दिल्ली में गर्मी का कहर और यूपी-बिहार में बाढ़ जैसे हालात, मौसम विभाग ने जारी किया इन राज्यों के लिए अलर्ट

राजधानी दिल्ली में सितंबर के मध्य में भी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी हवाओं ने हालात मुश्किल बना दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. बुधवार को आसमान में हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन धूप भी निकलेगी.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 17 Sep, 2025 | 07:23 AM

Today Weather: दिल्ली से लेकर उत्तर भारत के कई राज्यों तक इस समय मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जहां एक ओर राजधानी दिल्ली में सितंबर के बीच में भी गर्मी और उमस लोगों को बेहाल कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कहीं तेज धूप से लोग परेशान हैं तो कहीं झमाझम बारिश और बाढ़ जैसे हालात ने चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में कई राज्यों में मौसम का मिजाज और भी चुनौतीपूर्ण बना रह सकता है.

दिल्ली में रहेंगे हल्के बादल

राजधानी दिल्ली में सितंबर के मध्य में भी गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. सुबह से ही तेज धूप और उमस भरी हवाओं ने हालात मुश्किल बना दिए हैं. मंगलवार को इस महीने का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया, जब अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह सामान्य से लगभग 2.5 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. बुधवार को आसमान में हल्के बादल जरूर रहेंगे, लेकिन धूप भी निकलेगी. अनुमान है कि अधिकतम तापमान लगभग 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. राजधानी में मानसून अब अपने अंतिम दौर में है और फिलहाल अगले तीन दिनों तक गर्मी और उमस से राहत के आसार कम हैं.

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली से उलट उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर और पूर्वी यूपी में कई जिलों में 17 सितंबर को गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है. गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में विशेष रूप से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ और मऊ जैसे जिलों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है.

महाराष्ट्र में बाढ़ जैसे हालात

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई नदियां उफान पर हैं और निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. बीड और अहिल्यानगर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. बारिश से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग ने राज्य में 18 सितंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है.

बिहार में मूसलाधार बारिश का कहर

बिहार के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पूर्णिया, वाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर, सुपौल और खगड़िया समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है. आईएमडी ने पूरे राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और सारण में विशेष रूप से बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना है. इन इलाकों में गरज-चमक की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में मानसून की तबाही

उत्तराखंड में इस साल मानसून ने जमकर कहर बरपाया है. देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश के साथ बादल फटने की घटनाएं सामने आईं. देहरादून में सोमवार-मंगलवार की रात हुई बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. केवल 8:30 बजे तक शहर में 264 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के मिलने से यह स्थिति बनी, जिससे अत्यधिक वर्षा हुई. आमतौर पर सितंबर के आखिर तक उत्तराखंड से मानसून विदा हो जाता है, लेकिन इस बार बारिश का रुख देखते हुए विदाई में देरी हो सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?

Side Banner

गेहूं की उत्पत्ति किस क्षेत्र से हुई थी?