केंद्र ने GST के मौजूदा 12 फीसदी और 28 फीसदी स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा

Agriculture News Live Updates Today 15th August 2025 Friday: यहां पर आपको कृषि से जुड़ी ताजा अपडेट मिलेंगी. मौसम, मॉनसूनी बारिश, राजनीति, कृषि विभाग की सरकारी योजनाओं, पीएम किसान और किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ देश की ताजा अपडेट यहां पढ़ सकते हैं.

मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 15, 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 से 20 अगस्त के बीच लगातार भारी बारिश हो सकती है. जबकि, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अगस्त को बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 16 और 17 अगस्त को बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 14, 18 और 20 अगस्त को बारिश हो सकती है.

नोएडा | Updated On: 15 Aug, 2025 | 11:18 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 07:30 PM (IST)

    मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की संभावना जताई

    मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव का एक क्षेत्र बनने की वजह से अगले एक सप्ताह के दौरान छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना भी जताई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 07:15 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री मान ने लोगों से सूफी संत बाबा शेख फरीद के पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया

    फरीदकोट: (15 अगस्त) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को टिल्ला बाबा शेख फरीद में मत्था टेका और लोगों से पूज्य सूफी संत के पदचिन्हों पर चलने का आग्रह किया. बाबा शेख फरीद को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए, मुख्यमंत्री ने उन्हें महानतम आध्यात्मिक दूतों में से एक, कवि-पैगंबर और भारत में सूफी परंपरा के संस्थापक बताया. उन्होंने कहा कि बाबा फरीद को पंजाबी कविता का जनक माना जाता है और उनका दर्शन - "प्रेम, करुणा, समानता, विनम्रता, भाईचारे और स्वतंत्रता पर केंद्रित -" कालातीत और सार्वभौमिक रूप से प्रासंगिक है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 06:50 PM (IST)

    हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों से 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को जनांदोलन में बदलने का आह्वान किया

    रोहतक: (15 अगस्त) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को रोहतक में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में तिरंगा फहराया और नागरिकों से 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को 'जन आंदोलन' में बदलने का आग्रह किया.

    79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए, उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को अब शीर्ष स्थान हासिल करने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि यह लक्ष्य 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन में बदलकर ही प्राप्त किया जा सकता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 06:32 PM (IST)

    ओडिशा की महिला के अश्लील वीडियो प्रसारित करने के आरोप में तमिलनाडु से एक व्यक्ति गिरफ्तार

    भुवनेश्वर: (15 अगस्त) ओडिशा पुलिस ने नुआपाड़ा जिले की एक 25 वर्षीय महिला की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने के आरोप में एक 22 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

    कोमाना पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि असम निवासी मिनाजुन इस्लाम नामक आरोपी को 12 अगस्त को तमिलनाडु के तिरुपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को ट्रांजिट रिमांड पर नुआपाड़ा लाया गया. अधिकारी ने बताया कि यह गिरफ्तारी पीड़िता द्वारा 9 अगस्त को कोमाना पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 06:10 PM (IST)

    पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और युवा सशक्तिकरण पर दिया जोर, लखनऊ वासियों ने प्रगति और सुरक्षा का प्रतीक बताया

    79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी सुधार और स्वदेशी सेमीकंडक्टर जैसे मुद्दों पर जोर दिया। लखनऊ वासियों ने इन वक्तव्यों को देश की ताकत, प्रगति और सुरक्षा का प्रतीक बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 05:59 PM (IST)

    केंद्र ने GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा

    केंद्र ने GST के मौजूदा 12% और 28% स्लैब को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है और 5% और 18% की दो दरें प्रस्तावित की हैं: सरकारी सूत्र

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 05:50 PM (IST)

    कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री को विश्वास है कि धर्मस्थल की 'साजिश' जाँच के ज़रिए उजागर होगी

    बेंगलुरु: (15 अगस्त) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शुक्रवार को विश्वास व्यक्त किया कि धर्मस्थल की छवि धूमिल करने की कथित साजिश चल रही जाँच के ज़रिए सामने आएगी। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि अगर धर्मस्थल के "सामूहिक दफ़नाने" मामले में आरोप झूठे पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जाँच दल (एसआईटी) पिछले दो दशकों में धर्मस्थल में सामूहिक हत्या, बलात्कार और सामूहिक दफ़नाने के दावों की जाँच कर रहा है.

    शिकायतकर्ता, जो एक पूर्व सफ़ाई कर्मचारी है और जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है, ने आरोप लगाया है कि 1995 से 2014 के बीच, उसे महिलाओं और नाबालिगों सहित कई शवों को संभालने के लिए मजबूर किया गया था, जिनमें से कुछ पर यौन उत्पीड़न के निशान थे। उसने एक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 05:35 PM (IST)

    उमरिया में मादा बाघ के हमले से 56 वर्षीय किसान घायल, दर्जनभर गांवों में दहशत

    मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की सीमा से लगे जंगल में मादा बाघ के हमले से युवक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. घटना टाइगर रिजर्व के मानपुर बफर क्षेत्र अंतर्गत मझौली बीट के पीएफ 377 की है जहां आज बुधवार की सुबह जंगल में रास्ते के किनारे मेढ़हाई तालाब के समीप बाघ ने ननकू केवट पिता भोला उम्र 56 वर्ष के ऊपर हमला कर दिया, बाघ के हमले से ननकू गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की जानकारी के बाद पार्क प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और घायल ननकू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर लाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं पार्क प्रबंधन ने घायल ननकू के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में नकद राशि प्रदान की है. वहीं इस घटना के बाद से ग्राम मझौली सहित इलाके के आधा दर्जन गांवों में दहशत का माहौल है. वहीं पार्क प्रबंधन की टीम हमलावर बाघिन की तलाश और मॉनिटरिंग में जुटी हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 05:20 PM (IST)

    यूपी में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी, बांध से पानी छोड़ने से नदियां फिर उफनाईं

    उत्तर प्रदेश में रुक रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है. बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बदायूं, फर्रुखाबाद, बलिया में गंगा, शाहजहांपुर में रामगंगा और बाराबंकी में घाघरा खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 05:01 PM (IST)

    पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत और युवा सशक्तिकरण पर दिया जोर

    79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, जीएसटी सुधार और स्वदेशी सेमीकंडक्टर जैसे मुद्दों पर जोर दिया। बाराबंकी वासियों ने इन वक्तव्यों को देश की ताकत, प्रगति और सुरक्षा का प्रतीक बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 04:52 PM (IST)

    लखनऊ में चेहल्लुम पर्व मनाया गया

    हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 साथियों का चेहल्लुम आज पूरी अक़ीदत और गमगीन माहौल में मनाया जा रहा है. इमाम हुसैन की शहादत 10वीं मोहरम को हुई थी और 40 दिन पूरे होने पर चेहल्लुम मनाया जाता है. लखनऊ में आज चेहलुम का जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों अंजुमनो ने नौहा ख़्वानी और सीना ज़नी कर इमाम हुसैन और उनके साथियों को याद किया इस मौके पर जगह-जगह सबीले भी लगायीं गयी। इमामबाड़ा नाजिम साहब से उठकर यह जुलूस कर्बला तालकटोरा पर देर रात पहुँचेगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 04:30 PM (IST)

    काल भैरव-काशी विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार, गर्भगृह में लगा झंडा

    वाराणसी में आज सुबह मंगला आरती के समय बाबा विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया. तीन रंग के फूलों से भारत के झंडे के प्रति के रूप में बाबा का आज सिंगार किया गया और चारों तरफ राष्ट्रीय ध्वज अरघा में लगाया गया. इसी के साथ बाबा की मंगला आरती शुरू हुई तत्पश्चात भारत माता की प्रतिमा को भी श्रृंगार कर सजाया गया और ध्वजारोहण कर 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से राष्ट्रगान गाकर मनाया गया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 04:14 PM (IST)

    खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे, पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश- गिरिराज सिंह

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि यह सरकार नकली गांधी की सरकार नहीं है. नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जो बोलते हैं ठोक कर बोलते हैं. उन्होंने साफ संदेश दिया है कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बहेंगे.

    उन्होंने आगे कहा कि RSS एक ऐसा संगठन है कि जब भी देश पर कोई विपत्ति आई है, चाहे वह 1971 का भारत-पाक युद्ध हो या 1962 का चीन से युद्ध, RSS जनता के बीच खड़ा रहा है, जनता के लिए खड़ा रहा है, यही RSS है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 03:57 PM (IST)

    पीएम मोदी का भाषण संघ को खुश करने का एक हताश प्रयास- जयराम रमेश

    कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के भाषण में आरएसएस की प्रशंसा को "सबसे अधिक परेशान करने वाला" करार दिया और कहा कि यह संवैधानिक और धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की भावना का "उल्लंघन" है और उनके 75वें जन्मदिन से पहले संघ को खुश करने का एक हताश प्रयास है.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "प्रधानमंत्री आज थके हुए थे. जल्द ही वह सेवानिवृत्त हो जाएंगे." उन्होंने लाल किले की प्राचीर से दिए गए प्रधानमंत्री के भाषण की आलोचना करते हुए इसे "बासी, पाखंडी और नीरस" बताया. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने "विकसित भारत" और "आत्मनिर्भर भारत" के अपने बार-बार दोहराए जाने वाले नारों को "बहुत कम" के साथ दोहराया है ताकि मापने योग्य परिणाम दिखाए जा सकें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 03:38 PM (IST)

    शिवसेना नेता शाइना एनसी का बड़ा बयान, कही ये बात

    शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि GST सुधार को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा है कि नेक्स्ट जनरेशन GST सुधार होगा. यह उनकी तरफ से दिवाली तोहफा होगा. इससे कई लोगों को फायदा होगा. सरकार संवेदनशील है, हमारा मानना है कि यह दिवाली का तोहफा पूरे देश के लिए, खासकर युवाओं के लिए बहुत अच्छा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 03:21 PM (IST)

    PDA का नारा दलितों के साथ धोखा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार- दानिश आजाद अंसारी

    उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़ा विरोधी है. PDA का जो नारा समाजवादी पार्टी देती है उसका मतलब है पिछड़ों के साथ पाखंड, दलितों के साथ धोखा और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार. उन्होंने कहा कि पाखंड-धोखा और अत्याचार करने वाली समाजवादी पार्टी ने हमेशा समाज को भ्रमित करने का काम किया है.उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश का होता है किसी एक दल का नहीं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 03:03 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण हुआ-रवि शंकर प्रसाद

    भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी का लाल किले की प्राचीर से ऐतिहासिक भाषण हुआ. उन्होंने साफ कहा कि मैं भारत के किसानों, गौपालकों, मछुआरों और दूध उत्पादन करने वालों के हित से कभी पीछे नहीं हटूंगा. एक स्वयंसेवक के रूप में मुझे बहुत गर्व हुआ कि RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर उन्होंने लाल किले की प्राचीर से इसकी तारीफ की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फहराया तिरंगा, कीं 6 प्रमुख घोषणाएं

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरादून के परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया, एक फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और कई पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किए.

    मुख्यमंत्री ने आज 6 प्रमुख घोषणाएं कीं जिसमें मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय को 2 गैस सिलेंडर और एक चूल्हा, पेयजल आपूर्ति में कठिनाई वाले क्षेत्रों में 10 हैंडपंप स्थापित करना, ग्राम चौकीदार और ग्राम रक्षक के मानदेय में 1000 रुपये की वृद्धि और सैनिक कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत ब्लॉक प्रतिनिधियों के मानदेय में 2000 रुपये की वृद्धि शामिल है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 02:23 PM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से की बातचीत, कहा- पूरा देश एक नई प्रेरणा और नई ऊर्जा से भर गया

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि पूरा देश एक नई प्रेरणा और नई ऊर्जा से भर गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने हमें स्वदेशी का मंत्र दिया है. आज किसानों ने भी देश में बनी चीजें लेने का संकल्प लिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार फाइल में नहीं लाइफ में दिखनी चाहिए. राष्ट्रहित सर्वोपरि का उद्घोष केवल एक भाषण नहीं था. उन्होंने हमें एक नई राह दिखाई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 02:12 PM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई- देवेंद्र फडणवीस

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने दुनिया को भारत की ताकत दिखाई है. हमने दुनिया को दिखाया है कि नया भारत क्या है. मैं 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल सभी अधिकारियों और जवानों को तहे दिल से बधाई और धन्यवाद देता हूं. आज भारत की विकास गाथा को कोई नहीं रोक सकता. भारत विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है और अब अंतरिक्ष क्षेत्र में भी प्रवेश कर चुका है. विकास की यह गाथा आगे बढ़ती रहेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 01:56 PM (IST)

    बिहार में उर्वरक बिक्री की सघन निगरानी, चल रहा है छापेमारी अभियान

    राज्य के किसानों को समय पर उचित मूल्य और गुणवत्ता वाला उर्वरक उपलब्ध हो, इसके लिए बिहार सरकार पूरी तरह सक्रिय है. माननीय उप मुख्यमंत्री-सह-कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर राज्य भर में उर्वरक बिक्री की सघन निगरानी और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य कालाबाजारी, मुनाफाखोरी और अनियमित बिक्री को पूरी तरह खत्म करना है. इसी कड़ी में सारण जिले के तरैया प्रखंड में एक खाद विक्रेता पर कार्रवाई की गई है, जिसे किसानों की शिकायत के आधार पर दोषी पाया गया.

    किसानों की शिकायत पर तुरंत हुई कार्रवाई
    ग्राम बगही, पोस्ट पोखरेड़ा, प्रखंड तरैया के किसान मुकेश कुमार यादव और अन्य किसानों ने 6 अगस्त 2025 को शिकायत की थी कि पोखरेड़ा बाजार स्थित कुशवाहा खाद बीज भंडार यूरिया उर्वरक को निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेच रहा है. यह शिकायत डिजिटल मीडिया और विभाग के माध्यम से प्राप्त हुई थी. किसानों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कृषि विभाग ने तुरंत जांच का आदेश दिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 01:43 PM (IST)

    प्रधानमंत्री ने लाल किले से ऐसा भाषण दिया, जिससे पूरे देश का दिल जीत लिया- शाहनवाज हुसैन

    भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने लाल किले से ऐसा भाषण दिया, जिससे पूरे देश का दिल जीत लिया. उन्होंने बताया कि भारत हर क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने स्वदेशी की अहमियत को भी समझाया और कहा कि देश की सुरक्षा सुदर्शन चक्र की तरह मजबूत होगी. प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और पूरे देशवासियों का भरोसा और दिल जीत लिया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 01:28 PM (IST)

    देश में घुसपैठिए हमारे लिए खतरा बन चुके हैं- मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा

    दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से जो बात कही है, उसकी बहुत अहमियत है. उन्होंने आज बहुत जरूरी बातें कहीं हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने लाल किले की प्राचीर से यह बता दिया कि किस तरह देश में घुसपैठिए हमारे लिए खतरा बन चुके हैं. उनका संबोधन एक ऐतिहासिक संबोधन था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 01:11 PM (IST)

    धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से विकसित भारत और अखंड भारत का एक संदेश दिया

    LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि आज जिस तरीके से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से विकसित भारत और अखंड भारत का एक संदेश दिया है उसे बहुत गंभीरता से सभी देशवासियों को लेने की आवश्यकता है ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत अपनी एक पहचान बना रहा है उसके बारे में बात हुई. विकसित भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत का जो योगदान है उसको भी उन्होंने रखा है. इसमें हम सबके लिए एक छिपा संदेश है. हर भारतवासी को प्रधानमंत्री के इस संदेश को आगे लेकर जाना चाहिए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 12:55 PM (IST)

    आजादी का दिन है RSS की भूमिका पर चर्चा होती तो हमें बेहद खुशी होती- मनोज झा

    RJD नेता मनोज झा ने कहा कि 11 सालों में लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री बोलते हैं तो हमें उम्मीद होती है कि देश के प्रधानमंत्री की तरह बिना विद्वेष, पूर्वाग्रह, झुकाव के बोलेंगे. प्रधानमंत्री हर बार निराश करते हैं. आजादी का दिन है RSS की भूमिका पर चर्चा होती तो हमें बेहद खुशी होती. एक सांस्कृतिक संगठन है, आजादी में उसकी भूमिका का मूल्यांकन देश के प्रधानमंत्री को करना चाहिए. आज फर्क करना मुश्किल हो गया कि चुनावी भाषण है या लाल किले की प्राचीर से देश के लिए संबोधन है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 12:40 PM (IST)

    किश्तवाड़ में मलबे के नीचे 500 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं... यह गम का मौका भी है - फारुख अब्दुल्ला

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और हर संभव सहायता की पेशकश की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस मन गया है मुबारक हो मगर हमें गम भी है क्योंकि मुझे लगता है कि किश्तवाड़ में मलबे के नीचे 500 से ज्यादा लोग दबे हुए हैं... यह गम का मौका भी है..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 12:25 PM (IST)

    कर सुधारों ने नागरिकों का जीवन आसान बनाया, कर मुक्त आय को 12 लाख रुपये तक बढ़ाने में मदद की: मोदी

    नई दिल्ली: (15 अगस्त) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने नागरिकों का जीवन आसान बनाने के लिए कर सुधार किए हैं और बेहतर क्षमताओं ने एक व्यक्ति की कर-मुक्त आय सीमा को 12 लाख रुपये प्रति वर्ष तक बढ़ाने में मदद की है. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में, मोदी ने कहा कि सरकार ने आयकर रिफंड में तेज़ी लाने और फेसलेस असेसमेंट को लागू करने के लिए सुधार किए हैं.

    मोदी ने कहा, "हमने नागरिकों का जीवन आसान बनाने के लिए भी सुधार किए हैं. आयकर रिफंड, फेसलेस असेसमेंट, कर-मुक्त आय सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये प्रति वर्ष करना, ये सभी कर सुधारों का परिणाम हैं. किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कर राहत संभव है. जब किसी देश की क्षमता बढ़ती है, तो उसके नागरिकों को लाभ होता है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    15 Aug 2025 12:15 PM (IST)

    लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की टिप्पणी

    दिल्ली: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कहा, "बहुत स्पष्ट बात है कि इस देश में RSS के संदर्भ में 2 दृष्टिकोण है. एक दृष्टिकोण हमारा है और दूसरा दृष्टिकोण प्रधानमंत्री मोदी और उनके साथियों का है. हमारे और उनके दृष्टिकोण में बहुत बड़ा अंतर है. यह हमारे देश के संवाद में बहुत बड़ा विषय है. मैं यह मानता हूं कि उन्हें इस विषय को आज के राष्ट्रीय एकता पर्व पर नहीं छेड़ना चाहिए था."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 11:49 AM (IST)

    75 साल से देश विकास की ओर बढ़ रहा है और मैं सभी प्रधानमंत्रियों को इसका श्रेय देना चाहता हूं

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि 75 साल से देश विकास की ओर बढ़ रहा है और मैं सभी प्रधानमंत्रियों को इसका श्रेय देना चाहता हूं लेकिन अब यह परंपरा चल गई है कि पिछले प्रधानमंत्रियों को श्रेय मत दो. चंडीगढ़ में सेमीकंडक्टर प्लांट स्थापित किया गया था और इसकी शुरुआत नेहरू जी के जमाने से हुई थी. आजादी के आंदोलन में कांग्रेस पार्टी का योगदान जबरदस्त रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 11:33 AM (IST)

    महिला सशक्तिकरण की नई गाथा लिख रही हैं लखपति दीदियां- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से महिला किसानों को काफी फायदा हुआ है. इन योजनाओं से महिला किसान आत्मनिर्भर बन रही हैं और उनकी कमाई में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में देश के हरेक राज्यों में लखपति दीदी की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इससे केंद्रीय कृषि मंत्रालय भी उत्साहित है. वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी मानना है कि देश की महिला सशक्तिकरण की नई गाथा लिख रही हैं. महिलाओं ने सिद्ध कर दिया है नारी अबला नहीं, बल्कि नारी सबला है. उन्होंने कहा है कि नारी ही नारायणी है. शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में 3 करोड़ लखपति दीदियों का लक्ष्य समय से पहले हासिल कर लिया जाएगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 11:18 AM (IST)

    देश के हर तबके का राष्ट्र निर्माण में क्या योगदान है-उपसभापति हरिवंश

    राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन समय मोड़ने के संकल्प और आह्वान से परिपूर्ण था. समाज और देश के हर तबके का राष्ट्र निर्माण में क्या योगदान है और देश उनके लिए क्या कर रहा है उसके भी तथ्यों का उल्लेख उसमें था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 10:57 AM (IST)

    कुर्बानी और बलिदान के बाद देश आजाद हुआ, 79वें स्वतंत्रता दिवस पर बोले ओम बिरला

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि आजादी का ये पर्व उत्साह और संकल्पों का पर्व है. हमने एक लंबी लड़ाई लड़ी. हजारों लोगों ने बलिदान और कुर्बानियां दी. कुर्बानी और बलिदान के बाद देश आजाद हुआ. आज समय आ गया है कि देश को विकसित भारत बनाने के लिए 140 करोड़ भारतीयों को सामूहिकता के साथ प्रयास करना होगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 10:36 AM (IST)

    अब खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते, देश को अब समझ आ गया है

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि अब खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते. देश को अब समझ आ गया है कि सिंधु जल समझौता कितना अन्यायपूर्ण और एकतरफा था. हमारी नदियों का पानी दुश्मन के खेतों को सींच रहा है, जबकि हमारे देश के किसान और जमीन पानी के लिए तरस रहे हैं. ये समझौता पिछले 70 सालों से हमारे किसानों का बड़ा नुकसान कर रहा है. जो पानी हिंदुस्तान का हक है, वो सिर्फ हमारे किसानों का हक है। देश और किसान के हित में अब ऐसा समझौता हमें स्वीकार नहीं है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 10:18 AM (IST)

    षड्यंत्र के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है, यह बर्दाश्त नहीं होगा- PM मोदी

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि षड्यंत्र के तहत देश की डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. एक नए संकट के बीज बोए जा रहे हैं. यह घुसपैठिए मेरे देश के नौजवानों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं, घुसपैठिए देश की बहन-बेटियों को निशाना बना रहे हैं, यह बर्दाश्त नहीं होगा. यह घुसपैठिए आदिवासियों को भ्रमित करके उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं, यह देश सहन नहीं करेगा. जब सीमावर्ती क्षेत्र में डेमोग्राफी में परिवर्तन होता है, तब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए संकट पैदा होता है, देश की एकता और प्रगति के लिए संकट पैदा होता और कोई देश अपना देश घुसपैठियों के हवाले नहीं कर सकता है. हमने एक 'हाई पावर डेमोग्राफी मिशन' शुरु करने का निर्णय किया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 09:51 AM (IST)

    अगली पीढ़ी के सुधारों के लिए टास्क फोर्स का होगा गठन- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि अगली पीढ़ी के सुधारों (Next Generation Reforms) के लिए एक टास्क फोर्स बनाई गई है, जो तय समय में अपना काम पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि ये टास्क फोर्स ऐसे नियम, कानून और नीतियों पर काम करेगी जो 21वीं सदी और ग्लोबल माहौल के मुताबिक हों और भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने में मदद करें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 09:31 AM (IST)

    किसानों का भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है, 4 लाख करोड़ रुपये का कृषि निर्यात

    पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के किसानों का भारत की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान है.  भारत के किसानों की मेहनत रंग ला रही है. पिछले साल मेरे देश के किसानों ने अनाज के उत्पादन में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. ये सामर्थ्य है मेरे देश के किसानों का. पीएम ने कहा कि यही वजह है कि आज भारत गेहूं, चावल, फल और सब्जी के उत्पादन के मामले में भी दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. मेरे देश के किसान जो पैदावार करते हैं, आज वो उत्पादन दुनिया के बाजारों में पहुंच रहा है. 4 लाख करोड़ रुपये के कृषि उत्पाद का निर्यात हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 09:15 AM (IST)

    छोटे किसान और पशुपाल सरकारी योजनाओं का उठा रहे लाभ, कमाई में हुई बढ़ोतरी

    पीएम मोदी ने कहा कि आज हम देश के विकास की अनेक योजनाओं का लाभ छोटे किसान, पशुपालक और मछुआरों तक पहुंचा रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि हो, रेन वाटर हार्वेस्टिंग हो, सिंचाई की योजना हो, quality seeds हो, हर क्षेत्र में आज किसान को एक भरोसा हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा  कि इन योजनाओं से किसानों की कमाई में बढ़तरी हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 08:51 AM (IST)

    इस दिवाली मैं आपके लिए दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं- पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस दिवाली मैं आपके लिए दोहरी दिवाली बनाने जा रहा हूं. पिछले आठ वर्षों में हमने जीएसटी में बड़े सुधार किए हैं. हम अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ला रहे हैं. इससे पूरे देश में कर का बोझ कम होगा. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सभी अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धि देख रहे हैं और गर्व से भरे हुए हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आईएसएस से लौट आए हैं और आने वाले कुछ दिनों में वह भारत आ रहे हैं. अंतरिक्ष में हम आत्मनिर्भर भारत के रूप में गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. हम अपना खुद का स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में भी काम कर रहे हैं. मुझे गर्व है कि देश के 300 से ज्यादा स्टार्टअप सिर्फ अंतरिक्ष क्षेत्र में काम कर रहे हैं. उन 300 स्टार्टअप में से हजारों युवा पूरे जोश के साथ काम कर रहे हैं. ये हमारे देश के युवाओं की ताकत है और ये हमारे देश के युवाओं पर हमारा भरोसा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 08:35 AM (IST)

    आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है, इस बनाए रखना बहुत जरूरी

    पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भरता का नाता सिर्फ आयात और निर्यात या रुपये, पैसे तक सीमित नहीं है. आत्मनिर्भरता का नाता हमारे सामर्थ्य से जुड़ा हुआ है और जब आत्मनिर्भरता खत्म होने लगती है, तो सामर्थ्य भी निरंतर क्षीण होता जाता है. इसलिए हमारे सामर्थ्य को बचाए रखने, बनाए रखने और बढ़ाए रखने के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत अनिवार्य है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 08:21 AM (IST)

    धारा 370 की दीवार गिराकर हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धाजंलि दी

    पीएम मोदी ने कहा कि हम आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती भी मना रहे हैं. वे भारत के संविधान के लिए बलिदान देने वाले पहले महापुरुष थे. धारा 370 की दीवार गिराकर, एक देश-एक संविधान के मंत्र को जब हमने साकार किया, तो हमने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धाजंलि दी. पीएम नोदी ने कहा कि प्रकृति हम सब की परीक्षा ले रही है. पिछले कुछ दिनों में प्राकृतिक आपदाएं, भू-स्खलन, बादलों का फटना जैसी आपदाएं हम झेल रहे हैं. पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. राज्य सरकारें और केंद्र सरकार मिलकर बचाव के काम, राहत के काम और पुनर्वसन के काम में पूरी शक्ति से जुटी हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 08:04 AM (IST)

    140 करोड़ देशवासी आज तिरंगे के रंग में रंगे हैं, हर ओर से एक ही गूंज है- पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने कहा कि 140 करोड़ देशवासी आज तिरंगे के रंग में रंगे हैं. भारत के हर कोने से चाहे रेगिस्तान हो या हिमालय की चोटियां, समुद्र के तट हों या घनी आबादी वाले क्षेत्र, हर ओर से एक ही गूंज है, एक ही जयकारा है, हमारी प्राण से भी प्यारी मातृभूमि का जयगान है. पीएम मोदी ने कहा कि 1947 में अनंत संभावनाओं के साथ, कोटि-कोटि भुजाओं के सामर्थ्य के साथ हमारा देश आजाद हुआ. देश की आकांक्षाएं उड़ान भर रही थीं, लेकिन चुनौतियां उससे भी कुछ ज्यादा थीं. पूज्य बापू के सिद्धांतों पर चलते हुए संविधान सभा के सदस्यों ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण दायित्व निभाया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 07:53 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से किया ध्वजारोहण

    79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से ध्वजारोहण किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आजादी का ये महापर्व, 140 करोड़ संकल्पों का पर्व है. आजादी का ये पर्व सामूहिक सिद्धियों के गौरव का पल है. हर हृदय उमंग से भरा हुआ है. देश एकता की भावना को निरंतर मजबूती दे रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 07:49 AM (IST)

    भारत में कपास का स्टॉक 47 फीसदी बढ़कर 57.59 लाख गांठ होने का अनुमान

    सितंबर 2025 में खत्म हो रहे सीजन तक भारत में कपास का स्टॉक 47 फीसदी बढ़कर 57.59 लाख गांठ (प्रत्येक 170 किलो) होने का अनुमान है, जो पिछले साल इसी अवधि में 39.19 लाख गांठ था. इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण कपास के आयात में जबरदस्त उछाल है. इस साल कपास का आयात 39 लाख गांठ तक पहुंचने का अनुमान है, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 15.20 लाख गांठ था. यह जानकारी कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CAI) ने दी. CAI के चेयरमैन अतुल गणात्रा ने बताया कि संगठन ने देश के 11 कपास उत्पादक राज्यों के सदस्यों और व्यापारिक स्रोतों से मिले इनपुट के आधार पर, 2024-25 सीजन में कपास की प्रेसिंग (उत्पादन) का अनुमान 311.40 लाख गांठ पर बरकरार रखा है, जो पहले भी इतना ही अनुमानित था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 07:32 AM (IST)

    शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर अपने आवास पर फहराया तिरंगा

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अपने आवास पर तिरंगा फहराया. साथ ही केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि 79वें स्वतंत्रता दिवस पर मैं सभी को देश की स्वतंत्रता की बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हम जानते हैं वर्षों संघर्ष करने के बाद, लाखों बलिदान देने के बाद अपना देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था और स्वतंत्रता के बाद से लगातार अब तक देश ने प्रगति की है और अब आगे भी जितनी प्रगति पहले हुई है उससे दोगुनी और चौगुनी प्रगति लगातार आगे होने वाली है. देश के 100 वर्ष जब स्वतंत्रता के हो जाएंगे 2047 तक विकसित भारत बनाने का जो संकल्प हमारा है उसको हम पूरा करेंगे ऐसी मेरी सबको शुभकामना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 07:16 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में 15, 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है

    मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 15, 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 से 20 अगस्त के बीच लगातार भारी बारिश हो सकती है. जबकि, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अगस्त को बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 16 और 17 अगस्त को बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 18 और 20 अगस्त को बारिश हो सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    15 Aug 2025 07:02 AM (IST)

    अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर चीज स्वदेशी खरीदें- शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जिनके त्याग, तपस्या और बलिदान से आजादी हासिल हुई उन्हें प्रणाम. जो अब भी देश की सीमाओं पर खड़े रहकर भारत माता की सेवा कर रहें हैं, उन्हें नमन. आज हम संकल्प करें कि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली हर चीज स्वदेशी खरीदें.

Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren

Published: 15 Aug, 2025 | 06:59 AM