UP Cowshed : सर्द हवाओं ने पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दस्तक दे दी है. मौसम अचानक ठंडा होते ही सरकार भी हरकत में आ गई है. ताकि कोई गाय, बैल या बछड़ा ठंड से कांपकर दम न तोड़ दे. इसके लिए पशुपालन विभाग ने पूरे राज्य में बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. सरकार का साफ संदेश है कि ठंड में कोई पशु नहीं मरेगा. इसी के तहत पूरे यूपी में गौशालाओं की सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए गए हैं.
एक हफ्ते में सभी गौशालाओं का निरीक्षण का आदेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि आने वाले सात दिनों के अंदर सभी गौशालाओं का निरीक्षण हर हाल में पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, गौवंश के लिए खतरा बढ़ सकता है. इसलिए समय रहते सुरक्षा इंतजाम जरूरी हैं. निरीक्षण में यह देखा जाएगा कि पशुओं को रहने की सही जगह, सुरक्षा और गर्मी के इंतजाम पूरे हैं या नहीं. किसी भी कमी को तुरंत दूर करने के आदेश भी जारी किए गए हैं.
क्या है ठंड से बचाव की पूरी तैयारी
सरकार ने साफ कहा है कि किसी भी हालत में ठंड से एक भी पशु की मौत नहीं होनी चाहिए. इस वजह से हर गौशाला में तिरपाल डालने, अलाव जलाने, सूखा भूसा रखने और अतिरिक्त बिछावन की व्यवस्था करने को कहा गया है. इसके साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि यह इंतजाम सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि जमीन पर नजर आने चाहिए. ठंड से बचाने वाले सभी साधन हर समय उपलब्ध रहें और हर पशु को गर्मी मिले-यही लक्ष्य है.
डॉक्टरों को नियमित दौरे और CVO को खास जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गौशालाओं में रहने वाले बीमार या उम्रदराज पशुओं के लिए इलाज बेहद जरूरी है. इसलिए सभी पशुचिकित्सकों को रोजाना दौरा करने और बीमार पशुओं का तुरंत इलाज मुहैया कराने का आदेश दिया गया है. दवाओं, इंजेक्शन और उपचार की सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए. जिला स्तर पर तैनात CVO, डिप्टी CVO और अन्य अधिकारी सप्ताह में कम से कम एक गौशाला का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा CVO को जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के साथ मिलकर पूरे जिले की गौशाला व्यवस्था को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा गया है.
पूरे यूपी में व्यवस्था दुरुस्त करने की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विदान भवन में हुई समीक्षा बैठक में सरकार ने साफ किया कि सभी बेसहारा गौशालाओं में चारा , पानी, रोशनी, दवाएं और देखभाल की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए. सरकार का मकसद है कि सबसे ज्यादा ठंड के दिनों में भी किसी गौशाला में कोई पशु संकट में न आए, और सभी को सुरक्षित व गर्म माहौल मिले. इन कड़े निर्देशों के साथ यूपी में अब गौशालाओं की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी.