने हेतु तीन नीतियों का अनावरण किया
बेंगलुरु: (18 नवंबर) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को तीन प्रमुख नीतियों - सूचना प्रौद्योगिकी नीति, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी नीति और स्टार्टअप नीति - का अनावरण किया, जिनका उद्देश्य राज्य को नवाचार और गहन तकनीकी समाधानों के लिए एक वैश्विक गंतव्य बनाना है. उन्होंने कहा कि इससे राज्य की भारत के अग्रणी प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में स्थिति और मजबूत होगी. उन्होंने जोर देकर कहा कि कर्नाटक "न केवल वैश्विक तकनीकी क्रांति में भाग ले रहा है, बल्कि इसका नेतृत्व भी कर रहा है".
मुख्यमंत्री ने यह बात यहाँ कर्नाटक इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी और बीटी विभाग और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) द्वारा आयोजित 28वें बेंगलुरु टेक समिट 2025 के उद्घाटन के दौरान कही.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र प्रदेश सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़
बस्तर, छत्तीसगढ़: IG बस्तर पी. सुंदरराज ने कहा, "आज 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने 6 माओवादियों के शव बरामद किए. उनमें से एक माओवादियों की केंद्रीय समिति का सदस्य माडवी हिडमा शामिल था, जो पूर्व में पीएलजीए बटालियन का कमांडर था और आतंकवाद का चेहरा माना जाता है. आज की मुठभेड़ में उसका शव भी बरामद किया गया. हिडमा की पत्नी और चार अन्य माओवादियों के शव बरामद किए गए. मौके से भारी मात्रा में एके-47 और गोला-बारूद भी बरामद किया गया..."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जल को एक पवित्र और सीमित संसाधन मानें: राष्ट्रपति मुर्मू
नई दिल्ली: (18 नवंबर) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार प्रदान करते हुए निजी और सार्वजनिक निकायों से जल को एक पवित्र और सीमित राष्ट्रीय संसाधन मानने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि दीर्घकालिक जल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रबंधन और सामुदायिक भागीदारी आवश्यक है, साथ ही उन्होंने आगाह किया कि भारत अपने सीमित मीठे पानी के भंडार पर बढ़ते दबाव का सामना कर रहा है. एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा, "हजारों साल पहले, हमारे पूर्वजों ने ऋग्वेद में कहा था, अप्सु अंतः अमृतम् (जल में अमरता है).
-
Posted By: रिजवान नूर खान
अगर महिलाओं को 10,000 रुपये न दिए होते, तो जेडीयू 25 सीटों पर सिमट जाती- प्रशांत किशोर
पटना: (18 नवंबर) जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 60,000 लाभार्थियों को 10,000 रुपये न दिए होते और राज्य भर में स्वरोजगार पहल के तहत 1.5 करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपये देने का वादा न किया होता, तो जेडीयू को केवल 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ता.
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, किशोर ने कहा कि उनकी जन सुराज पार्टी ने ईमानदारी से प्रयास किया, लेकिन चुनावों में कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाई और वह इस हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं. किशोर ने यह भी आरोप लगाया कि 'वोट चोरी' पूरे देश में होती है और उन्होंने राष्ट्रीय विपक्षी दलों से इस मामले पर विचार-विमर्श करने और ज़रूरत पड़ने पर सर्वोच्च न्यायालय जाने का आग्रह किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सोनभद्र खनन हादसे में अब तक 7 शव निकले
सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल घटना स्थल पर पहुंचे और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर घटना है, जो हमारे श्रमिकों से जुड़ी हुई है, और हमारी सरकार मृतक परिवारों के साथ खड़ी है. मंत्री ने इस बात का भी आश्वासन दिया कि घटना की त्रिस्तरीय जांच की जाएगी, और यदि कोई भी लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कुछ INDI गठबंधन के नेता लगातार देश को बदनाम करने और टूलकिट की तरह काम कर रहे हैं- तरुण चुघ
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने SIR पर कहा, "जनता लगातार घुसपैठिया समर्थक दलों को सजा दे रही है. SIR लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी प्रक्रिया है. लेकिन कुछ INDI गठबंधन के नेता लगातार देश की संवैधानिक संस्थाओं को, भारतीयता को, सनातन को बदनाम करने के अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्र का हिस्सा बनकर एक टूलकिट की तरह काम कर रहे हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी की पटियाला कोर्ट में पेशी, कोर्ट में बम की धमकी पर फोर्स तैनात
दिल्ली आतंकी विस्फोट मामला: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई. पटियाला हाउस कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली की जनता की समस्याएं जानने और समाधान के लिए साथ बैठेंगे अफसर
दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "... हम 15 विधानसभाओं के कार्यों का समन्वय करेंगे. नए भवन बनेंगे जहां जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेगी. सभी अधिकारी जनता के बीच बैठेंगे... यहां से सभी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाया जाएगा. मैं अपने सभी अधिकारियों को बधाई देती हूं कि उन्होंने समयानुकूल इस बिल्डिंग को पूरा करवाया."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी की अदालत ने किशोरी से बलात्कार के दोषी को 10 साल कैद की सजा सुनाई, 7 दिन में आया फैसला
संभल (उत्तर प्रदेश): (18 नवंबर) यहाँ की एक अदालत ने जुलाई में 17 वर्षीय लड़की से बलात्कार के दोषी 21 वर्षीय व्यक्ति को 10 साल कैद की सजा सुनाई है. संभल के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (पॉक्सो) अवधेश कुमार सिंह ने सोमवार को मामले की सुनवाई के सात दिनों के भीतर सजा सुनाई. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता आदित्य कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने दोषी सोनू पर 23,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली के दो सीआरपीएफ स्कूलों को बम की धमकी मिली, इसे अफवाह बताया गया
नई दिल्ली: (18 नवंबर) राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीएफ द्वारा संचालित दो स्कूलों को मंगलवार सुबह बम की धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन करके दावा किया कि परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं. सुबह करीब 9 बजे की गई इस कॉल में प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों में बम रखे होने की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा को तुरंत तैनात किया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "कॉल मिलने के बाद, दोनों जगहों पर टीमें भेजी गईं और एहतियात के तौर पर स्कूल की इमारतों को खाली करा दिया गया."
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में बाघ का खौफ बढ़ा, मंत्री के आदेश पर आदमखोर को मारने शूटर तैनात
उत्तराखंड में बाघ के हमलों की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में डर का माहौल बना दिया है. चौबट्टाखाल क्षेत्र में दो महिलाओं पर हमले के बाद हालात और गंभीर हो गए. इसके बाद मंत्री सतपाल महाराज ने जिला प्रशासन और वन विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. मंत्री के आदेश पर वन विभाग ने पिंजरे लगाने के साथ-साथ आदमखोर बाघ को खत्म करने के लिए एक अनुभवी शूटर भी तैनात कर दिया है. प्रभावित परिवारों को जल्द मुआवजा देने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, ताकि मुश्किल समय में उन्हें राहत मिल सके.
-
Posted By: Kisan India
कोयंबटूर दौरे पर पीएम मोदी कल 10 जैविक किसानों को करेंगे सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को कोयंबटूर के दौरे पर पहुंचेंगे, जहां वे दक्षिण भारत प्राकृतिक खेती शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस मौके पर पीएम मोदी देशभर से चुने गए 10 जैविक किसानों को सम्मानित करेंगे और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर अपना संबोधन देंगे. कार्यक्रम में करीब 5 हजार किसान मौजूद रहेंगे. इसी दौरान पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त भी जारी की जाएगी, जिसके तहत 9 करोड़ किसानों के खातों में लगभग 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
-
Posted By: Kisan India
25 नवंबर को बंद रहेगा राम मंदिर, ध्वजारोहण कार्यक्रम के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों को देखते हुए राम मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा. इस दिन केवल आमंत्रित अतिथियों को ही प्रवेश मिलेगा. प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रामपथ पर बैरिकेडिंग, रूट डायवर्जन और वीवीआईपी मूवमेंट के लिए सख्त व्यवस्था लागू की है. श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे कार्यक्रम को घर से लाइव प्रसारण के जरिए देखें, क्योंकि शहर में आवाजाही पर कड़ा नियंत्रण रहेगा.
-
Posted By: Kisan India
अमेरिका के टैरिफ में राहत से भारतीय कृषि निर्यातकों को फायदा, चाय-कॉफी और मसालों के लिए खुला बड़ा मौका
अमेरिका ने चाय, कॉफी, मसाले, फलों और जूस जैसे कई कृषि उत्पादों पर लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ को वापस ले लिया है. 13 नवंबर से लागू हुए इस फैसले से भारतीय निर्यातकों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक, अब भारतीय सामानों को वैश्विक बाजार में बराबरी का मौका मिलेगा. भारत हर साल इन उत्पादों का एक अरब डॉलर से ज्यादा का निर्यात करता है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े लाभ तभी मिलेंगे जब भारत अपनी खेती का उत्पादन बढ़ाए, कोल्ड-चेन मजबूत करे और निर्यात होने वाले उत्पादों में विविधता लाए.
-
Posted By: Kisan India
भारतीयों के लिए ईरान की वीजा-फ्री सुविधा बंद, विदेश मंत्रालय ने दी सतर्क रहने की सलाह
ईरान ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा-फ्री यात्रा सुविधा तुरंत प्रभाव से रोक दी है. अब 22 नवंबर से ईरान जाने या उसके रास्ते ट्रांजिट करने के लिए भी वीज़ा लेना अनिवार्य होगा. विदेश मंत्रालय का कहना है कि कई भारतीयों को फर्जी नौकरी और आगे दूसरे देशों में भेजने के नाम पर ईरान ले जाया जा रहा था, जहां कुछ मामलों में लोगों का अपहरण कर फिरौती मांगी गई. मंत्रालय ने सभी भारतीय नागरिकों को चेतावनी दी है कि वे ऐसे किसी एजेंट के झांसे में न आएं और यात्रा से पहले जांच-पड़ताल अवश्य करें.
-
Posted By: Kisan India
धौलपुर में खाद की भारी किल्लत, किसानों का फूटा गुस्सा; राजाखेड़ा बाइपास जाम
राजस्थान के धौलपुर जिले में खाद की कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रबी सीजन की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन यूरिया, डीएपी और अमोनियम जैसे जरूरी उर्वरक आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहे. सोमवार को नाराज किसानों ने राजाखेड़ा बाइपास पर जाम लगा दिया और दुकानों पर सुबह से लगी लंबी कतारों ने स्थिति को और तनावपूर्ण बना दिया. मौके पर पहुंचकर एसडीएम और पुलिस ने किसानों से बात की और उर्वरक वितरण को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए. किसान मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि फसल की बढ़वार पर संकट न आए.
-
Posted By: Kisan India
भीलवाड़ा में अवैध कटाई का बड़ा खुलासा, 200 बीघा जंगल उजड़ा
भीलवाड़ा के शाहपुरा और आसिंद रेंज में अवैध वनों की कटाई का बड़ा मामला सामने आया है. करीब 200 बीघा जंगल को पूरी तरह साफ कर दिया गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. ग्रामीणों का आरोप है कि कोयला माफिया कई दिनों तक बेखौफ पेड़ काटते रहे और लगभग 500 क्विंटल लकड़ी चोरी कर ले गए. मामले में संदेह वनकर्मियों की भूमिका पर भी गहराया है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेंज अधिकारी सहित कई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और ACB जांच की मांग की गई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में ठंड का कहर तेज, कई जिलों में पारा 5°C से नीचे
राजस्थान में ठंड अब तेज़ी से बढ़ने लगी है. उत्तर भारत से चल रही बर्फीली हवाओं के असर से कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. सीकर, झुंझुनूं, टोंक और कोटा में शीतलहर का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए पांच जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले दिनों में भी मौसम शुष्क रहेगा और ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
-
Posted By: Kisan India
अमृतसर में विजिबिलिटी 800 मीटर, फरीदकोट 5°C के साथ सबसे ठंडा जिला
पंजाब में ठंड ने रफ्तार पकड़ ली है. सुबह के समय कई जिलों में कोहरा छा गया, जिससे अमृतसर में दृश्यता घटकर केवल 800 मीटर रह गई. लुधियाना और पटियाला में भी विजिबिलिटी क्रमशः 1000 और 1500 मीटर दर्ज की गई. वहीं फरीदकोट सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली धमाके की जांच फरीदाबाद तक पहुंची, अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 25 ठिकानों पर ED का छापा
दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में जांच तेज हो गई है. मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े ट्रस्ट व व्यक्तियों के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की. एजेंसी की टीम ऑफिस और संबंधित स्थानों से दस्तावेज़ व इलेक्ट्रॉनिक डेटा खंगाल रही है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यूनिवर्सिटी के चेयरमैन को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था. जांच एजेंसियों को कई अनियमितताओं और मॉड्यूल कनेक्शन के सुराग मिले हैं, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली ब्लास्ट में बड़ा खुलासा: नेपाल और कानपुर से खरीदे गए 17 सिम
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. जांच एजेंसियों को पता चला है कि हमले में जिन फोन और सिम कार्ड का इस्तेमाल हुआ, वे यूपी के कानपुर और नेपाल से खरीदे गए थे. कुल 17 सिम लिए गए, जिनमें से छह सिम कानपुर के बेकनगंज निवासी के नाम पर मिले. बताया जा रहा है कि फिदायीन हमलावर डॉ. उमर धमाके से एक घंटे पहले तक अपने साथियों से लगातार संपर्क में था.
-
Posted By: Kisan India
सरसों की फसल पर बढ़ा माहू का खतरा, किसानों को दी गई सतर्क रहने की सलाह
सरसों की फसल वाले किसानों के लिए चिंता बढ़ गई है. खेतों में माहू (एफिड) कीट का प्रकोप तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे पैदावार पर 25 से 30 फीसदी तक असर पड़ सकता है. दिसंबर के आखिर से मार्च तक इस कीट का हमला अधिक रहता है, खासकर जब तापमान बढ़ने लगता है. यह कीट पत्तियों और तनों का रस चूसकर पौधों को कमजोर कर देता है. कृषि विशेषज्ञों ने किसानों से अपील की है कि वे नियमित रूप से खेत की निगरानी करें और शुरुआती लक्षण दिखते ही नियंत्रण उपाय अपनाएं, ताकि बड़े नुकसान से बचा जा सके.
-
Posted By: Kisan India
देश में चीनी उत्पादन में बड़ी बढ़ोतरी—पिछले साल से 48% ज्यादा शुगर तैयार
भारत में इस साल चीनी उत्पादन ने तेज रफ्तार पकड़ ली है. 1 अक्टूबर से शुरू हुए नए सीजन में 15 नवंबर तक 10.50 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है, जो पिछले साल की तुलना में 48% ज्यादा है. देशभर में इस बार ज्यादा संख्या में मिलों ने जल्दी क्रशिंग शुरू कर दी है, जिससे रिकवरी रेट भी बढ़ा है. हालांकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में गन्ने के दाम को लेकर किसानों के आंदोलन के कारण कुछ जगहों पर क्रशिंग की रफ्तार धीमी पड़ी है. अनुमान है कि 2025-26 सीजन में कुल 350 लाख टन चीनी तैयार हो सकती है.
-
Posted By: Kisan India
रबी सीजन की बुवाई में जबरदस्त तेजी, पिछले साल से 10 फीसदी ज्यादा बोया गया रकबा
देश में रबी सीजन की बुवाई इस साल उम्मीद से कहीं ज्यादा तेजी पकड़ रही है. कृषि मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल रकबा पिछले साल की तुलना में 10% बढ़ गया है. खासतौर पर गेहूं की बुवाई में बड़ी उछाल दिख रही है, जिसमें पिछले साल के मुकाबले 17% ज्यादा क्षेत्र में बोआई हो चुकी है. शुरुआती ठंड और समय रहते खेत खाली होने की वजह से किसान इस बार तेजी से रबी की तैयारी कर रहे हैं. सरकार को भी उम्मीद है कि इस रफ्तार से उत्पादन लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
तमिलनाडु में सांबा फसल बीमा की अंतिम तारीख बढ़ी, किसानों को 30 नवंबर तक मौका
तमिलनाडु सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए सांबा फसल बीमा की अंतिम तारीख 15 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर कर दी है. कृषि मंत्री एम.आर.के. पन्नीरसेल्वम ने बताया कि पूर्वोत्तर मानसून की बारिश से कई जिलों में जुताई और रोपाई का काम देरी से चल रहा था, इसलिए समय सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया. अब 27 जिलों के किसान सामान्य सेवा केंद्र, प्राथमिक सहकारी समितियों और बैंकों के माध्यम से आसानी से बीमा करा सकेंगे. अभी तक 6.27 लाख किसानों ने 15 लाख एकड़ सांबा धान का बीमा कराया है.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में सूखी ठंड जारी, धूप के बावजूद सुबह-शाम बढ़ी सर्दी
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम शुष्क है और दिन में धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम की ठंड लगातार बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है. वहीं लाहौल-स्पीति में मूलिंग गांव के पास भूस्खलन के चलते लेह–मनाली हाईवे बंद कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों से अनावश्यक यात्रा न करने और आधिकारिक अपडेट का पालन करने की अपील की है.
-
Posted By: Kisan India
मध्य प्रदेश में ठंड का प्रकोप तेज, 23 जिलों में शीतलहर अलर्ट जारी
उत्तर भारत के पहाड़ों में हुई ताजा बर्फबारी का असर अब मध्य प्रदेश में साफ दिख रहा है. भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान है. उत्तर से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में ठंड तेजी से बढ़ी है. मौसम विभाग ने 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों में पारा और नीचे जाने की संभावना जताई है.
-
Posted By: Kisan India
राजस्थान में बढ़ी ठंड की दस्तक, कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से नीचे
राजस्थान में सर्दी अब तेज़ी से अपना असर दिखाने लगी है. सोमवार की सुबह फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान गिरकर सिर्फ 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. कई जिलों सीकर, नागौर, लूणकरनसर और दौसा में भी पारा 6 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड हुआ. वहीं अलवर, चूरू, जालोर और करौली में भी ठंड बढ़ने लगी है. दिन के तापमान में खास बदलाव नहीं है, लेकिन रातें तेजी से सर्द होती जा रही हैं. बाड़मेर में दिन का तापमान 31.6 डिग्री रहा, जबकि बाकी जिलों में पारा 26–31 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.
-
Posted By: Kisan India
नवंबर में ही बिहार कांप रहा ठंड से, कई जिलों में शीतलहर अलर्ट
बिहार में इस साल ठंड ने सामान्य से काफी पहले दस्तक दे दी है. नवंबर के बीच में ही सुबह–शाम की ठिठुरन जनवरी जैसा एहसास करा रही है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सीमांचल और उत्तर–पूर्व बिहार में तापमान सामान्य से 3–5 डिग्री नीचे रिकॉर्ड हो रहा है, जबकि दक्षिण बिहार के कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा और बक्सर में रात का तापमान एक अंक तक पहुंच गया है. कैमूर के अधौरा में 7.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो इस समय पूरे राज्य में सबसे कम तापमान है.
-
Posted By: Kisan India
दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश से हालात खराब, चेन्नई में स्कूल बंद
दक्षिण भारत भारी बारिश की मार झेल रहा है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में शनिवार रात से लगातार हो रही बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है. खासतौर पर चेन्नई और आसपास के जिलों में हालात ज्यादा बिगड़े हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन ने आज सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. मौसम विभाग ने 18 नवंबर को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में बढ़ेगी ठंड, रात का तापमान चढ़ेगा थोड़ा ऊपर; हल्के कोहरे के आसार
दिल्ली-एनसीआर में इस समय मौसम लगातार बदल रहा है. दिन में कभी धूप तो कभी बादल दिख रहे हैं, लेकिन सुबह-शाम ठंडी हवाओं के कारण सर्दी तेज महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 18 से 23 नवंबर के बीच रात का तापमान जो अभी 9 डिग्री सेल्सियस है, वह थोड़ा बढ़कर 11-12 डिग्री तक जा सकता है. वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 24-26 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. हल्का कोहरा भी कई इलाकों में दिख सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ दिनों की राहत के बाद तापमान फिर नीचे आएगा और दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर चल सकती है.