IMD Alert: उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को बारिश हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि 11 मई को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है. लेकिन 11 मई के बाद मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और गर्मी अपने चरम पर होगी. हालांकि, आईएमडी ने कहा है कि प्रदेश में अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
न्यूनतम तापमान में भी अगले 72 घंटों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद इसमें भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी की संभावना है. 11 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारशि की बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं, पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मौसम विभाग ने सोमवार तक के लिए नौ जिलों में आंधी-तूफान और तेज हवाओं को लेकर ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. यह चेतावनी प्रदेश के 12 में से 9 जिलों के लिए है. ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जिले इस चेतावनी में शामिल नहीं हैं.
दिल्ली में येलो अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. आने वाले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, 11 से 15 मई तक भी ऐसा ही मौसम बना रह सकता है. अच्छी खबर ये है कि अगले छह दिनों तक दिल्ली में हीटवेव (लू) की कोई संभावना नहीं है. साथ ही आईएमडी ने कहा है कि देश के अन्य हिस्सों में भी अगले 4 से 5 दिनों तक उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
इन राज्यों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय है. साथ ही, उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है. इन कारणों से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बारिश के साथ गरज-चमक और बौछारें भी संभव हैं. पश्चिम भारत में भी मौसम बदला-बदला रहेगा. खासकर गुजरात और महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ जगहों पर तेज हवाएं और गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है.