PM Kisan: देशभर के 9.8 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार यानी 18 जुलाई को कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी खबरों को लेकर किसानों को सतर्क किया है. पीएम किसान योजना के आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट से पोस्ट कर कहा गया है कि प्यारे किसान भाइयों और बहनों, पीएम किसान योजना के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी जानकारी से सावधान रहें. केवल आधिकारिक वेबसाइट http://pmkisan.gov.in और X हैंडल @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें. फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें.
साथ ही किसानों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अफवाह में न आएं और सही जानकारी के लिए सिर्फ सरकारी स्रोतों पर ही भरोसा करें. दरअसल, किसान काफी लंबे समय से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पहले कहा जा रहा था पीएम मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी से 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लेकिन जानकारों का कहना है कि इस महीने के अंत तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी कर सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक तारीख या कार्यक्रम स्थल की घोषणा नहीं हुई है. किस्त की तारीख केवल PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ही जारी की जाएगी.
किसान भाइयों और बहनों, PM-KISAN के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही झूठी सूचनाओं से सावधान रहें।
सिर्फ https://t.co/vEPxtzRca7 और @pmkisanofficial पर ही भरोसा करें।
🔗 फर्जी लिंक, कॉल और मैसेज से दूर रहें।#PMKISAN #FakeNewsAlert #PMKisan20thInstallment pic.twitter.com/7yZXp9qVGF
— PM Kisan Samman Nidhi (@pmkisanofficial) July 18, 2025
अब तक 19 किस्तें हो चुकी हैं जारी
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी में जारी की गई थी. चूंकि ये किस्तें आमतौर पर हर 4 महीने में आती हैं, किसानों को उम्मीद थी कि अगली किस्त जून में आएगी. लेकिन 18 जुलाई तक भी यह जारी नहीं हुई है और सरकार की ओर से देरी का कोई कारण नहीं बताया गया है. हाालांकि, पिछले साल जून की किस्त महीने खत्म होने से पहले ही जारी कर दी गई थी. हालांकि किस्त जल्द आने की उम्मीद है, लेकिन किसानों को कुछ जरूरी काम समय पर पूरे करने की सलाह दी गई है, ताकि 2,000 रुपये की अगली किस्त पाने में कोई दिक्कत न हो.
अगली किस्त पाने के लिए पूरा करें ये जरूरी काम
- e-KYC पूरा करें. बिना e-KYC के किस्त नहीं मिलेगी.
- आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करें- नाम या नंबर में गड़बड़ी से पैसा रुक सकता है.
- बैंक डिटेल्स जांचें- IFSC कोड या खाता नंबर गलत होने पर ट्रांसफर फेल हो सकता है.
- जमीन से जुड़े रिकॉर्ड ठीक करवाएं- जमीन का डिजिटल रिकॉर्ड साफ और सही होना चाहिए.
- pmkisan.gov.in पर स्टेटस चेक करें- देखें कि आपका नाम लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं.
- मोबाइल नंबर अपडेट करें- OTP और सरकारी अपडेट्स के लिए जरूरी है.
बता दें कि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा अंतरिम बजट में घोषित किए जाने के बाद 2019 में शुरू की गई. अब पीएम किसान योजना दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना बन गई है. इसके तहत, पात्र किसानों को अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के चक्रों में हर चार महीने में 2,000- 2,000 रुपये के तीन किस्तों में कुल 6,000 रुपये सालाना मिलते हैं. यह धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है. अब तक सरकार पीएम किसान की 19 किस्तें जारी कर चुकी हैं.
पीएम किसान के लिए कौन हैं पात्र
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- कृषि योग्य भूमि का मालिक होना चाहिए
- लघु या सीमांत किसान होना चाहिए
- प्रति माह 10,000 रुपये या उससे अधिक पेंशन पाने वाला व्यक्ति नहीं होना चाहिए
- आयकर जमा नहीं किया होना चाहिए
- संस्थागत भूमिधारक नहीं होना चाहिए