इस मॉनसून राजस्थान में हुई 56 फीसदी बारिश, पहाड़ों पर बढ़ सकता है बादल फटने का खतरा

नोएडा | Published: 31 Aug, 2025 | 11:05 AM

इस बार मॉनसून कई राज्यों में तबाही मचा रहा है.राजस्थान जो सूखे के लिए जाना जाता था वहां इस बार 56 फीसदी बारिश हुई और इतनी बारिश के लिए राजस्थान तैयार नहीं था. लगभग आधा राजस्थान पानी में डूबा है. इससे ज्यादा बुरा हाल पहाड़ों का है,  लैंडस्लाइड,  बादल घटने की घटनाएं जैसे आम सी हो गई हैं. इस वीडियो में जानें सामान्य से ज्यादा बारिश होने का क्या मतलब है. क्या ये देश के लिए खतरा है साथ ही जानें अगले 24 घंटे कैसे रहेगा मौसम. देखें पूरा वीडियो.