बफर स्टॉक के लिए 90,000 टन प्याज की खरीदी, टारगेट से अभी बहुत दूर हैं खरीद एजेंसियां.. जानें मंडी रेट

अधिकारियों का कहना है कि दोनों एजेंसियां अगस्त के पहले हफ्ते तक अपना खरीदी लक्ष्य पूरा कर लेंगी. अब तक NCCF ने 54,000 टन और NAFED ने 35,000 टन प्याज खरीदा है.

नोएडा | Updated On: 18 Jul, 2025 | 06:57 PM

केंद्र सरकार की दो एजेंसियों ने अब तक किसान उत्पादक कंपनियों (FPCs) से करीब 90,000 टन प्याज खरीदा है. यह खरीदी 3 लाख टन के टारगेट के तहत की जा रही है, ताकि प्याज का बफर स्टॉक तैयार किया जा सके. NAFED (नेफेड) और NCCF (नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन) ने पिछले तीन हफ्तों में औसतन 1,634 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्याज खरीदी की है. इस समय प्याज की खरीद 1,575 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है. यह रेट केंद्र सरकार के उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा तय किया गया है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि दोनों एजेंसियां अगस्त के पहले हफ्ते तक अपना खरीदी लक्ष्य पूरा कर लेंगी. अब तक NCCF ने 54,000 टन और NAFED ने 35,000 टन प्याज खरीदा है. केंद्र सरकार हर साल अगस्त-सितंबर के आसपास संभावित कमी को देखते हुए बफर स्टॉक बनाने के लिए प्याज की खरीदी करती है. पिछले साल सरकार ने NAFED और NCCF के जरिए 4.7 लाख टन प्याज खरीदा था. NCCF ने किसानों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है, ताकि वे अपनी उपज सीधे बेच सकें.

बढ़ाकर 6 लाख टन करने की मांग

NCCF के अधिकारियों का कहना है कि किसान अगर अपनी प्याज बेचना चाहते हैं, तो हमारे वेब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद उन्हें मैसेज मिलेगा और वे अपने नजदीकी खरीद केंद्र पर प्याज बेच सकेंगे. हाल ही में राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे और विपणन व प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल ने दिल्ली में केंद्रीय उपभोक्ता मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की थी. उन्होंने केंद्र सरकार से प्याज खरीदी का लक्ष्य 3 लाख टन से बढ़ाकर 6 लाख टन करने की मांग की. साथ ही यह भी आग्रह किया कि प्याज की खरीदी किसानों से सीधे APMC की नीलामी के माध्यम से की जाए. जोशी ने दोनों मंत्रियों को सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन एक हफ्ता बीतने के बावजूद अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है.

लासलगांव मंडी में प्याज का ताजा रेट

बता दें कि इस साल मंडियों में प्याज का रेट काफी कम है. ऐसे में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. हालांकि, किसानों से सरकार से अपील है कि बफर स्टॉक के लिए और अधिक मात्रा में प्याज की खरीद करे, ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके. अभी देश की अलग-अलग मंडियों में प्याज का अलग-अलग रेट चल रहा है. 17 जुलाई को नासिक जिले की लासलगांव मंडी में प्याज का मैक्सिमम प्राइस 2051 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि मिनिमम प्राइस 500 रुपये क्विंटल और मॉडल रेट 1400 रुपये क्विंटल रहा.

Published: 18 Jul, 2025 | 06:53 PM