किसानों के लिए राहत, 1200 रुपये क्विंटल होगी प्याज की सरकारी खरीद.. CM ने दिया आदेश

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने प्याज किसानों को राहत देने के लिए 1,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तत्काल खरीद के निर्देश दिए हैं. रायथू बाजारों के विस्तार, प्याज स्टोरेज और मार्केट इंटरवेंशन फंड के माध्यम से नुकसान कवर करने की योजना से किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ मिलेगा.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 31 Aug, 2025 | 10:08 AM

वित्तीय संकट झेल रहे प्याज किसानों को राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्याज की खरीद 1,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तुरंत शुरू की जाए. राज्य सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को घाटे से बचाना और उनकी उपज को सही बाजार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. खरीदी गई प्याज को रायथू बाजारों (किसान बाजारों) के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा, जिससे किसानों और ग्राहकों दोनों को फायदा होगा.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि अगले 10 दिनों में करीब 5,000 मीट्रिक टन प्याज की फसल तैयार होने वाली है. इस स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कीमतें स्थिर करने और किसानों को समर्थन देने की विस्तृत योजना पेश की. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्याज की खरीद तुरंत 1,200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से शुरू की जाए और अगर कोई नुकसान हो तो उसे मार्केट इंटरवेंशन फंड से कवर किया जाए.

रायथू बाजारों में होगा प्याज का वितरण

उन्होंने कहा कि किसानों को किसी तरह की आर्थिक तकलीफ नहीं होनी चाहिए. उन्होंने निर्देश दिया कि प्याज को सुखाने के लिए किराए के सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल किया जाए और फिर इन्हें रायथू बाजारों में वितरित किया जाए. इसके अलावा, जब तक बाजार में कीमतें स्थिर नहीं हो जातीं, तब तक प्याज को सामुदायिक भवनों में स्टोर करने की सुविधा भी किसानों को दी जाए. उन्होंने कहा कि किसानों की सुरक्षा जरूरी है और उपभोक्ताओं को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. सभी फसलों के लिए गोदाम और भंडारण सुविधाएं विकसित की जाएं ताकि कीमतों को स्थिर रखा जा सके.

रायथू बाजारों की संख्या बढ़ाकर 200 की जाए

सीएम नायडू ने राज्यभर में रायथू बाजारों का विस्तार और आधुनिकीकरण करने की योजना भी घोषित की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में मौजूद 150 रायथू बाजारों की संख्या बढ़ाकर 200 की जाए और इन बाजारों में आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएं. उन्होंने कहा कि रायथू बाजारों को अगले स्तर पर ले जाएं. मार्केट यार्ड्स में 2-3 एकड़ जमीन का उपयोग करके नए और आधुनिक किसान बाजार बनाएं, जिनमें वेयरहाउसिंग और कोल्ड चेन सुविधाएं भी हों. इन कदमों से महंगाई पर नियंत्रण रखने और कीमतों को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलेगी, जिससे किसान और उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगा.

बैठक में छाया रहा ये मुद्दा

बता दें कि  बैठक में विशेष मुख्य सचिव (कृषि एवं विपणन) बी. राजशेखर और विपणन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. चर्चा का केंद्र प्याज किसानों को हो रही दिक्कतें थीं, खासकर महाराष्ट्र से भारी आवक के कारण गिरती कीमतों का मुद्दा भी छाया रहा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Aug, 2025 | 10:07 AM

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?