खाद को लेकर हाहाकार.. ओवररेटिंग पर भड़के किसान, लखीमपुर में बिक्री केंद्र पर बुलानी पड़ी पुलिस

हापुड़ में नकली खाद और फर्जी रैपर लगाकर कृषि उत्पाद बेचने के मामले में पुलिस विभाग ने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम को जांच सौंपी है. जबकि, लखीमपुर खीरी में खाद लेने पहुंचे सैकड़ों किसानों और विक्रेता से टकराव हो गया, बाद में पुलिस बुलानी पड़ी.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 2 Jul, 2025 | 09:19 PM

उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी और ओवररेटिंग को लेकर संकट गहराता जा रहा है. शाहजहांपुर जिले में महंगे दाम पर खाद बेचे जाने पर भारतीय कृषक दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और कलेक्ट्रेट के घेराव की चेतावनी दी है. वहीं, हापुड़ में नकली खाद और फर्जी रैपर लगाकर कृषि उत्पाद बेचने के मामले में पुलिस विभाग ने स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम को जांच सौंपी है. जबकि, लखीमपुर खीरी जिले में खाद की किल्लत देखने को मिली और सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों और विक्रेता से टकराव हो गया, जिसके बाद पुलिस प्रशासन को बंदोबस्त देखना पड़ा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश में खाद की खूब उपलब्धता है.

ओवररेटिंग पर भड़के किसान, कलेक्ट्रेट घेरने की चेतावनी

शाहजहांपुर में खाद की बोरी का अधिक दाम लिए जाने से नाराज भारतीय कृषक दल ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया. किसान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में किसानों और खुदरा कृषि व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. कृषि कंपनियों और थोक विक्रेताओं द्वारा की जा रही ओवररेटिंग व जबरन टैगिंग के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि 15 जुलाई तक अवैध शोषण नहीं रुका तो अनिश्चितकालीन कलेक्ट्रेट घेराव किया जाएगा.

हापुड़ में नकली उर्वरकों की जांच एसआईटी करेगी

हापुड़ में यूरिया खाद और पेस्टीसाइड के नकली रैपर व पैकेजिंग सामग्री की बरामदगी मामले में डीआईजी मेरठ ने विशेष टीम एसआईटी गठित की है. आरोपी बड़ी नामचीन कम्पनियों के उर्वरक, बीज, पेस्टीसाइड्स की नकली पैकेजिंग सामग्री का बड़ी मात्रा में स्टोरेज करने और यूरिया खाद के साथ पेस्टीसाइड के नकली रैपर बनाकर अन्य जनपदों को सप्लाई करते थे. सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान नगर कोतवाली और थाना देहात क्षेत्र से भारी मात्रा में नकली पैकेजिंग सामग्री बरामद हुई.

लखीमपुर खीरी में खाद खरीदने के लिए मारामारी

लखीमपुर खीरी जिले में खाद खरीदने के लिए विक्रेताओं के यहां किसानों की भारी भीड़ जुट रही है. जिले की सदर तहसील महेवागंज में खाद विक्रेता के यहां यूरिया खरीदने के लिए हजारों किसानों की भीड़ पहुंच गई. लाइन में लगे किसानों और विक्रेता के बीच कहासुनी हुई तो पुलिस बुलानी पड़ गई. बाद में पुलिस की देखरेख में खाद की बिक्री की गई है. किसानों ने कहा कि खाद की जरूरत अभी है, लेकिन मांग के अनुरूप विक्रेता खाद की बोरियां नहीं दे रहे हैं.

यूपी के कई जिलों में विक्रेताओं पर कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों को सही दाम पर खाद और बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जो भी किसानों को ठगते मिलेगा उस पर कार्रवाई होगी. बता दें कि बीते कुछ सप्ताह में दो दर्जन से ज्यादा खाद-बीज विक्रेताओं पर कार्रवाई की जा चुकी है. कई लाइसेंस भी रद्द किए गए हैं. ओवररेटिंग के मामले में सीतापुर के जिला कृषि अधिकारी को निलंबित किया जा चुका है.

कृषि मंत्री ने बताया कितना है खाद का स्टॉक

यूपी के कृषि मंत्री ने बताया कि खाद का भरपूर स्टॉक मौजूद है. कृषि मंत्री ने कहा कि 25.74 लाख मीट्रिक टन खाद का स्टॉक है. उन्होंने कहा कि राज्य में 15.71 लाख मीट्रिक टन यूरिया का स्टॉक है. 2.98 लाख मीट्रिक टन डीएपी, 3.2 लाख मीट्रिक टन एनपीके, 81 हजार मीट्रिक टन एमओपी और 3.22 लाख मीट्रिक टन एसएसपी खाद मौजूद है. ऐसे में किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 2 Jul, 2025 | 07:13 PM

Topics: 

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%