दिल्ली-NCR में आज से बारिश-आंधी का दौर शुरू, इन राज्यों में भीषण गर्मी का कहर जारी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज से अगले 6 दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

नई दिल्ली | Published: 1 May, 2025 | 07:20 AM

मई महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. जहां कुछ राज्यों में तेज धूप और लू लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं कई इलाकों में आंधी और बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 1 मई के लिए अलग-अलग राज्यों का पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं कि आज आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा.

दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज

दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज से अगले 6 दिनों तक आंधी और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. दिन में तेज धूप के बाद दोपहर बाद मौसम पलट सकता है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36°C और न्यूनतम तापमान 22°C के आसपास रह सकता है. तेज हवाएं (50 किमी प्रति घंटे तक) और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी ऐसे ही हालात रहेंगे.

उत्तर भारत में राहत और परेशानी साथ-साथ

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में आज तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही धूल भरी आंधी और हल्की बारिश के आसार हैं. इससे गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन हवा में उड़ती धूल से दिक्कतें भी हो सकती हैं. लखनऊ, आगरा, कानपुर जैसे शहरों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

हिमालयी इलाकों में ठंडक बनी रहेगी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. शिमला, मनाली, मसूरी जैसे हिल स्टेशन पर मौसम सुहाना रहने वाला है. तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा, जिससे वहां घूमने वालों को ठंडक का एहसास होगा.

राजस्थान में तपती गर्मी से हाल बेहाल

राजस्थान इस समय देश का सबसे गर्म इलाका बना हुआ है. बाड़मेर और जैसलमेर जैसे शहरों में तापमान 46 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. राज्य के कई हिस्सों में लू और धूल भरी आंधी की चेतावनी जारी की गई है. गर्म हवाएं लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने से रोक रही हैं.

महाराष्ट्र और गुजरात में गर्मी के साथ बारिश की उम्मीद

अहमदाबाद और सूरत में गर्म हवाएं चल रही हैं और तापमान 40 डिग्री के पार है. हालांकि मुंबई वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है, यहां पारा 33 से 35 डिग्री तक रहेगा. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है.

पूर्वोत्तर और मध्य भारत में बारिश का असर शुरू

असम और मेघालय में भारी बारिश का अलर्ट है. तेज हवाएं चल सकती हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज से प्री-मानसून की दस्तक हो रही है. हल्की बारिश और 30-40 किमी की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं.

बिहार-झारखंड में गरज के साथ बरसात

पटना, रांची, गया जैसे शहरों में आज बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना है. तापमान में गिरावट आने के आसार हैं और लोग थोड़ी राहत महसूस करेंगे.