पूरे देश में मानसून एक्टिव, अगले 6-7 दिनों तक इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्व राजस्थान के कुछ स्थानों पर 2 जुलाई को बेहद भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.  

नई दिल्ली | Published: 2 Jul, 2025 | 06:48 AM

देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय बना हुआ है और अगले 6-7 दिनों तक भारी बारिश रहने की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्व राजस्थान के कुछ स्थानों पर 2 जुलाई को बेहद भारी बारिश (20 सेंटीमीटर या उससे अधिक) होने की चेतावनी जारी की है.

पूर्व और मध्य भारत में बारिश का दौर जारी

मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 7 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड और ओडिशा में 2 से 5 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान मध्य प्रदेश में 2 जुलाई और 5 से 7 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. पूरे क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिलेगी.

उत्तर-पश्चिम भारत में भी भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्व राजस्थान में 2 से 7 जुलाई तक कई जगहों पर भारी बारिश होगी. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज-चमक की संभावना है.

पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत में हाल

कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाटी क्षेत्र, गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ में अगले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और कहीं-कहीं भारी बारिश का दौर जारी रहेगा.

दक्षिण भारत में भी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट

तेलंगाना में 2 जुलाई को, केरल और माहे में 2 से 5 जुलाई तक, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 2 से 7 जुलाई तक भारी बारिश होगी. दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 3 से 7 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना है. दक्षिणी भारत में अगले सात दिनों तक तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की चेतावनी भी जारी की गई है.

गर्म और उमस भरे मौसम का अलर्ट

तमिलनाडु, पुडुचेरी और करैकल में 2 जुलाई को गर्म और उमस भरा मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने को कहा है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने भारी बारिश, तेज हवाओं और गरज-चमक के कारण संभावित असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी संबंधित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.