बेस्ट क्वालिटी के बीज देना सरकार का लक्ष्य, रबी फसलों के 2.30 लाख क्विंटल बीज स्टोर

उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में रबी फसलों के लगभग 2.30 लाख क्विंटल बीजों को स्टोर करके उनके प्रोसेसिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश के 8 जिलों में बनाए गए मिनी प्लांट्स में बीजों की प्रोसेसिंग की जाएगी.

नोएडा | Updated On: 4 Jul, 2025 | 10:38 PM

बिहार सरकार लगातार किसानों को उन्नत क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है. किसानों को सही समय पर बेहतर बीज उपलब्ध हों, ये सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से कई तरह के अहम कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि बिहार राज्य बीज निगम द्वारा बसंतीय यानी रबी सीजन की फसलों के लिए राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्रों एवं प्रमाणित गेहूं बीज उत्पादन योजना के तहत कुल 2 लाख 30 हजार 816 क्विंटल रॉ बीजों को स्टोर किया गया है. उन्होंने बताया इन बीजों का स्टोरेज किसानों को बेहतर और पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम है.

खरीफ फसलों के बीज कराए जा रहे उपलब्ध

बिहार कृषि विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश के किसानों को खरीफ मौसम की फसलों के बीज सही समय पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को बिना किसी गड़बड़ी के और सही समय पर उन्नत क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराना है. प्रदेश सरकार बीजों का सही समय पर वितरण सुनिश्चित कर रही है ताकि किसान खेती की शुरुआत सही समय पर और सही तरीके से कर सकें. इन खरीफ फसलों में धान, संकर धान, संकर मक्का, अरहर, सोयाबीन, अरण्डी आदि फसलों के बीज शामिल हैं.

2.30 लाख क्विंटल बीज किए गए स्टोर

उप मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में रबी फसलों के लगभग 2.30 लाख क्विंटल बीजों को स्टोर करके उनके प्रोसेसिंग की तैयारी शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश के 8 जिलों में बनाए गए मिनी प्लांट्स में बीजों की प्रोसेसिंग की जाएगी. उन्होंने बताया कि सरकार की इस पहल से बीजों के प्रोसेसिंग की स्पीड और क्वालिटी दोनों में सुधार होगा. बता दें कि वर्तमान में प्रदेश के इन 8 जिलों में कुल 13 प्रोसेसिंग इकाइयां काम करेंगी, जिससे किसानों तो समय पर बीज उपलब्ध कराए जा सकेंगे. बता दें कि औरंगाबाद जिले में उप मुख्यमंत्री के नेतृत्व में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बीज वितरण की जानकारी सीधे किसानों से ली.

किसानों को बेहतर पैदावार की उम्मीद

कृषि मंत्री विजय सिन्हा से बात करते हुए किसानों ने बताया कि इस साल उन्हें खरीफ फसलों के बीज समय से पहले ही उपलब्ध करा दिए गए थे.  जिसके कारण वे अपने खेतों में समय पर बुवाई कर सके हैं. किसानों ने बताया कि इस बार उन्हें उन्नत क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराए गए हैं जिसके कारण किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद है. बता दें कि अबतक प्रदेश में कृषि विभाग द्वारा कुल 99.25 फीसदी बीजों का वितरण सफलतापूर्वक किया जा चुका है. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने किसानों को यह भी आश्वासन दिया है कि किसानों को कृषि से जुड़ी सारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा.

Published: 4 Jul, 2025 | 10:37 PM