बिहार के किसान बन रहे आधुनिक और आत्मनिर्भर, सरकार दे रही 6 हजार रुपये की मदद

उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में कृषि के लिए आवंटित किया गया 1.85 लाख करोड़ का बजट अबतक का सबसे बड़ा बजट है, और यह बजट साल 2014 के बजट के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है.

नोएडा | Published: 17 May, 2025 | 04:53 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में ‘किसान कल्याण संवाद सह युवा किसान सम्मान समारोह’ के आयोजन में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बिहार के युवा किसानों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ‘हर खेत सिंचाई’ और ‘कृषि रोडमैप ‘ जैसी योजनाओं की मदद से प्रदेश के कृषि क्षेत्र और किसानों को एक नई दिशा दे रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को ट्रेनिंग दे रही है और किसानों को कई तरह की सब्सिडी भी दी जा रही है.

Natural Farming in Bihar

Bihar Deputy CM Vijay Sinha

खेती बन रही फायदे का सौदा

कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की खेती किसानी को आधुनिकता से जोड़कर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रदेश के किसानों को हर साल सीधे 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जा रही है. ड्रोन तकनीक , प्राकृतिक खेती और एफपीओ (FPO) के जरिए खेती को फायदे का सौदा बनाया जा रहा है ,ताकि प्रदेश का किसान आर्थिक तौर पर मजबूत बन सके.

डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के बजट में 200 फीसदी की बढ़त

उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में कृषि के लिए आवंटित किया गया 1.85 लाख करोड़ का बजट अबतक का सबसे बड़ा बजट है, और यह बजट साल 2014 के बजट के मुकाबले 4 गुना ज्यादा है. उन्होंने कहा कि 15,000 एफपीओ का गठन, जैविक खेती के लिए 12,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज, एग्री-स्टार्टअप फंड और डिजिटल एग्रीकल्चर मिशन के तहत बजट में 200% की बढ़ोतरी करने जैसे कदम प्रदेश के किसानों को आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने में मदद कर रहे हैं.

बिहार के किसान बन रहे ‘सर्वदाता’

कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि जैविक खेती, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन और बागवानी जैसे क्षेत्रों में बिहार देश को एक नई दिशा दिखा रहा है. उन्होंने कहा कि आज बिहार का किसान केवल अन्नदाता नहीं, “सर्वदाता” बन रहा है. इसके साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले को मक्का उत्पादक जिला घोषित करने की मांग की गई है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में बड़े पैमाने पर 50 एकड़ जमीन पर मक्का की खेती की जा रही है. कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने किसानों से यह अपील की कि वे वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाएं, सरकार की योजनाओं से जुड़ें और अपने बच्चों को भी कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाएं.