Top 5 News : तमिलनाडु में गठबंधन, AIADMK के नेतृत्व में BJP लड़ेगी विधासभा चुनाव

शुक्रवार को तमिलनाडु में बीजपी ने चुनावी गठबंधन किया.. अमेरिका-चीन का टैरिफ विवाद बढ़ा. इसके साथ ही, और भी तमाम खबरें रहीं, जिनमें से चुनकर हम आपके लिए लाए हैं टॉप पांच खबरें

Kisan India
नोएडा | Published: 12 Apr, 2025 | 12:22 AM

तमिलनाडु में बीजेपी ने गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला किया है. गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चेन्नई में भाजपा और AIADMK के गठबंधन का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2026 में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव AIADMK प्रमुख ई पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. इसकी मतलब है कि जीत की स्थिति में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को बनाया जाना तय किया गया है. सीटों का बंटवारा बाद में चर्चा के बाद तय किया जाएगा. शाह ने कहा कि गठबंधन को लेकर AIADMK की कोई डिमांड नहीं है, न ही BJP उनके अंदरूनी मामलों में कोई हस्तक्षेप करेगी. सितंबर 2023 में AIADMK ने अलग होने का फैसला किया था. उस समय तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई की टिप्पणियों से नाराज होकर यह फैसला किया गया था.

वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, तीन की मौत

नए वक्फ कानून के विरोध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने देशभर में वक्फ बचाव अभियानशुरू किया. इसके चलते देशभर में मुसलमान सड़कों पर उतर आए. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में प्रदर्शन हिंसक हो गया. बसें जलाईं गईं और पथराव हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक तीन लोगों की गोली लगने से मौत भी हुई है. हालात काबू में करने के लिए BSF तैनात की गई है. डायमंड हार्बर के अमतला चौराहे पर भी प्रदर्शन कर रही भीड़ ने दिनदहाड़े एक पुलिस वाहन में तोड़फोड़ की. इसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हुए. वेस्टर्न रेलवे ने भी बयान जारी किया है कि अजीमगंजन्यू फरक्का सेक्शन में दोपहर 2.46 बजे लगभग 5000 लोगों की भीड़ ने धुलियानगंगा स्टेशन के पास ट्रैक जाम कर दिया.

टैरिफ बिल पर अब चीन की बारी, उसने बढ़ाया अमेरिका पर टैक्स

तीसरी खबर टैरिफ बिल को लेकर. एक दिन अमेरिका की बारी होती है, तो अगले दिन चीन की. अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर थमता नहीं दिख रहा. एक दिन पहले अमेरिका ने टैरिफ 145 फीसदी करने की घोषणा की थी. जवाब में अब चीन ने 125 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. चीन ने कहा कि अमेरिका की तरफ से लगाए गए असामान्य टैरिफ अंतरराष्ट्रीय और आर्थिक व्यापार नियमों का गंभीर रूप से उल्लंघन करते हैं. यह पूरी तरह से एकतरफा दबाव और धमकाने की नीति है.

ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, चांदी ने भरी छलांग लगाई

दिन की चौथी खबर सोने और चांदी की. सोने के दाम ने शुक्रवार 11 अप्रैल को नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 3,192 रुपए बढ़कर 93,353 पर पहुंच गया. इससे पहले 10 ग्राम सोने की कीमत 90,161 रुपए थी. एक किलो चांदी की कीमत 2,260 रुपए बढ़कर 92,929 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी का भाव ₹90,669 प्रति किलो था. 28 मार्च को चांदी ने ₹1,00,934 और 3 अप्रैल को सोने ने 91,205 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था. इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 17,191 रुपए यानी 22.57 प्रतिशत बढ़कर 93,353 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 6,912 रुपए यानी 8 प्रतिशत बढ़कर ₹92,929 रुपए पर पहुंच गया है.

धोनी की कप्तानी में भी नहीं थमा चेन्नई की हार का सिलसिला

पांचवी खबर आईपीएल की. एमएस धोनी का कप्तानी करना भी चेन्नई सुपर किंग्स को हार से नहीं बचा सका. खुद धोनी भी बैटिंग करते हुए विवादास्पद फैसले का शिकार होकर आउट हुए. शुक्रवार को पूरी तरह एकतरफा मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया. चेपॉक स्टेडियम में पहले खेलते हुए CSK ने 9 विकेट खोकर 103 रन बनाएय KKR ने 10.1 ओवर में 2 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं हार मिली. 6 मैचों में महज एक जीत लेकर टीम पॉइंट्स टेबल के 9वें नंबर पर है. कोलकाता 6 मैचों में तीसरी जीत से 6 पॉइंट्स लेकर टॉप-3 में पहुंच गई.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Topics: 

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.