प्राकृतिक खेती से जुड़ेंगे 7.5 लाख और किसान, देशभर में 1500 क्लस्टर बनेंगे

किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए सान सही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने खेत के एक हिस्से में प्राकृतिक खेती भी कर सकें.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 26 Apr, 2025 | 04:48 PM

केंद्र सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है और इसीलिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 7.5 लाख और किसानों को इससे जोड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि देशभर में 1500 क्लस्टर बनेंगे, जहां पर किसानों को प्राकृतिक खेती की ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केवल शहरों के  विकास से देश विकसित नहीं होगा बल्कि गांवों को भी स्वावलंबी बनाना होगा. इसके लिए जरूरी है कि गांवों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए और गांवों के लिए जरूरी चीजों का उत्पादन गांवों में ही करने का प्रयास किया जाए.

शरबती गेहूं की दीवानी है पूरी दुनिया

कृषि मंत्री ने 25 अप्रैल को स्वदेशी शोध संस्थान के अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ बढ़ाने और प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करना है. किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. कृषि मंत्री ने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि एक समय पर भारत अपना पेट भरने के लिए अमेरिका के निम्न स्तर के गेहूं पर निर्भर रहने को मजबूर था. लेकिन आज स्थितियां बदल गई हैं. आज भारत अन्न का भंडार बन चुका है. भारत का शरबती गेहूं पूरी दुनिया में धूम मचा रहा है. भारतीय खाद्यान्न उत्पादन लगातार बढ़ रहा है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इनकी मांग बढ़ रही है.

Agriculture Minister

सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते केंद्रीय कृषि मंत्र

1 करोड़ किसानों को शामिल करने का लक्ष्य

आज भारत कई देशों को अन्न का निर्यात भी करता है. ऐसे में अगर देश का किसान प्राकृतिक खेती करेगा तो प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में भी भारत विस्तार करेगा. अपनी एक पहचान बनाएगा. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य 15 सौ क्लस्टर के माध्यम से 7.5 लाख किसानों तक प्राकृतिक खेती को ले जाना है. ताकि किसान सही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने खेत के एक हिस्से में प्राकृतिक खेती भी कर सकें. कृषि मंत्री का कहना है कि केवल शहरों के  विकास से देश विकसित नहीं होगा बल्कि गांवों को भी स्वावलंबी बनाना होगा. इसके लिए जरूरी है कि गांवों को मुख्य धारा से जोड़ा जाए और गांवों के लिए जरूरी चीजों का उत्पादन गांवों में ही करने का प्रयास किया जाए.

कृषि के लिए 6 सूत्रीय रणनीति

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि देश में कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए 6 रणनीतियों को निर्धारित किया गया है:

  • उत्पादन बढ़ाना और उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को अच्छे बीज और कृषि पद्धतियां मुहैया कराना.
  • किसानों को उत्पादन करने में होने वाली लागत को घटाना
  • यह सुनिश्चित करना कि किसानों को उनकी फसलों के सही दाम मिलें.
  • सरकार यह सुनिश्चित करे कि किसान को होने वाली नुकसान की भरपाई की जाएगी.
  • खेती का विविधिकरण करना
  • प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को बढ़ावा देना.

भारत दुनिया को राह दिखाएगा

कृषि मंत्री ने कहा कि देश का विकास प्रकृति का संरक्षण करते हुए करना है. उन्होंने कहा भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और तीसरी जल्दी ही बनने वाली है. हम अपना विकास भी करेंगे और दुनिया को भी राह दिखायेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि जिस दिशा में देश बढ़ रहा है उस हिसाब से दुनिया में कोई विश्व शांती का दर्शन कराएगा तो वो भारत ही होगा. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि ऐसे विकसित, गौरवशाली, वैभवशाली, सम्पन्न, समृद्ध व शक्तिशाली भारत के निर्माण में सभी अपना योगदान दें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 26 Apr, 2025 | 01:23 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?