स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 15 अगस्त को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली का आसमान ज्यादातर बादलों से ढका रहेगा. इस दिन अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 15 से 17 अगस्त तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में 15, 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 15 से 20 अगस्त के बीच लगातार भारी बारिश हो सकती है. जबकि, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 15 और 16 अगस्त को तेज बारिश होने का अनुमान है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अगस्त को बारिश हो सकती है. इसके अलावा, पश्चिमी राजस्थान में 16 और 17 अगस्त को बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वी राजस्थान में 18 और 20 अगस्त को बारिश हो सकती है.
दिल्ली में हो सकती है बारिश
IMD के मुताबिक, 15 अगस्त से 16 अगस्त के बीच दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. साथ ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. खास कर 15 अगस्त को दिल्ली में सुबह और दोपहर के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि, 16 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद है.
आसमान बादलों से ढका रहेगा
इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को इन दोनों शहरों के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही फरीदाबाद से सटे दक्षिणी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. वहीं नोएडा और गाजियाद में 15 अगस्त को बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन IMD के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के दिन इन दोनों शहरों में आसमान बादलों से ढका रहेगा.
हिमाचल में बारिश से 300 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से हालात काफी खराब हो गए हैं. खासकर शिमला और लाहौल-स्पीति जिलों में. कुल्लू जिले में एक व्यक्ति के लापता होने की खबर है, जिसे बादल फटने के बाद परवती नदी में आई बाढ़ में बह जाने की आशंका है. बुधवार से हो रही बादल फटने की घटनाओं और फ्लैशफ्लड के कारण कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है और कई दूर-दराज के गांवों का संपर्क टूट गया है. 300 से ज्यादा सड़कें, जिनमें दो नेशनल हाईवे भी शामिल हैं, बंद कर दिए गए हैं.