Mandi Rate: 3 दिन में 40 फीसदी तक महंगी हो गईं सब्जियां, 35 रुपये किलो हुआ आलू

प्रयागराज जिले में अधिकतर सब्जियां गंगा और यमुना पार के इलाकों में उगाई जाती हैं. लेकिन बारिश से फूल आने से लेकर फसल काटने तक के हर स्टेज पर फसलें बर्बाद हो गईं. इससे कीमतें बढ़ी हैं.

नोएडा | Updated On: 2 Jul, 2025 | 05:34 PM

Today Mandi Rate: बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में पिछले एक हफ्ते से रूक-रूक कर जोरदार बारिश हो रही है. इससे खाने पीने की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. खास कर सब्जियों की कीमतों में कुछ ज्यादा ही उछाल आया है. बात अगर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की करें, तो यहां पर मॉनसून की बारिश ने सब्जियों की आपूर्ति को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे सिर्फ तीन दिनों में दाम 30 से 40 फीसदी तक बढ़ गए हैं और आम लोगों का घरेलू बजट गड़बड़ा गया है. थोक बाजार के व्यापारियों का कहना है कि सब्जियों और फलों के दाम और भी बढ़ सकते हैं.

द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संगम सिटी के बाजारों में सब्जियों की कीमतें (Vegetable price hike) तेजी से बढ़ी हैं. आलू 35 रुपये प्रति किलो तो टमाटर 40 रुपये किलो से ज्यादा में बिक रहे हैं. इसी तरह लहसुन, हरी मिर्च, तोरई, शिमला मिर्च, अदरक, भिंडी और कटहल जैसी सब्जियों के दाम भी तेजी से बढ़े हैं. खासकर राजापुर, राजरूपपुर और कटरा मार्केट में कीमतें तेजी से बढ़ी हैं.

50 रुपये किलो हुई तोरई

व्यापारी संत कुमार का कहना है कि जिले में अधिकतर सब्जियां गंगा और यमुना पार के इलाकों में उगाई जाती हैं. बारिश से फूल आने से लेकर फसल काटने तक के हर स्टेज पर फसलें बर्बाद हो गईं. अब किसान जो थोड़ा-बहुत बचा पाए, वही बाजार में ला रहे हैं. बीते 72 घंटों में प्याज और फूलगोभी के दाम भी खुदरा बाजारों में 10 से 15 फीसदी तक बढ़ गए हैं. प्याज, जो पहले 20 किलो था, अब 30 से 35 में बिक रहा है. वहीं, पहले 20 रुपये किलो मिलने वाली तोरई अब 50 प्रति किलो बिक रही है.

खुदरा कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी

महंगाई का आलम यह है कि बारिश और बाजार में सप्लाई की बाधाओं के कारण सब्जियों की खुदरा कीमतें आसमान छूने लगी हैं. दुकानदारों को समय पर सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं, जिससे दाम तेजी से बढ़ रहे हैं. पालक और धनिया जैसी हरी सब्जियां पहले जहां 5 रुपये प्रति गड्डी मिलती थीं, अब 10-15 रुपये में बिक रही हैं. सिविल लाइंस की रहने वाली अंजलि ने कहा कि अब मजबूरी में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं.

सप्लाई प्रभावित होने से टमाटर महंगा

वहीं, एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि होटलों से मांग ज्यादा है, इसलिए भिंडी का दाम चार दिन में 20 रुपये से बढ़कर 40 रुपये हो गया है. टमाटर की कीमतें भी कर्नाटक और महाराष्ट्र से सप्लाई बाधित होने के कारण बढ़ी हैं. बढ़ती महंगाई से जूझ रहे लोग अब महंगी सब्जियों के बजाय अनाज और दालों का सहारा ले रहे हैं.

Published: 2 Jul, 2025 | 05:11 PM