PM kisan: देश के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच दिल्ली के 11,171 किसानों को पीएम-किसान योजना की ताजा किस्त में कुल 2.59 करोड़ दिए गए.
बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के सवाल के जवाब में लोकसभा में मंत्री ने कहा कि अगस्त-नवंबर 2019 से लेकर मार्च 2025 तक दिल्ली के किसानों को इस योजना के तहत कुल 48.79 करोड़ रुपये की राशि दी गई है. देशभर की बात करें तो, दिसंबर 2024 से मार्च 2025 की किस्त के तौर पर 10.06 करोड़ किसानों को कुल 23,500.83 करोड़ की सहायता दी गई है.
19 किश्तों में 3.69 लाख करोड़ हुए खर्च
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 16 जुलाई तक पीएम-किसान योजना की शुरुआत से अब तक किसानों को 19 किश्तों में 3.69 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि किसान-केन्द्रित डिजिटल सिस्टम की मदद से योजना का लाभ बिना किसी बिचौलिए के सीधे किसानों तक पहुंच रहा है. साथ ही कृषि मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मंत्रालय ने कहा है कि पीएम-किसान योजना के नाम पर सोशल मीडिया पर फैल रही फर्जी खबरों और झूठे मैसेजों पर कोई भी किसान भरोसा न करे.
हर साल दिए जाते हैं 6000 रुपये
दरअसल, पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक की मदद दी जाती है. ये राशि 2,000-2,000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. अभी तक केंद्र सरकार पीएम किसान की 19 किस्तें जारी कर चुकी है. बीते मई महीने से ही किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन अब किसानों को ज्यादा दिनों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. कहा जा रहा है जुलाई के अंत तक पीएम किसान की राशि जारी की जा सकती है. लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
कब शुरू हुई थी योजना
बता दें कि पीएम किसान योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत साल 2019 में की गई है. इस योजना का मुख्य उदेश्य सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों की आर्थिक कमाई में बढ़ोतरी करना है. इस योजना से किसानों को काफी फायदा हुआ है. योजना के पैसे से समय पर खाद और बीज खरीद पाते हैं. बीते फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान की 19वीं किस्त जारी की थी. तब करीब 10 करोड़ किसानों ने योजना का लाभ उठाया था.
पीएम किसान का कौन उठा सकते हैं लाभ
- भारत का नागरिक होना चाहिए
- खेत की जमीन का मालिक होना चाहिए
- सीमांत या छोटे किसान होना चाहिए
- 10,000 रुपये या उससे ज्यादा पेंशन पाने वाला न हो
- इनकम टैक्स फाइल न किया हो
- स्थानिक जमीन का मालिक न हो
पीएम किसान के लाभार्थी कैसे चेक करें स्टेट्स
- सबसे पहले https://pmkisan.gov.in जाएं
- फिर “Farmers Corner” सेक्शन में क्लिक करें
- इसके बाद “Beneficiary Status” विकल्प पर जाएं
- नया पेज खुलेगा, जहां आप 3 तरीकों से स्टेटस देख सकते हैं
- आधार नंबर से, मोबाइल नंबर से और PM किसान पंजीकरण नंबर से
- अब आप अपनी जानकारी भरें और फिर ‘Get Data; पर क्लिक करें.
- आपकी सभी किस्तों की जानकारी दिखाई देगी