Today’s Top 5 News : वेंस ने की मोदी ने मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई बात

today's top 5 news: आज की बड़ी खबरों में अमेरिकी उप राष्ट्रपति वेंस की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात रही. टैरिफ बिल और दोनों देशों के बीच साझेदारी के नजरिए से यह मुलाकात बेहद अहम है. चार और खबरें आपके लिए रोजाना की तरह

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 22 Apr, 2025 | 12:22 AM

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने भारतअमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर चल रही वार्ता में महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया. इस समझौते में दोनों देशों के लोगों की भलाई पर फोकस किया जा रहा है. वेंस का पहला भारत दौरा है, जो चार दिन का है. वह दिल्ली के अलावा जयपुर और आगरा भी जाएंगे. वेंस अपनी पत्नी और बच्चों समेत भारत की यात्रा पर आए हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद वेंस अक्षरधाम मंदिर गए. शाम को मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति सपरिवार जयपुर रवाना हो गए. मंगलवार को वह आमेर किला घूमने जाएंगे.

पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन, भारत ने की तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा

दिन की दूसरी खबर दुखद है. कैथोलिक ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. वेटिकन के मुताबिक स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर पोप ने आखिरी सांस ली. पोप फ्रांसिस इतिहास के पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे. पोप के निधन पर भारतीय गृह मंत्रालय ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इसमें पहले दो दिन का शोक 22 और 23 अप्रैल को रहेगा, जबकि तीसरे दिन का राजकीय शोक अंतिम संस्कार वाले दिन रहेगा. इटैलियन मीडिया के मुताबिक पोप की मृत्यु ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हुई. स्ट्रोक से उनके दिमाग में रक्तस्राव हो गया था.

चाचा शरद पवार के साथ आएंगे अजित पवार? महाराष्ट्र की राजनीति में पुनर्मिलन की अफवाहें

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों पुनर्मिलन का दौर चल रहा है. दौर नहीं तो कम से कम खबरें तो चल ही रही हैं. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की खबर के बाद अब शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार की करीबियों ने भी महाराष्ट्र की सियासत में सनसनी फैला दी है. हाल ही में चाचाभतीजे की एक बंद कमरे में हुई मुलाकात ने उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना को बेचैन कर दिया है. इस मुलाकात के बाद यह सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या महाविकास अघाड़ी का अस्तित्व ज्यादा दिन तक बरकरार रह पाएगा? पुणे के वसंतदादा पाटिल शुगर इंस्टीट्यूट में आयोजित बैठक की एक तस्वीर महाराष्ट्र की राजनीति में खास मानी जा रही है. इसमें चाचा शरद पवार और भतीजे अजित पवार साथ बैठे हैं. अब तक दोनों साथ में मंच साझा करने या साथ बैठने से बचते आ रहे थे.

गुजरात ने दर्ज की शानदार जीत, पॉइंट टेबल में टॉप पर

बेहतरीन बॉलिंग के दम पर गुजरात टाइटंस ने IPL के 18वें सीजन में छठा मैच जीत लिया. टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रन से हराया, इसी के साथ टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई. उसके 12 अंक हैं. प्रसिद्ध कृष्णा और राशिद खान ने विजेता टीम के लिए 2-2 विकेट लिए. कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन बनाए। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कोलकाता ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. गुजरात ने 3 विकेट पर 198 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 52 और जोस बटलर ने 41 रन बनाए. जवाब में केकेआर 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 50 रन बनाए. केकेआर के आठ मैचों में छह अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है.

दस साल से अधिक उम्र के बच्चों को मिला आरबीआई का तोहफा

दिन की पांचवीं खबर बच्चों से जुड़ी. 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिगों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एक खास तोहफा दिया है. आरबीआई ने सोमवार को इन नाबालिगों को स्वतंत्र रूप से सेविंग/एफडी अकाउंट खोलने की अनुमति दे दी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय बैंक ने नाबालिगों के जमा खाते खोलने और संचालन पर संशोधित निर्देश जारी किए हैं. हालांकि बैंक इस मामले में अपनी कुछ गाइडलाइंस लागू कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%