Mandi Bhav: दिल्ली से ज्यादा इन राज्यों में महंगी हैं सब्जियां, 100 रुपये किलो बींस.. जानें परवल, भिंडी का रेट

बारिश से ओडिशा में भी सब्जियों का रेट सातवें आसमान पर पहुंच गया है. सुंदरगढ़ जिले के मार्केट में अधिकांश सब्जियां 100 रुपये किलो के पार पहुंच गई हैं. केवल टमाटर ही थोड़ा सस्ता है.

नोएडा | Updated On: 18 Jul, 2025 | 05:15 PM

Vegetable Price Hike: लगातार कई राज्यों में हो रही बारिश के चलते सब्जियों की कीमत में आग लग गई है. खास कर हरी सब्जियां कुछ ज्यादा ही महंगी हो गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ज्यादा महंगी सब्जियां तेलंगाना और ओडिशा में बिक रही हैं. हालांकि, दिल्ली में एक महीना पहले तक जो टमाटर 20 से 30 रुपये किलो मिल रहा था, अब उसकी कीमत बढ़कर 50 से 60 रुपये गई है. इसी तरह भिंडी, शिमला मिर्च, परवल और लौकी भी महंगे हो गए हैं. इससे आम जनता का बजट बिगड़ गया है. कई लोग महंगाई के चलते हरी सब्जियों की जगह अन्य विकल्प तलाश रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि कीमतों में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है.

अभी दिल्ली में परवल 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. जबकि पिछले महीने तक 40 रुपये किलो बिकने वाली भिंडी की कीमत अब बढ़कर 60 रुपये हो गई है. इस तरह कुंदरू का रेट भी एक महीने में डबल हो गया है. अब यह 30 रुपये किलो के बजाए 60 से 70 रुपये किलो हो गया है. यह हाल कमोबेश अन्य सब्जियों के साथ भी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक प्याज का रेट नहीं बढ़ा है. यह मार्केट में 50 रुपये में 2 किलो मिल रहा है. जबकि दिल्ली के रिटेल मार्केट में फूलगोभी भी 60 रुपये किलो बिक रही है. व्यापारियों का कहना है कि सितंबर से सब्जियों के रेट में कुछ गिरावट आ सकती है.

100 रुपये किलो हुई बींस

वहीं, तेलंगाना में भी हरी सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं. हैदराबाद में बींस का रेट 90 से 100 रुपये किलो हो गया है. जबकि, पहले इसका रेट 60 से 70 रुपये किलो रहता था. इसी तरह हरी मिर्च की कीमत भी 70 रुपये किलो से बढ़कर 100 रुपये हो गई है. हालांकि, दिल्ली के मुकाबले यहां पर टमाटर का रेट कम है. अभी हैदराबाद में टमाटर का भाव 30 से 40 रुपये किलो है. हालांकि, इसके रेट में भी बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि पहले यह 20 रुपये किलो बिक रहा था. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सब्जी की कीमत बढ़ने की वजह से बिक्री कम हो गई है, क्योंकि अब लोग पहले के मुकाबले बहुत कम मात्रा में सब्जी की खरीदारी कर रहे हैं.

ओडिशा में भी सब्जियां हुईं महंगी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बारिश से ओडिशा में भी सब्जियों का रेट सातवें आसमान पर पहुंच गया है. सुंदरगढ़ जिले के मार्केट में अधिकांश सब्जियां 100 रुपये किलो के पार पहुंच गई हैं. केवल टमाटर ही थोड़ा सस्ता है. यहां पर महंगाई का आलम यह है कि परवल का रेट 100 रुपये किलो हो गया है. जबकि, तोरई 80 रुपये किलो बिक रही है. इसी तरह भिंडी और कुंदरू का भाव भी 80 रुपये किलो हो गया है. स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है. ऐसे में उत्पादन में गिरावट आने से कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

Published: 18 Jul, 2025 | 05:07 PM