कीटों की फौज को नष्ट कर देंगे ये घरेलू नुस्खे, किसानों को नहीं होगी परेशानी

बेमौसम बारिश के चले कीटों का प्रकोप अचानक से बढ़ा है. ये कीट फसलों के लिए जानलेवा हैं तो इंसानों की सेहत के लिए भी खतरनाक हैं. इन कीटों से निपटने के कुछ घरेलू उपाय यहां बताए जा रहें, जिन्हें अपनाया जा सकता है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 4 Nov, 2025 | 11:39 AM

बेमौसम बारिश होने से कीटों का प्रकोप फसलों के साथ ही लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. मच्छर, छिपकली, तिलचट्टे, पतंगें और मक्खियों की वजह से पशु के साथ ही इंसान भी परेशानी में है. इन कीटों से निपटना काफी मुश्किल होता है. खासकर ये मुश्किल तब और भी बढ़ जाती है जब कई लोग कठोर केमिकल का इस्तेमाल करने से बचते हैं. आपको बता दें कि कठोर केमिकल का इस्तेमाल करने से इसके बहुत सारे कुप्रभाव भी देखने को मिलते हैं. इन कीटों से राहत के लिए कुछ आसान घरेलु नुस्खें यहां बताए जा रहे हैं.

1. नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर भगाएं मच्छर

यदि मच्छरों से अधिक परेशान हैं तो नीम के पत्ते आपके लिए बहुत हीं उपयोगी हो सकते हैं. नीम के पत्तों का इस्तेमाल कर आप आसानी से मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. नीम के पत्तों से नुस्खें बनाने के लिए सबसे पहले हम पानी के बर्तन में कुछ ताजे नीम के पत्तों को पानी के साथ उबलने के लिए छोड़ देते हैं. जब पानी बहुत अच्छे तरीके से उबल जाए तो कुछ समय के लिए उससे ठण्ड़ा होने के लिए छोड़ देते हैं. जब पानी ठण्ड़ा हो जाए तो हम पानी में डले नीम के पत्तों को बाहर निकालते हैं और पानी को स्प्रे बॉटल में डालते हैं. अब ये हर्बल घोल उपयोग के लिए तैयार हो गया है. इसे हम घर के कार्नर में डालते है, खासकर दरवाजे और खिड़की के पास. नीम के नेचुरल गुण मच्छर भगाने में काफी असरदार होते हैं. लेकिन इस नुस्खे का प्रयोग करने वक्त एक बात का ख्याल रखना जरुरी है, जब भी आप स्प्रे करें तो भोजन को अच्छे से ढक दें क्योंकि ये और भी कीटों को अपनी ओर आकर्षित करता है जिससे भोजन की जहरीला होने की आशंका बढ़ जाती है.

2. लाल मिर्च पॉउडर से भागेंगे छिपकली

छिपकली दीवार, ट्यूबलाइट्स या किचन के जगहों पर दिखता है. बिना कोई कठोर केमिकल का इस्तेमाल किए हम छिपकली को आसानी से भगा सकते हैं. इसके लिए एक आसान सा उपाय करना आपको करना होगा.इस नुस्खे को बनाने के लिए हम पानी के साथ लाल मिर्च पॉउडर का घोल बना कर स्प्रे बॉटल में डालते हैं. जहां-जहां आपको छिपकली की जगह दिखें वहां आप इस घोल स्प्रे कर दें. इस घोल की गंध से छिपकली असहज हो जाते हैं और वे किचन या दीवार पर आने से बचते हैं. घर को साफ सुथरा खासकर किचन को नियमीत तौर पर साफ रखना भी छिपकली को दूर भगाने का एक आसान तरीका है.

3. तिलचट्टे से बचाव का ये है बेहतरीन उपाय

आपको बता दें कि चिलचट्टा को भी दूर भगाने के लिए हम लाल मिर्च पॉउडर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं. लाल मिर्च पॉउडर स्प्रे का इस्तेमाल तिलचट्टे को भगाने में काफी असरदार होता है. इस स्प्रे को घने और गहन अंधेरे जगह पर किया जाता है जहां तिलचट्टे आसानी से छुप जाया करते हैं.
इसके अलावा एक ऐसा नुस्खा और भी है जो तिलचट्टे को दूर भगाने में मदद करते हैं. इस नुस्खा में अंडे का छिलका का इस्तेमाल करते हैं. अंडे के छिलके को वैसे जगह रखते हैं जहां तिलचट्टे बार-बार आते हों, तिलचट्टे छिलके के गंध से स्वाभाविक रुप से दूर भागते हैं.
तिलचट्टे को दूर भगाने के लिए किचन की साफ-सफाई का भी ख्याल रखना बेहद जरुरी है.

4. नेफथलीन बॉल्स से भागेंगे पतंगें

पतंगों को भगाने का सबसे आसान और पारंपरिक तरीका है नेफथलीन बॉल्स का इस्तेमाल. नेफथलीन बॉल्स का प्रयोग एक प्रभावी उपाय है. पतंगों के संक्रमण को रोकने के लिए नेफथलीन बॉल्स को स्टोरेज ड्रॉउर, अलमारी और खिड़कियों के पास रखें. साफ अंडे के छिलके का इस्तेमाल करके भी पतंगों के प्रकोप से बचा जा सकता है. इसकी खुशबु से पतंगें स्वभाविक रुप से दूर भागते हैं.

5. प्याज और लहसुन से भगाएं मक्खियों को

मक्खियों को प्याज और लहसुन की तेज गंध पसंद नहीं होती है. इसलिए मक्खियों को भगाने के लिए प्याज और लहसुन का प्रयोग बहुत ही प्रभावी तरीके से होता है. इस नुस्खे में प्याज और लहसुन को पानी में उबालकर स्प्रे बना लें, फिर ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भर लें. इस मिश्रण को रसोई और दूसरी जगहों पर स्प्रे करें जहां मक्खियां दिखाई देती हैं. अगर आप स्प्रे नहीं बना सकते हैं तो रसोई के कोनें में लहसुन या प्याज की कलियां रखना भी असरदार होगा.

ये उपाय बेहद ही आसान, रसायन से मुक्त और कम खर्च वाला है. तो इस उपाय का इस्तेमाल कर आप खुद को और अपने परिवार वालों कीटों के आतंक से बचा सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 4 Nov, 2025 | 06:00 AM

Topics: 

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?