महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या की रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली. क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं. ये 767 उजड़े हुए घर हैं. 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी सरकार चुप है. कुछ कदम उठाने के बजाए बेरुखी से देख रही है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.
राहुल गांधी ने कहा है कि किसान हर दिन कर्ज तले डूबते जा रहे हैं. उनकी परेशानी कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. उनके लिए खेती करना मुश्किल हो गया है. क्योंकि बीज, खाद और डीजल महंगे हो गए हैं. ऐसे में किसानों को खेती में फायदा कम आर्थिक नुकसान ज्यादा उठाना पड़ रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि इसके बावजूद किसानों के लिए MSP की कोई गारंटी नहीं है. जब किसान कर्ज माफी की मांग करते हैं, तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है. लेकिन जिनके पास करोड़ों हैं? उनके लोन मोदी सरकार आराम से माफ कर देती है.
सोचिए.. सिर्फ 3 महीनों में महाराष्ट्र में 767 किसानों ने आत्महत्या कर ली।
क्या ये सिर्फ एक आंकड़ा है? नहीं। ये 767 उजड़े हुए घर हैं। 767 परिवार जो कभी नहीं संभल पाएंगे।
और सरकार? चुप है। बेरुख़ी से देख रही है।
किसान हर दिन कर्ज़ में और गहराई तक डूब रहा है – बीज महंगे हैं, खाद… pic.twitter.com/uDzFpYoMrG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2025
SBI के साथ 48,000 करोड़ रुपये का फ्रॉड
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बड़े उद्योगपतियों पर मेहरबान है. उन्होंने कहा कि जिन पर हजारों करोड़ का कर्ज है, उनके लोन बिना झिझक माफ कर दिए जाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि आज की ही खबर देख लीजिए. अनिल अंबानी ने SBI के साथ 48,000 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया है. उन्होंने याद दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत यह है कि किसानों की आमदनी बढ़ने के बजाय उनकी जिंदगी ही मुश्किल में पड़ गई है.
राहुल गांधी ने कहा कि यह सिस्टम किसानों को धीरे-धीरे मार रहा है और मोदी जी सिर्फ अपनी पब्लिसिटी में लगे हैं. इस मुद्दे पर सियासी घमासान तब और बढ़ गया जब कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा कि अब तक 767 किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 200 को मुआवजे के लायक नहीं माना गया और 194 मामलों की जांच अभी भी बाकी है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर दो बार वॉकआउट किया और सोयाबीन किसानों के बकाया भुगतान को लेकर भी सवाल उठाए.
नाना पटोले का सरकार पर हमला
वहीं, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र किसानों की आत्महत्या वाला राज्य बन चुका है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके जनभावनाओं को रखा है. सरकार का जो आंकड़ा आया है वो कम है, उससे भी ज्यादा किसानों की आत्महत्या महाराष्ट्र में हुई हैं. लातूर में किसान ने खुद को हल से जोत लिया. कल सरकार के मंत्री उस किसान का कर्जा माफ करने पहुंच गए. उन्होंने कहा कि क्या किसानों को खुदको जोत लेना चाहिए तब सरकार उनकी मदद करेंगे?.
15 साल में 55,928 किसानों ने की आत्महत्या
वहीं, राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने उन्हें दोहरे रवैए का आरोपी बताया. उन्होंने एक्स पर डेटा शेयर करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी सरकार के 15 साल के शासन में 55,928 किसानों ने आत्महत्या की थी.