Agriculture News Today Live Updates : केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी बढ़ा (MSP Hike) दी है. देश के कई हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon Rain) समय से करीब हफ्ते भर पहले केरल पहुंच चुका है और लगभग सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है. इसके चलते देशभर में तेज बारिश देखी जा रही है. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
धर्मशाला के पास मनुनी नदी में बाढ़ से कई लोग बहे, 7 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख समेत कई राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त का पैसा खाते में पहुंचने का किसानों को इंतजार है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कान्हा नेशनल पार्क 1 जुलाई से तीन माह के लिए पर्यटकों के लिए बंद
मध्य प्रदेश के मंडला जिले का कान्हा नेशनल पार्क 1 जुलाई से तीन माह के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाएगा. पार्क हर साल 1 अक्टूबर से 30 जून तक खुला रहता है. बारिश के मौसम में वन्य जीवों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए इसे बंद कर दिया जाता है. यह पार्क बाघ, तेंदुआ, बारहसिंगा, भालू, सांभर, चीतल, बाइसन और पक्षियों की विविध प्रजातियों के लिए प्रसिद्ध है, जिससे देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. इस पर्यटन सीजन में करीब 2 लाख 55 हजार लाख से अधिक पर्यटक कान्हा घूमने पहुंचे, जो पिछले वर्ष की तुलना में अधिक है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
झांसी में लड़की से छेड़छाड़ के मामले में व्यक्ति को 3 साल की सजा
यूपी में झांसी की एक अदालत ने शनिवार को एक व्यक्ति को नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई. विशेष लोक अभियोजक विजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि एडीजे (पॉक्सो) मोहम्मद नेयाज अहमद अंसारी ने शनिवार को आरोपी अमित घोष को दोषी करार देते हुए उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. अदालत ने यह भी निर्देश दिया कि जुर्माना अदा न करने की स्थिति में उसे दो महीने का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन 31 जुलाई तक होंगे
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वर्ष 2025 के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु नामांकन 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर एवं आनलाईन आवेदन वेबसाइट www.awards.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
युवा मधुमक्खी पालन सीखकर कारोबार शुरू कर सकते हैं- राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड
राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सहयोग से क्षेत्रीय कृषि कार्यालय, रंगत, की ओर से ‘वैज्ञानिक मधुमक्खी पालन’ पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मध्योत्तर अंडमान जिला परिषद के उपाध्यक्ष आर. माधवन मुख्य अतिथि, जबकि पंचायत प्रधान बालामुरुगन सम्माननीय अतिथि थे. पर्णशाला ग्राम पंचायत हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कृषि समुदाय, विशेषकर युवाओं के उत्थान के लिए मधुमक्खी पालन के महत्व पर जानकारी देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर जोर दिया.
इससे पहले, रंगत के कृषि अधिकारी कन्हैया लाल प्रसाद ने उपस्थिति का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. मधुमक्खी पालन प्रथाओं और इसके प्रबंधन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण और प्रदर्शन के लिए नारियल बागान, चित्रकूट, का क्षेत्रीय दौरा आयोजित किया गया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जुलाई अंत तक राम मंदिर के सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे- नृपेंद्र मिश्र
श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने आज अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर निर्माण संबंधी कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जुलाई अंत तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि देश में पहली बार श्री राम लला के मंदिर के भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल की खिड़कियों में टाइटेनियम धातु की जाली लगाई जाएगी. श्री मिश्र ने बताया कि ट्रस्ट श्री रामलला के अस्थाई मंदिर को भी संरक्षित करेगा. मंदिर को टीक वुड से बनाया जाएगा।जिससे श्रद्धालु प्रभु श्री रामलला के अस्थाई मंदिर से स्थाई मंदिर पहुंचने का इतिहास जान सकें.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
हिमाचल में बादल फटने से बाढ़ ने मचाई तबाही, 300 करोड़ रुपये का नुकसान
शिमला: हिमाचल प्रदेश के बागवानी और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश में अचानक आई बाढ़ पर कहा, "इस बार मानसून जल्दी आ गया और जो फ्लैश फ्लड आई है, खास तौर पर कुल्लू और हमारे धर्मशाला के क्षेत्र में, अचानक बाढ़ आई है. इसके साथ ही रोड कनेक्टिविटी भी बाधित हुई है. हमारी बिजली की लाइनें, पानी की योजनाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन विभाग सेवाएं तुरंत बहाल करने का काम कर रही है. अभी तक हमारा नेशनल हाईवे बंद नहीं हुआ है. यहां तक कि कुछ जगहों पर जो छोटे-छोटे पुल थे वो भी बह गए हैं. पिछले एक हफ्ते के अंदर हुई भारी बारिश के कारण करीब 300 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
धर्मशाला के पास मनुनी नदी में बाढ़ से कई लोग बहे, 7 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा अतिरिक्त एसपी हितेश लखनपाल ने धर्मशाला में अचानक आई बाढ़ पर कहा, "धर्मशाला के पास मनुनी नदी में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, उसमें सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. NDRF, SDRF और स्थानीय लोगों की मदद से लापता लोगों के शव निकाले जा रहे हैं. 6 शव निकाले जा चुके थे और आज एक और शव मिला है. कुल 7 शव बरामद हुए हैं...मौसम अभी भी खराब है इसलिए सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत हो रही है...हमारी टीमें काम में लगी हुई हैं."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सिंधिया ने सुकन्या योजना के 999 खाते खुलवाए, गुना में बालिकाओं को वितरित की पासबुक
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र गुना में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अभिनव पहल की. उन्होंने 1 मई से 15 जून 2025 तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 990 बालिकाओं के खाते अपनी निजी राशि से खुलवाए. इस अभियान को और आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 4 लाख 30 हजार रुपये की राशि देकर कुल 999 खाते खुलवाए हैं. उन्होंने यह संकल्प लिया है कि 1 मई 2026 तक गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों में जितने भी खाते खुलवाए जाएंगे, उनकी निजी राशि से ही खुलेंगे. आज एक भव्य कार्यक्रम में 40 बालिकाओं को पासबुक और प्रमाणपत्र वितरित किए गए, साथ ही संबंधित विभागों को प्रशंसनीय पत्र भी दिए गए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
आंध्र सरकार ने किसानों को मिलने वाली सहायता राशि आधी कर दी: कांग्रेस
आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने शनिवार को टीडीपी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपनी ‘अन्नदाता सुखीभव’ योजना के लिए पात्र लाभार्थियों की संख्या में भारी कटौती करने का आरोप लगाया, जिसमें किसानों को 20,000 रुपये की वार्षिक वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया है. ‘अन्नदाता सुखीभव’ मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा 2024 के आम चुनावों से पहले घोषित ‘सुपर सिक्स’ योजनाओं का एक प्रमुख घटक है.
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए शर्मिला ने कहा, “सुपर सिक्स एक सुपर फ्लॉप है. अन्नदाता सुखीभव दुख में बदल गया है. जबकि राज्य में 93 लाख से अधिक किसान हैं, उनमें से आधे को पात्रता मानदंड की आड़ में काट दिया गया है.”
-
Posted By: रिजवान नूर खान
यूपी ने मशीनीकृत खेती को बढ़ावा देने के लिए 62 जिलों में 450 आधुनिक हार्वेस्टर तैनात किए
उत्तर प्रदेश के 62 जिलों में किसानों को फसल कटाई के दौरान शारीरिक बोझ कम करने और फसल के नुकसान को कम करने के लिए कुल 450 कंबाइन हार्वेस्टर वितरित किए गए हैं. एक ही बार में कटाई, थ्रेसिंग और सफाई करने वाले कंबाइन हार्वेस्टर समय बचाने और फसलों की गुणवत्ता और उपज दोनों को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. एक बयान में कहा गया है कि प्रमुख लाभार्थियों में बरेली (46 हार्वेस्टर), महाराजगंज और फतेहपुर (31-31), रामपुर (27), पीलीभीत (19), संत कबीर नगर (18), हरदोई और उन्नाव (16-16), शाहजहांपुर और लखीमपुर खीरी (15-15), झांसी (11), अमेठी और प्रतापगढ़ (10-10) शामिल हैं.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सरकार के झोपड़ी मुक्त तमिलनाडु कार्यक्रम के तहत 72,000 से अधिक घर बनाए गए
तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को बताया कि '2030 तक झोपड़ी मुक्त तमिलनाडु' कार्यक्रम के तहत 72,081 घर बनाए गए हैं और शेष घरों का निर्माण कार्य प्रगति पर है.2024-25 के बजट के दौरान, सरकार ने 2030 तक 'झोपड़ी मुक्त तमिलनाडु' बनाने के 'महान लक्ष्य' की घोषणा की और कहा कि झोपड़ियों की जगह ग्रामीण क्षेत्रों में आठ लाख कंक्रीट के घर बनाए जाएंगे.
योजना के तहत लाभार्थियों को 3,50,000 रुपये की सहायता प्रदान की गई. दो वर्षों (2024-25 और 2025-26) में दो लाख घरों के निर्माण के लिए लगभग 7,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए. सरकार ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा, "अब तक 72,081 मकान पूरे हो चुके हैं. शेष मकानों का निर्माण विभिन्न चरणों में है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भारी बारिश ने आदि कैलाश यात्रियों और स्थानीयों की बढ़ाई मुश्किलें
पिथौरागढ़ जिले में बारिश का दौर लगातार जारी है. भारी बारिश से यहां यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है. जिससे आदि कैलाश यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोग भी परेशान हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हिरासत में
पुलिस ने 25 जून की शाम को कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में ले लिया. उन्होंने कहा कि यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है. ममता बनर्जी ने राज्य में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है. पुलिस ने मुझे और अन्य कार्यकर्ताओं (भाजपा के) को गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH पश्चिम बंगाल: पुलिस ने 25 जून की शाम को कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में कथित सामूहिक बलात्कार की घटना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने कहा, "यह पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र का चेहरा है।… pic.twitter.com/1yHllcuLrU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आदिवासियों से मुलाकात की, BJP सरकार गरीब हितैषी
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आदिवासियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि आदिवासी भाई-बहन मुझसे मिलने आए थे और उन्होंने अपनी समस्याएं बताई हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार भी आदिवासी, गरीब हितैषी है. निश्चित तौर पर जहां समस्या है, उसका वे समाधान करेंगे.
#WATCH सीहोर, मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर में आदिवासियों से मुलाकात की।
उन्होंने कहा, "आदिवासी भाई-बहन मुझसे मिलने आए थे और उन्होंने अपनी समस्याएं बताई हैं... मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा सरकार भी आदिवासी, गरीब हितैषी है। निश्चित तौर पर जहां समस्या… pic.twitter.com/3jeXmvorxG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
किरेन रिजिजू ने कंगना रनौत के साथ पारंपरिक लोक नृत्य नाटी पेश किया
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक लोक नृत्य नाटी पेश किया. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया कि स्पीति घाटी का प्यार और स्नेह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए काजा में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
#WATCH केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के साथ हिमाचल प्रदेश का पारंपरिक लोक नृत्य नाटी पेश किया।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट किया, "स्पीति घाटी का प्यार और स्नेह मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए पीएम मोदी के विजन को… pic.twitter.com/HaifU5C60G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए वे मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं: उपेंद्र कुशवाहा
RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसीलिए वे मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं. वह इस चुनाव में राजनीतिक लाभ लेने के लिए बयानबाजी करते हैं. सच्चाई बिल्कुल अलग है. चुनाव आयोग की तरफ से समय-समय पर मतदाता सूची के सत्यापन का काम होता रहा है और इस बार भी हो रहा है. ये अच्छी बात है कि फर्जी वोटर हटेंगे, ये अच्छी पहल है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी- केंद्रीय खाद्य मंत्री
केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बीएल वर्मा अल्प प्रवास पर मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे. गुप्त नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने मां पीतांबरा शक्तिपीठ में मां बगलामुखी एवं श्री धूमावती देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा वनखंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया. अपने प्रवास के दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर मोदी सरकार सख्त कदम उठा रही है. ऐसे तत्व किसानों के साथ धोखा करते हैं, जो देशद्रोह के समान है. सरकार इन पर कड़ी कार्रवाई कर रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महाकुंभ में पहली बार 'सेवा से साधना' की कोशिश, अब नया संकल्प लिया: गौतम अडानी
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि महाकुंभ में पहली बार हमने 'सेवा से साधना' करने की कोशिश की. आज जगन्नाथ पुरी की भव्य यात्रा में हमने इसमें और आगे जाने का संकल्प लिया है. यहां की व्यवस्थाओं को देखने के बाद, पूरे प्रशासन, ओडिशा सरकार, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने इस पूरी रथ यात्रा को बहुत अच्छे से आयोजित किया है. इसलिए, मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं.
#WATCH पुरी, ओडिशा: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "महाकुंभ में पहली बार हमने 'सेवा से साधना' करने की कोशिश की... आज जगन्नाथ पुरी की भव्य यात्रा में हमने इसमें और आगे जाने का संकल्प लिया है। यहां की व्यवस्थाओं को देखने के बाद, पूरे प्रशासन, ओडिशा सरकार, सफाई… pic.twitter.com/l7J4XXkehl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
भाजपा अयोध्या, प्रयागराज सीटें हार गई अब अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का - अखिलेश यादव
लखनऊ | समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "...अगर गोरखपुर वालों ने अपना मुंह खोलकर यहां के राज खोल दिए तो वहां विरासत गलियारा की जगह हिरासत गलियारा बनवाना पड़ेगा. अयोध्या और प्रयागराज में भाजपा लोकसभा सीटें हार गई और बनारस में हारते-हारते बची है. अब अगला नंबर गोरखपुर और मथुरा का है..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान से पढ़ना चाहिए: दिलीप जायसवाल
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि तेजस्वी यादव को सुझाव देता हूं कि उन्हें मतदाता पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान से पढ़ना चाहिए, ताकि पता चल सके कि चुनाव आयोग इसमें क्या करना चाहता है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पारदर्शिता लाना चाहता है. चुनाव आयोग ने जो निर्देश दिया है, उस पर उन्हें बिंदुवार चर्चा करनी चाहिए, चुनाव आयोग के बारे में सीधे तौर पर कुछ कहना उचित नहीं है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गौतम अडानी और उनके परिवार ने पुरी में भगवान जगन्नाथ की पूजा की
अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी और उनके परिवार ने पुरी में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा की.
#WATCH | पुरी, ओडिशा: अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी और उनके परिवार ने पुरी में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा की। pic.twitter.com/L5bdp7paby
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 21,391 सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्र
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राज्य के कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पलामू टाइगर रिजर्व 1 जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा
झारखंड के पलामू मेंएकमात्र टाइगर रिजर्व, पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) और इसके तहत आने वाला बेतला नेशनल पार्क एक जुलाई से पर्यटकों के लिए बंद हो जाएगा. यह प्रतिबंध 31 सितंबर तक जारी रहेगा. बरसात के इन तीन महीनों में किसी भी तरह की पर्यटन गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी. वन विभाग ने यह निर्णय जंगल के जैव विविधता की सुरक्षा और वन्य जीवों के स्वाभाविक जीवन-चक्र को ध्यान में रखते हुए लिया है.
जुलाई से सितंबर का समय बाघों और अन्य जंगली जीवों के प्रजनन का प्रमुख काल होता है. विभाग का मानना है कि पर्यटकों की आवाजाही इस प्राकृतिक प्रक्रिया में बाधा बन सकती है. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि यह समय वन्यजीवों की दृष्टि से संवेदनशील होता है. शांत वातावरण में ही उनका प्रजनन सहज रूप से हो सकता है. इसी कारण पर्यटन गतिविधियां रोकी जाती हैं.
मॉनसून के दौरान जंगल के भीतर नदी-नाले उफान पर होते हैं। कई जगहों पर रास्ते टूट जाते हैं, जिससे पर्यटकों की सुरक्षा में बाधा आती है. वन विभाग के लिए इन हालातों में निगरानी और बचाव प्रबंधन कर पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में रिजर्व क्षेत्र में विशेष गश्ती दलों की तैनाती की जाएगी, जो वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पीएम आवास, आयुष्मान और राशन योजना का अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लाभ मिल रहा - पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सब भारत की अध्यात्म परंपरा के एक महत्वपूर्ण अवसर के साक्षी बन रहे हैं. पूज्य आचार्य विद्यानंद जी मुनिराज, उनकी जन्म शताब्दी का ये पून्य पर्व... उनकी अमर प्रेरणाओं से ओत-प्रोत यह कार्यक्रम एक अभूतपूर्व प्रेरक वातावरण का निर्माण हम सबको प्रेरित कर रहा है. पीएम ने कहा कि दुनिया में जब हजारों वर्षों तक हिंसा को हिंसा से शांत करने के प्रयास हो रहे थे.... तब भारत ने दुनिया को अहिंसा की शक्ति का बोध कराया. हमने मानवता की सेवा की भावना को सर्वोपरि रखा. सब साथ चलें, हम मिलकर आगे बढ़ें... यही हमारा संकल्प है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना हो, जल-जीवन मिशन हो, आयुष्मान भारत योजना, जरूरतमंद लोगों को मुफ्त अनाज, ऐसी हर योजना में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के प्रति सेवा भाव है. 'कोई भी पीछे न छूटे, सब साथ चलें, सब मिलकर आगे बढ़ें' यही आचार्य श्री विद्यावानंद जी महाराज की प्रेरणा है और यही हमारा संकल्प है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अतिक्रमण अभियान पर बोले मुख्यमंत्री मोहन यादव, कार्रवाई से किसी को परेशानी न हो
देवास में वन विभाग के अतिक्रमण अभियान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि वन विभाग के अमले के द्वारा या आदिवासी अंचल को लेकर कुछ घटनाएं सामने आई हैं. मैंने कहा है कि बारिश का समय है. हमारी किसी भी कार्रवाई से आदिवासी भाई बहनों को कष्ट नहीं होना चाहिए. ऐसी व्यवस्था खड़ी की जाए जिससे सरकार की योजनाएं भी पूरी हों और हमारी संवेदनशीलता भी बरकरार रहे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भाजपा आरक्षण विरोधी और पिछड़ा विरोधी: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है, पिछड़ा विरोधी है, इसका ताजा उदाहरण 25 जून को सुप्रीम कोर्ट का फैसला है, जिसका सरकार पालन नहीं कर रही है. इससे पहले 1994 में दिग्विजय सिंह की सरकार में पिछड़ा वर्ग को 14 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया था, 2003 में 27 फीसदी का प्रावधान किया गया लेकिन न तो उमा भारती ने और न ही शिवराज सिंह चौहान ने इसे लागू किया. कमल नाथ ने फिर 27 फीसदी आरक्षण का अध्यादेश जारी किया, विधानसभा में पारित भी हो गया, राज्यपाल ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए लेकिन सरकार चली गई और अब मोहन यादव की सरकार है, वे आरक्षण लागू नहीं करते हैं. छत्तीसगढ़ में भी यही हुआ, 2 दिसंबर 2022 को सर्वसम्मति से 27 फीसदी आरक्षण तय हुआ... तत्कालीन राज्यपाल ने कहा मैं इसका अध्ययन करूंगी और राज्यपाल बदलने के बाद भी अब अध्ययन चल रहा है.
#WATCH | दिल्ली: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा, "भाजपा आरक्षण विरोधी है, पिछड़ा विरोधी है, इसका ताजा उदाहरण 25 जून को सुप्रीम कोर्ट का फैसला है, जिसका सरकार पालन नहीं कर रही है। इससे पहले 1994 में दिग्विजय सिंह की सरकार में पिछड़ा वर्ग को 14%… pic.twitter.com/SWNllaBPJO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कोलकाता गैंगरेप पर बड़ा बयान, कहा- विपक्ष अच्छा काम कर रहा है
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र (जीतू) पटवारी ने कोलकाता में कथित सामूहिक बलात्कार मामले को लेकर TMC सांसद कल्याण बनर्जी के बयान पर कहा किसरकार चाहे प्रदेश की हो या देश की, उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह ऐसी हरकतों को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करे. यह एक गैरजिम्मेदाराना बयान है. अपने खिलाफ दर्ज FIR पर उन्होंने कहा कि जब विपक्ष अच्छा काम करता है तो सरकार परेशान होकर FIR दर्ज करा देती है, इसका मतलब है कि विपक्ष अच्छा काम कर रहा है. हमने सरकार का ध्यान दुख, दर्द, शोषण की ओर दिलाया लेकिन सरकार भाग गई और FIR दर्ज करा दी, इसका मतलब है कि उन्होंने हमारे काम की सराहना की है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
सीजन 2025-2026 में बंपर चीनी उत्पादन की उम्मीद, 15 फीसदी तक हो सकती है बढ़ोतरी
अगले साल देश में बंपर चीनी उत्पादन होगा. साल 2025- 2026 में भारत का कुल चीनी उत्पादन करीब 15 फीसदी बढ़कर 350 लाख टन तक पहुंच सकता है. इसकी बड़ी वजह अच्छा मॉनसून है, जिससे महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे बड़े गन्ना उत्पादक राज्यों में खेती का रकबा और पैदावार दोनों बढ़ने की उम्मीद है. इस बढ़त से देश में चीनी की आपूर्ति बेहतर होगी और एथेनॉल उत्पादन के लिए अधिक गन्ना डायवर्जन तथा निर्यात को फिर से शुरू करने का रास्ता भी खुल सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
असम के माजुली से पहली बार दुबई के लिए लाल चावल का निर्यात
असम के माजुली जिले ने शुक्रवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की, जब यहां से पहली बार लाल चावल की खेप दुबई और रूस के लिए निर्यात की गई. 267 मीट्रिक टन की इस खेप के साथ असम के पारंपरिक कृषि क्षेत्र और जैविक खेती को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिली है. इस मौके पर माजुली के विधायक भुवन गाम ने औपचारिक रूप से झंडी दिखाकर निर्यात शुरू किया. कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर रतुल चंद्र पाठक, एसएसपी विवेकानंद दास और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस लाल चावल को IVC Agrovet Pvt. Ltd. कंपनी निर्यात कर रही है. अधिकारियों को उम्मीद है कि यह पहल आगे चलकर माजुली के लिए नियमित निर्यात व्यापार का रास्ता खोलेगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आंध्र प्रदेश में बारिश से किसान खुश, 80 फीसदी नर्सरी तैयार
आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिनों में हुई बारिश के बाद एलुरु, काकीनाडा, बीआर अंबेडकर कोनसीमा और पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों के किसान खरीफ सीजन के धान की खेती में जुट गए हैं. ऊपरी इलाकों के किसानों ने पहले ही 80 फीसदी नर्सरी तैयार कर ली है, जबकि डेल्टा के किसान काम में तेजी ला रहे हैं. कई किसान बेहतर पैदावार के लिए धान के बीज की सामान्य किस्मों को बदलना चाहते हैं. पिछले कई सालों से वे स्वर्णा किस्म का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे अच्छी पैदावार होती है. साथ ही, इस किस्म की घरेलू खपत भी है. लेकिन, चक्रवात या तेज हवाओं के दौरान यह गिर जाता है और कीटों को भी आकर्षित करता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अधीर रंजन चौधरी का कोलकाता गैंगरेप पर बड़ा बयान, ममता सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर कहा कि कोलकाता में ये कोई नई बात नहीं है, 10 महीने पहले इसी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या कर दी गई थी. आज तक उसे न्याय नहीं मिला, उसके माता-पिता भटक रहे हैं, 10 महीने बाद उसी कलकत्ता में, उसी 'सिटी ऑफ जॉय' में, एक लॉ की छात्रा के साथ कॉलेज में टीएमसी नेता ने छेड़छाड़ की और बाद में गार्ड रूम में सामूहिक बलात्कार किया. बंगाल में 2017 के बाद आज तक किसी भी कॉलेज में छात्र संघ बनाने के लिए चुनाव नहीं हुए, सभी कॉलेजों में छात्र संघ सत्ताधारी पार्टी के नियंत्रण में है. हर कॉलेज में टीएमसी पार्टी के नेताओं, दरिंदों को संघ का मुखिया बना दिया गया है. ये घटना सामने आई है, इसलिए हमें जानकारी मिल रही है, लेकिन ऐसी और भी घटनाएं होती हैं लेकिन हर किसी में बोलने की हिम्मत नहीं होती.
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर कहा, "कोलकाता में ये कोई नई बात नहीं है, 10 महीने पहले इसी कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या कर दी गई थी। आज तक उसे न्याय नहीं मिला, उसके माता-पिता भटक… pic.twitter.com/H3AdugpGVS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी हुए शामिल, कही ये बात
आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि 28 जून 1987 को आचार्य विद्यानंद मुनिराज को 'आचार्य' की उपाधि मिली थी. यह सिर्फ सम्मान नहीं था बल्कि जैन संस्कृति को विचारों, संयम और करुणा से जोड़ने वाली 'पवित्र धारा' भी थी. आज जब हम उनकी 100वीं जयंती मना रहे हैं तो यह हमें उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है. (वीडियो सोर्स: डीडी न्यूज)
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कोयंबटूर में बंद पड़ी दुग्ध सहकारी समितियों को दोबारा शुरू किया जाएगा
कोयंबटूर में दूध और डेयरी विकास विभाग ने 'मिशन व्हाइट वेव' प्रोजेक्ट के तहत बंद पड़ी दुग्ध सहकारी समितियों को दोबारा शुरू करने और उन्हें मुनाफे में लाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के साथ साझेदारी की है.
शुक्रवार को डेयरी विकास मंत्री टी. मनो थंगराज ने कोयंबटूर में इस प्रोजेक्ट की पहली ट्रेनिंग वर्कशॉप का उद्घाटन किया. इस मौके पर Aavin और दो प्राइवेट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स — रत्नम एजुकेशनल ग्रुप और कुमारगुरु एजुकेशनल ग्रुप — के साथ समझौता किया गया.
मंत्री ने कहा कि राज्य में 1,365 दूध सहकारी समितियां फिलहाल बंद हैं. इन्हें दोबारा चालू करने के लिए इन दो शिक्षण संस्थानों के MBA स्टूडेंट्स को चुना जाएगा और उन्हें सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली की ट्रेनिंग दी जाएगी.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
धर्मेंद्र प्रधान ने 'एक पेड़ मा के नाम' को एक जन आंदोलन बनाने का किया आह्वान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 'एक पेड़ मा के नाम' को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है. मैंने हाल ही में संबलपुर में एक लाख पेड़ लगाने का आह्वान किया था. आज इसे आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग, जिला प्रशासन और कई स्कूल, कॉलेज, महिला संगठन, व्यापारिक संगठन, विभिन्न प्रशासनिक कार्यालयों को एक साथ लाकर इसे एक जन आंदोलन बनाया जा रहा है. हमने कल रथ यात्रा के शुभ अवसर पर इसकी शुरुआत की है.
#WATCH | संबलपुर, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "प्रधानमंत्री ने 'एक पेड़ मा के नाम' को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है...मैंने हाल ही में संबलपुर में एक लाख पेड़ लगाने का आह्वान किया था। आज इसे आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग, जिला प्रशासन और कई स्कूल, कॉलेज,… https://t.co/nKz8Npje3o pic.twitter.com/ualSDsx8oP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कोलकाता गैंगरेप मामले में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का बड़ा बयान, लगाया आरोप
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण यह और खराब हो रही है जिसका परिणाम हमें दिख रहा है. मुझे जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार इस तरह की घटनाएं तुष्टिकरण के कारण ज्यादा हो रही हैं, यह बंगाल के लिए कलंक है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उदयपुर में जगन्नाथ रथ यात्रा 2025: श्रद्धा का महापर्व, उमड़ा भक्तों का सैलाब
राजस्थान के उदयपुर शहर में भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा का आयोजन इस वर्ष भी अपार श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ. शहर के हृदयस्थल जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की विशाल प्रतिमाओं को सजीव झांकियों के साथ रथ पर विराजमान कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. दोपहर साढ़े 3 बजे शुरू हुई रथयात्रा आधी रात को विभिन्न मार्गों से होती हुई पुनः जगदीश मंदिर पहुंची. यहां आरती के बाद प्रभु को उनके निजधाम में बिराजमान करवाया गया.
इधर रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए, जिन्होंने जयकारों, भजनों और कीर्तन के माध्यम से माहौल को भक्तिमय कर दिया. सड़कों के दोनों ओर भक्ति में डूबे लोग दर्शन करने और रथ को खींचने के लिए आतुर दिखे. जगह-जगह पुष्पवर्षा, जलसेवा और प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएं भी की गईं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। रथ यात्रा मार्ग पर प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे. पुलिस बल, होमगार्ड और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर भीड़ प्रबंधन किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
मध्य प्रदेश में आंगनवाड़ी के खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के खाली पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिये 04 जुलाई 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता हायर सेकण्ड्री (12वी उत्तीर्ण) अनिवार्य है. आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु एके जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 18 से 35 वर्ष होना अनिवार्य है. संभागायुक्त दीपक सिंह ने बताया कि आवेदन एमपी ऑनलाइन द्वारा तैयार चयन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त किये जाएंगे. ऑफलाईन प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा. अन्तिम तिथि तक प्राप्त आवेदन में संशोधन किये जाने की अन्तिम तिथि 07 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना, उत्तर भारत में 3 जुलाई तक बारिश का अलर्ट
दिल्ली में मानसून की देरी से तेज धूप और उमस बनी हुई है, लेकिन अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 3 जुलाई तक उत्तर भारत और पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना जताई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
3-4 सर्वे बिहार में आए, सभी में तेजस्वी सरकार बनती दिख रही है: राजद
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 3-4 सर्वे बिहार में आए, सभी में तेजस्वी सरकार बनती दिख रही है. केंद्र सरकार और NDA की नींद उड़ी हुई है. चुनाव आयोग के माध्यम से कोई न कोई गड़बड़ कराना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने सभी चीजों को तथ्यों के साथ कहा है. चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा के किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा, इस वजह से हैं नाराज
ओडिशा के कोरापुट कृषक कल्याण मंच के बैनर तले किसानों ने जयपुर उप-कलेक्टर कार्यालय का दौरा किया और जिले में धीमी रबी धान खरीद पर एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि इस रबी सीजन में धान बेचने के लिए 16,307 किसानों ने विभिन्न लैम्पस में पंजीकरण कराया था, लेकिन 25 जून तक 9,511 किसानों से धान उठाया गया है. मंच के सचिव नरेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रशासन को 30 जून तक मंडी बंद होने से पहले किसानों के सभी धान स्टॉक को उठाने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए या स्टॉक को बेचने की सुविधा के लिए समय बढ़ाना चाहिए. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि खरीद एजेंसियों ने 25 जून तक 11,55,673 क्विंटल लक्ष्य के मुकाबले 10,146 किसानों से लगभग 9,28,887 क्विंटल धान खरीदा. हालांकि, 9,511 किसानों के धान के स्टॉक को उठाया गया है, जबकि 635 किसानों के स्टॉक को मिलर्स द्वारा परिवहन का इंतजार है.पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने परिवहन को प्रभावित किया है और खरीद प्रक्रिया को धीमा कर दिया है. किसानों को डर है कि 30 जून को मंडियां बंद हो जाएंगी, जिससे उनका टोकन खत्म हो जाएगा
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
गुजरात कांग्रेस उपाध्यक्ष हीरा जोतवा और उनका बेटा गिरफ्तार, ये है आरोप
गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरा जोतवा और उनके बेटे को कथित मनरेगा घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. भरूच एसपी मयूर चावड़ा ने कहा कि भरूच में मनरेगा योजना में अनियमितताओं के संदेह के बाद 11 गांवों के सर्वे में सामने आया कि पैसे की हेराफेरी हुई है. FIR दर्ज़ करके एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया. मामले में हीरा जोतवा, उसके बेटे और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.
#WATCH भरूच (गुजरात): गुजरात कांग्रेस के उपाध्यक्ष हीरा जोतवा और उनके बेटे को कथित मनरेगा घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
भरूच एसपी मयूर चावड़ा ने बताया, "भरूच में मनरेगा योजना में अनियमितताओं के संदेह के बाद 11 गांवों के सर्वे में सामने आया कि पैसे की हेराफेरी हुई है।… pic.twitter.com/AySiv8ceGD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देश में तेजी से घट रही मिट्टी की ताकत, 25 फीसदी जमीन बंजर होने की कगार पर
भारत की कृषि नींव पर दबाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि देश को भोजन देने वाली मिट्टी अपनी ताकत और जीवन शक्ति खो रही है. एफएओ की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की कुल भूमि का लगभग 32 प्रतिशत हिस्सा अब बंजर हो चुका है और 25 प्रतिशत भूमि बंजर होने की कगार पर है. इसी समय, मृदा कार्बनिक कार्बन (एसओसी) - जो पोषक चक्रण, जल प्रतिधारण और मृदा जीवन के लिए आवश्यक है - पिछले सात दशकों में बड़े क्षेत्रों में लगभग 2-3 प्रतिशत से घटकर केवल 0.4-0.7 प्रतिशत रह गया है. मिट्टी के स्वास्थ्य में यह तीव्र गिरावट चुपचाप फसल की पैदावार, किसानों की आय और जलवायु झटकों के अनुकूल होने की हमारी क्षमता को कमज़ोर कर रही है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो यह देश की खाद्य सुरक्षा को बाधित कर सकता है और आने वाले वर्षों में ग्रामीण लचीलापन कमज़ोर कर सकता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
लगातार बारिश से मिट्टी की नमी में काफी सुधार, किसान भी खुश
कई सप्ताह तक सूखे और भीषण गर्मी के बाद मंगलवार और बुधवार को लगातार बारिश ने करनाल जिले को बहुत राहत पहुंचाई है, खासकर पानी की कमी और लगातार बिजली कटौती के बीच धान की रोपाई शुरू करने के लिए संघर्ष कर रहे किसान समुदाय को. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जिले में मंगलवार को 40.8 मिमी और बुधवार को 26 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे मिट्टी की नमी में काफी सुधार हुआ और पूरे क्षेत्र में तापमान कम हुआ. बारिश किसानों के लिए वरदान बनकर आई है, जिससे वे बुवाई के लिए खेत तैयार कर सकते हैं और लंबे समय से विलंबित रोपाई प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब से दोहा के लिए भारी मात्रा में लीची का निर्यात
भारत के बागवानी निर्यात बाजार को पठानकोट की बदौलत बढ़ावा मिला है, जहां गुलाब की खुशबू वाली लीची की नई फसल इतिहास रच रही है. लीची के अनूठे स्टॉक की पहली खेप इस सप्ताह सुजानपुर से कतर के दोहा के लिए रवाना की गई, जिससे निर्यात को कई गुना बढ़ाने की योजना है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तराखंड में बारिश, सोनप्रयाग क्षेत्र में कई स्थानों पर मलबा.. पत्थर आने से सड़क अवरुद्ध
उत्तराखंड में रात को हुई बारिश के कारण सोनप्रयाग क्षेत्र में कई स्थानों पर मलबा और पत्थर आने से सड़क अवरुद्ध हो गई है. सोनप्रयाग बाजार में हनुमान मंदिर के पास, शटल पुल के पास और मुनकटिया के पास सड़क अवरुद्ध है. संबंधित एजेंसियों द्वारा सड़क को साफ करने के प्रयास जारी हैं: रुद्रप्रयाग पुलिस (सोर्स: रुद्रप्रयाग पुलिस)
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
खरीफ 2025 की फसलों के लिए पंजीकरण शुरू, यहां करें रजिस्ट्रेशन
खरीफ 2025 की फसलों के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हो गया है. अब किसान अपनी खरीफ फसल की जानकारी दर्ज कर पंजीकरण कर सकते हैं. सिरसा के उप कृषि निदेशक डॉ. सुखदेव कंबोज ने कहा कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह पंजीकरण अनिवार्य है. केवल वही किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेच सकेंगे, जिन्होंने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बंगाल में कानून व्यवस्था लचर, रक्षक ही भक्षक बन गए
कोलकाता में कथित गैंगरेप मामले पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति कहां जा रही है? लॉ कॉलेज में छात्रा का बलात्कार होता है, वो भी टीएमसी यूनियन नेता के नेता द्वारा, मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर का बलात्कार होता है, चुनाव के बाद आम आदमी पर बम फेंका जाता है और एक लड़की की मौत हो जाती है. ममता बनर्जी को ये सब नहीं दिखता... बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा नहीं है, वे घर से निकलने से डरती हैं. रक्षक ही भक्षक बन गए हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पशुपालन और मछली पालन की भूमिका में लगातार बढ़ोतरी, 7 फीसदी हुआ हिस्सा
भारत के कृषि क्षेत्र में अब पशुपालन और मछली पालन की भूमिका लगातार बढ़ रही है. इससे किसानों की बंपर कमाई हो रही है. शुक्रवार को जारी एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, पशुपालन का हिस्सा 2011-12 में जहां 25.6 फीसदी था, वह 2023-24 में बढ़कर 31.2 फीसदी हो गया है. वहीं, मछली पालन और जलीय कृषि का हिस्सा भी इसी अवधि में 4.2 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी हो गया है.
द आइकॉनिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 'स्टैटिस्टिकल रिपोर्ट ऑन वैल्यू ऑफ आउटपुट फ्रॉम एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर्स' नाम की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आंकड़े दिखाते हैं कि देश की कृषि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे विविध होती जा रही है. इसका कारण लोगों की बदलती मांग, सरकार की नीतियों का सहयोग और तकनीकी विकास है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में आंध्र प्रदेश ने मछली पालन क्षेत्र में सबसे ज्यादा योगदान 39.1 फीसदी दिया. रिपोर्ट के मुताबिक, इसका मुख्य कारण झींगा पालन पर आधारित निर्यात, बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और इनलैंड एक्वाकल्चर का विस्तार है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिल का दौरा पड़ने से अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का निधन
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया.अभिनेत्री-मॉडल शेफाली जरीवाला के घर पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई है. मुंबई पुलिस ने कहा कि उनका शव अंधेरी इलाके में उनके घर पर मिला. मुंबई पुलिस को इसकी सूचना रात 1 बजे मिली. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया है. मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.
अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। pic.twitter.com/J44te7nrEH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
इस कंपनी ने 11 राज्यों में 21 लाख किसानों तक बनाई पहुंच, कही ये बात
आईटीसी लिमिटेड के एग्रीटेक प्लेटफॉर्म MAARS ने अब 11 राज्यों के 21 लाख से ज्यादा किसानों तक अपनी पहुंच बना ली है. आईटीसी ने वित्त वर्ष 2024-25 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि आपकी कंपनी ITCMAARS के ज़रिए बड़े पैमाने पर कृषि क्षेत्र में बदलाव ला रही है. यह एक अनोखा ‘Phygital’ (Physical + Digital) प्लेटफॉर्म है, जो डिजिटल टेक्नोलॉजी को जमीनी स्तर की भागीदारी के साथ जोड़ता है.ITCMAARS एक फुल-स्टैक एग्रीटेक प्लेटफॉर्म है जो किसानों को डिजिटल सेवाएं और फिजिकल सपोर्ट दोनों देता है, और अब यह 11 राज्यों के 21 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा पहुंचा रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कॉफी की कीमत में भारी गिरावट, 10300 रुपये क्विंटल हुआ रेट
पिछले तीन महीनों में देश में बड़े पैमाने पर उगाई जाने वाली रोबस्टा कॉफी की फार्मगेट कीमतों (यानी किसानों को मिलने वाली कीमत) में करीब एक तिहाई की गिरावट आई है. यह गिरावट वैश्विक बाजार में कीमतों में आई कमी के अनुरूप है. कॉफी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मार्च के आखिरी हफ्ते में जहां रोबस्टा चेरी की कीमतें 12,200 से 13,200 रुपये प्रति 50 किलो बैग के बीच थीं, अब ये घटकर 9,400 से 10,300 रुपये तक आ गई हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अलर्ट जारी, बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
IMD ने बिहार में रविवार से पूरे राज्य में मध्यम बारिश का अनुमान जताया है. साथ ही शनिवार को पांच दक्षिणी जिलों रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया और नवादा — के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.पटना समेत 24 जिलों के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ तूफान का भी चेतावनी जारी की गई है. इस अलर्ट में पश्चिम और पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिले भी शामिल हैं. शनिवार को पटना और ज्यादातर दक्षिणी जिलों में कई जगहों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.