भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के मौसम को लेकर अगले कुछ दिनों के लिए व्यापक चेतावनी और पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं की मौजूदा गतिविधियों के कारण भारत के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश, गरज-चमक, तेज हवाएं और तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. इस समय उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक देश का मौसम बदला-बदला नजर आएगा.
उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में आंधी-तूफान का खतरा
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 03 से 06 मई के बीच गरज के साथ तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई गई है. हिमाचल में 03 मई को और उत्तराखंड में 04 मई को ओलावृष्टि होने की चेतावनी है. दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान और पंजाब में कहीं-कहीं आंधी की तीव्र गति 70 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. धूल भरी आंधी भी इन इलाकों में परेशान कर सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में 03 से 07 मई के बीच भारी बारिश के आसार हैं. कुछ इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना भी है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासतौर पर खुले में न निकलने की चेतावनी दी गई है.
पूर्व और मध्य भारत भी रहेगा प्रभावित
बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश और 60-70 किमी प्रति घंटा की तेज हवाएं चलने के आसार हैं. 03 से 06 मई तक इन राज्यों के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ सकता है. कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है.
पश्चिम भारत में गरज-बरसात का दौर
गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 03 से 08 मई के बीच गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. यह मौसम किसानों और यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है, इसलिए योजनाएं बनाते समय मौसम को ध्यान में रखें.
दक्षिण भारत में भी हलचल
कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और आसपास के क्षेत्रों में अगले 7 दिनों तक गरज, बिजली और बौछारें चल सकती हैं. उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 05 और 06 मई को ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है, जबकि केरल, आंध्र और तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. गर्मी और नमी भी इन इलाकों में लोगों को परेशान कर सकती है.
तापमान में बदलाव और गर्मी का असर
उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में अगले 24 घंटों में 2-4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है, लेकिन इसके बाद फिर से हल्की वृद्धि हो सकती है. मध्य और पश्चिम भारत में तापमान में अगले कुछ दिनों तक हल्की गिरावट का अनुमान है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश जैसे इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम बना रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
03 मई को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33-35°C और न्यूनतम 20-22°C के बीच रहेगा. 04 मई को मौसम थोड़ा शांत रहेगा, पर तेज हवाओं के साथ बहुत हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है.