दिल्ली से हिमाचल तक बरसात का कहर, कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 2 से 5 जुलाई के बीच मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है. खासतौर पर जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है.

नई दिल्ली | Published: 1 Jul, 2025 | 07:23 AM

जुलाई की पहली सुबह देश के कई हिस्सों में पानी की बौछार के साथ हुई है. दिल्ली-एनसीआर में जहां झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं पहाड़ी राज्यों जैसे उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश ने आफत ला दी. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और चेताया है कि आने वाले दिनों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश जारी रह सकती है. तापमान में गिरावट से मौसम सुहावना जरूर हो गया है, लेकिन लैंडस्लाइड और बादल फटने की खबरें चिंता बढ़ा रही हैं. उत्तराखंड के केदारनाथ-बद्रीनाथ जैसे क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

राजधानी दिल्ली में आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम खुशनुमा हो गया है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

यूपी-बिहार में अलर्ट, कुछ जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 22 जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. बिहार में बक्सर, कैमूर, पटना, गया जैसे जिलों के लिए रेड अलर्ट है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले इलाकों में रहने से बचें और सतर्क रहें.

हिमाचल में 23 लोगों की मौत, 259 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है. मंडी, सिरमौर और कुल्लू जैसे इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के चलते 259 सड़कें बंद हो चुकी हैं. अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों जल योजनाएं व बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई हैं. राहत व बचाव कार्य जारी है लेकिन लगातार बारिश से प्रयासों में रुकावट आ रही है.

राजस्थान में भी लौटेगा मानसून

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 2 से 5 जुलाई के बीच मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है. खासतौर पर जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर संभाग में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है.