गाय के साथ भेड़-बकरी पालन की ट्रेनिंग मिलेगी, पशुपालकों के FPO और मिल्क प्रॉसेसिंग यूनिट बनेंगी

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि गाय-भैंस के साथ बकरी और भेड़ पालन की ट्रेनिंग किसानों को दी जाएगी. क्योंकि, छोटे पशु भी कमाई का बड़ा सोर्स होते हैं. हमारा फोकस किसानों के साथ साथ पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने और उनके विकास पर भी है.

नोएडा | Updated On: 28 Aug, 2025 | 04:30 PM

पशुपालकों की कमाई बढ़ाने और पशुओं की बीमारी में होने वाले खर्च को बचाने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. देशभर में पशुपालन मेलों का आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पशुपालकों के लिए सबसे जरूरी है कि उनके पशु का दूध समय पर और सही कीमत पर बिक जाए. इसके लिए सरकार ने मिल्क प्रॉसेसिंग प्लांट बनाने की योजना तैयार की है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान के साथ साथ पशुपालकों की कमाई और जीवनस्तर बेहतर करने के लिए तेजी से काम कर रही है.

किसानों को पशुपालन की ट्रेनिंग मिलेगी

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किसानों के साथ पशुपालकों को लेकर केंद की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पशुपालकों की कमाई बढ़ाने और उन्हें पशुपालन की ट्रेनिंग देने के लिए हम व्यापक स्तर पर किसान और पशुपालन मेला लगाएंगे. इसमें किसानों को पशुपालन के विभिन्न चरणों की ट्रेनिंग दी जाएगी. साथ ही उन्हें पशुओं के प्राथमिक उपचार की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि समय पर पशु को राहत मिल सके और पशुधन की हानि रोकी जा सके.

पशुपालकों के FPO बनेंगे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि गाय-भैंस के साथ बकरी और भेड़ पालन की ट्रेनिंग किसानों को दी जाएगी. क्योंकि, छोटे पशु भी कमाई का बड़ा सोर्स होते हैं. उन्होंने कहा कि पशुपालकों का संगठन बनाएंगे और उनके FPOs भी बनाए जाएंगे, ताकि पशुपालकों को पशु खरीदने, पशु शेड बनाने या रखरखाव के लिए जरूरी वित्तीय सहायता आसानी से मिल सके. उन्होंने कहा कि दूध बिक्री के लिए प्रॉसेसिंग यूनिटों का इंतजाम करेंगे, ताकि पशुपालक को सही कीमत मिल सके.

कृषि मंत्री ने गाय और रामकृष्ण परमहंस का किस्सा सुनाया

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाय के प्रति प्रेम को लेकर किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार रामकृष्ण परमहंस जी ध्यान में बैठे थे, तभी एक आदमी वहां से गुजरा और गाय को डंडा मारने लगा। परमहंस जी चीख उठते – दुष्ट, मुझे क्यों मारता है? व्यक्ति हैरान होकर कहने लगा कि मैं तो गाय को मार रहा हूँ, आपको नहीं। परमहंस जी ने अपनी पीठ से कपड़ा हटाया तो गाय पर पड़ने वाले डंडे के निशान रामकृष्ण परमहंस जी की पीठ पर थे.

उन्होंने कहा कि जब भगवान श्रीकृष्ण गायों का नाम पुकारते, तो वे दौड़ी चली आती थीं. ये भारत की धरती है, यहां हर जीव में देवताओं का वास माना जाता है.

29 अगस्त को कर्नाटक प्रवास पर रहेंगे कृषि मंत्री

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 अगस्त शुक्रवार को कर्नाटक के प्रवास पर रहेंगे. वे मैसूर स्थित श्री सुत्तूर मठ में डॉ. शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी की 110वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद वह बेंगलुरू स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के संस्थानों का दौरा करेंगे. वे सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि कीट संसाधन ब्यूरो (ICAR-NBAIR) जाएंगे. राष्ट्रीय कीट संग्रहालय और लाइव इनसेक्ट रिपोजिटरी का देखेंगे.

पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रमों की जानकारी लेंगे

कृषि मंत्री ICAR के राष्ट्रीय पशुरोग जानपदिक एवं सूचना विज्ञान संस्थान (NIVEDI) का दौरा करेंगे.वे विशेष रूप से राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रमों जैसे PPR, ब्रुसेलोसिस, CSF, FMD और LSD में NIVEDI के योगदान, रोग पूर्वानुमान प्रणाली, आर्थिक प्रभाव आकलन तथा One Health गतिविधियों की प्रगति जानेंगे. वह पशुपालकों की कार्यशाला में भाग लेकर उन्हें संबोधित भी करेंगे और किसानों से बातचीत करेंगे. जिन्होंने NIVEDI की तकनीकों व प्रशिक्षण से अपने पशुधन व्यवसाय में उल्लेखनीय प्रगति की है.

Published: 28 Aug, 2025 | 04:24 PM