Goat Feed: बकरी के मेमने को खिलाएं ‘फिनिशर दाना’.. तेजी से बढ़ेगा वजन, 7 महीने में ही देगा अच्छी कीमत

7 से 10 महीने की उम्र में मेमनों का वजन तेजी से बढ़ाया जा सकता है और बाजार में उन्हें अच्छी कीमत पर बेचा जा सकता है. इसके लिए सही दाने का चयन करना होता है.

नोएडा | Updated On: 18 Jul, 2025 | 07:40 PM

बकरी पालने वालों के लिए 7 से 10 महीने की उम्र का मेमना बहुत जरूरी होता है. इसी उम्र में उसका वजन जल्दी बढ़ता है और बाजार में बेचने पर अच्छी कीमत मिलती है. अगर इस समय सही खाना दिया जाए तो मेमना मजबूत और भारी हो जाता है. ऐसे मेमने को बेचने पर अच्छा मुनाफा होता है. इस उम्र में जो खास दाना दिया जाता है, उसे फिनिशर दाना कहते हैं. ये दाना मेमने को ताकतवर बनाता है. इस खबर में समझते हैं कि फिनिशर दाना कैसे तैयार किया जाता है, कितनी मात्रा में देना चाहिए और इससे होने वाले फायदे क्या हैं?

मेमनों के लिए क्यों है जरूरी फिनिशर दाना

फिनिशर दाना 7 से 10 महीने की उम्र बकरी के बच्चों की ग्रोथ के लिए सबसे अहम मानी जाती है. क्योंकि इस उम्र में मेमनों के शरीर मांस बनता है और पोषण की जरूरत भी ज्यादा होती है. अगर सही पोषक तत्व मिले तो वजन में एक तिहाई तक की वृद्धि देखी जा सकती है. यही वजह है कि इस समय दिया गया दाना साधारण नहीं होना चाहिए. फिनिशर दाना यानी पोषक तत्वों का एक ऐसा मिश्रण जो मेमने के वजन को बढ़ाने, शरीर की ताकत बनाने और बाजार के लिए उसे तैयार करने में सबसे अधिक उपोगी माना जाता है.

कितनी मात्रा में देना चाहिए फिनिशर दाना

मीडिया की एक रिपोर्ट की माने तो इस उम्र के मेमनों को हर महीने लगभग 15 से 30 किलो फिनिशर दाना देना चाहिए. दाने की मात्रा  जानवर की उम्र, वजन और शरीर की जरूरत के हिसाब से तय करें. ध्यान रहे कि ज्यादा दाना खिलाने से पेट खराब, दस्त या गैस की समस्या हो सकती है. इसलिए धीरे-धीरे मात्रा बढ़ाएं और साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. साथ में पानी हमेशा उपलब्ध हो ताकि पाचन बेहतर बना रहे.

फिनिशर दाना कैसे बनाएं

बकरीपालन में लागत कम करने के लिए फिनिशर दाना खुद बनाना बेहतर होता है. इसके लिए आपके इलाके में जो सामग्री सस्ती और आसानी से मिले, उसी से दाना तैयार करें. इसमें शामिल है मकई का दरस 22 फीसदी, मूंगफली की खल्ली 15 फीसदी, गेहूं का चोकर 30 फीसदी, दाल की चुन्नी 15 फीसदी, सरसों की खल्ली 15 फीसदी, खनिज लवण 2 फीसदी और नमक 1 फीसदी. इन सभी सामग्री को अच्छे से मिलाकर हर दिन तय मात्रा में मेमनों को खिलाएं. इससे वजन भी तेजी से बढ़ेगा और मुनाफा भी होगा.

फिनिशर दाने के फायदे और सावधानी

फिनिशर दाने से मेमनों का वजन जल्दी बढ़ता है, शरीर मजबूत होता है और बाजार में ज्यादा रेट मिलने की संभावना बनी रहती है. इसके साथ ही अगर आप दाना खुद तैयार करते हैं तो खर्च भी कम होगा और मुनाफा बढ़ेगा. ध्यान रखें कि दाना हमेशा सूखा, ताजा और साफ होना चाहिए. इतना ही नहीं नमी या फफूंदी वाला दाना कभी न खिलाएं, वरना बीमारी का खतरा रहता है.

Published: 18 Jul, 2025 | 04:55 PM