Top 20 News Today: भावांतर सोयाबीन का मॉडल रेट 4265 रुपए तय, UP में जन्म तिथि के लिए स्वीकार नहीं होगा आधार, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: उत्तर भारत में ठंड काफी बढ़ गई है, खासकर दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की चेतावनी दी है. असम और मेघालय में मध्यम कोहरा दर्ज हुआ, जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार, पूर्वी यूपी, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी एमपी में हल्का-फुल्का कोहरा देखा गया.

Agriculture News in Hindi: आंध्र प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना डिप्रेशन एक साइक्लोन में बदल गया है, जिससे दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. APSDMA के अनुसार वेदर सिस्टम उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में इसके और मजबूत होने की उम्मीद है. APSDMA ने कहा कि साइक्लोन दितवाह बन गया है और तेज हो रहा है. आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है.

नोएडा | Updated On: 28 Nov, 2025 | 07:22 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 07:01 PM (IST)

    अमित शाह रायपुर में पुलिस DG/IG की 60वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस DG/IG की 60वीं ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए. यह तीन दिन की कॉन्फ्रेंस 28 से 30 नवंबर तक चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को इसकी अध्यक्षता करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य पुलिसिंग से जुड़ी बड़ी चुनौतियों की अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करना और ‘विकसित भारत’ के विजन के साथ एक ‘सुरक्षित भारत’ बनाने के लिए आगे की योजना तैयार करना है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 06:45 PM (IST)

    नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य में शांति और बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित हुई- राम कृपाल यादव

    बिहार सरकार के मंत्री राम कृपाल यादव ने कहा कि 2005 में नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद राज्य में शांति और बेहतर कानून-व्यवस्था स्थापित हुई. उन्होंने कहा कि अगर कोई कानून तोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, क्योंकि अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह सब मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की बिहार के लिए की जा रही प्रतिबद्धता को दिखाता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 06:30 PM (IST)

    SIR मुद्दा वोट की चोरी और लूट जैसा है- AAP सांसद संजय सिंह

    AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि SIR मुद्दा वोट की चोरी और लूट जैसा है. उनके अनुसार, एक संगठित गिरोह काम कर रहा है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव आयोग अलग-अलग राज्यों में वोटों में गड़बड़ी करने में मिला हुआ है. उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 06:15 PM (IST)

    PM मोदी बोले- 2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2 फीसदी की GDP वृद्धि होना बहुत अच्छी बात है

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2025-26 की दूसरी तिमाही में 8.2% की GDP वृद्धि होना बहुत अच्छी बात है. यह हमारी विकास से जुड़ी नीतियों और सुधारों का परिणाम है. यह हमारे देशवासियों की मेहनत और हिम्मत को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि सरकार आगे भी सुधारों पर काम करती रहेगी और हर नागरिक के जीवन को आसान बनाने की दिशा में कदम बढ़ाती रहेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 06:00 PM (IST)

    विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 2025 के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन 2025 के बारे में कहा कि 50 से ज़्यादा देशों के लोग इसमें शामिल हुए. सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन और उससे होने वाली आपदाओं पर चर्चा हुई. तीन दिनों तक यह कार्यक्रम चलेगा, जिसमें यह विचार किया जाएगा कि भविष्य में आपदाओं से कैसे निपटा जाए. उनका कहना है कि यह सम्मेलन न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे विश्व को आने वाली आपदाओं से निपटने में मदद करेगा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 05:45 PM (IST)

    जब-जब देश को उनकी जरूरत होती है तब-तब राहुल गांधी विदेश यात्राओं पर होते हैं- प्रवीण खंडेलवाल

    भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी को कब से चिंता होने लगी? क्योंकि जब-जब देश को उनकी जरूरत होती है तब-तब राहुल गांधी विदेश यात्राओं पर होते हैं. जहां तक प्रदूषण का विषय है तो राहुल गांधी को अपने कथित सहयोगी अरविंद केजरीवाल से सवाल करना चाहिए कि जब 10 साल तक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार थी तो उन्होंने वो कौन से काम किए जिससे दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बदला जा सकता था. उन्होंने आगे कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से ये मांग करता हूं कि आज वे दिल्ली की जिन समस्याओं के बारे में राग अलाप रहे हैं, उन समस्याओं को लेकर उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में क्या काम किया इस पर वे श्वेत पत्र जारी करें.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 05:30 PM (IST)

    ओडिशा विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुझे पुरानी यादें ताजा हो गईं- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    ओडिशा विधानसभा में गुरुवार को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विधानसभा सत्र को संबोधित करने वाली देश की पहली प्रमुख बनीं. इस मौके को अपने लिए घर वापसी जैसा बताते हुए, मुर्मू ने कहा कि ओडिशा विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुझे पुरानी यादें ताजा हो गईं, क्योंकि इस जगह की पुरानी यादें ताजा हो गईं. एक विधायक के तौर पर, मैंने इसी सदन में सवाल पूछे थे और एक मंत्री के तौर पर उनके सवालों के जवाब दिए थे. राज्य के एक दूरदराज के आदिवासी गांव के एक गरीब परिवार से देश के सबसे ऊंचे पद तक के अपने सफर के बारे में बताते हुए राष्ट्रपति मुर्मू भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि आज मैं जहां पहुंची हूं, वह लोगों के प्यार और भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद के बिना मुमकिन नहीं था.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 05:15 PM (IST)

    तमिलनाडु के मदुरै में 20,000 मीट्रिक टन से ज्यादा हुई धान की खरीदी

    तमिलनाडु के मदुरै में कुरुवई धान की खेती का सीजन खत्म हो गया है और तमिलनाडु सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन (TNCSC) अभी मदुरै जिले में धान की खरीद के आखिरी फेज को संभाल रहा है. अब तक 20,000 मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जा चुका है, जो पिछले साल रिकॉर्ड किए गए 12,000 टन से लगभग दोगुना है. अधिकारियों ने कहा  कि लगातार बारिश से मुश्किलें आ रही हैं, खासकर अलग-अलग खरीद सेंटर से धान को ट्रांसपोर्ट करने में. एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के मुताबिक, मदुरै में कुल 9,000 हेक्टेयर जमीन पर खेती हुई है और इस साल किसानों को हर एकड़ में औसतन 2-2.5 टन पैदावार हुई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 05:00 PM (IST)

    महाराष्ट्र में सब्जियां हुई महंगी, 100 रुपये किलो बैंगन

    महाराष्ट्र के नासिक में हरी सब्जियां बहुत अधिक महंगी हो गई हैं. रिटेल मार्केट में बैंगन 100 रुपये किलो बिक रहा है, जबकि पालक 80 रुपये किलो बिक रही है. इसी तरह मेथी 120 रुपये किलो हो गई है. इससे आम जनता के किचन का बजट बिगड़ गया है. कहा जा रहा है कि बेमौसम बारशि से इस साल बागवानी फसलों को बहुत अधिक नुकसान पहुंचा है. इससे सब्जियों की आवक कम हो गई. ऐसे में मांग और सप्लाई में अंतर आने से कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. जबकि, स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में कुछ गिरावट आ सकती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 04:45 PM (IST)

    कांग्रेस पार्टी में तो लोग एक-दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं- मंगल पांडे

    बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में तो लोग एक-दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं. कोई धरने पर बैठा है कि कितने में टिकट बिका तो कोई किसी पर हाथ चलाता है और मारपीट करता है. कांग्रेस पार्टी तो 'मिसगाइडेड मिसाइल' की तरह है. ये लोग न तो राजनीति के प्रति गंभीर रहे हैं और न ही मुद्दों के प्रति गंभीर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन को बिहार की जनता ने नकार दिया, इसके बाद ये सब सिर फुटव्वल चल रहा है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    28 Nov 2025 04:28 PM (IST)

    पंजाब में बाढ़ से धान की फसल को नुकसान, 5,000 करोड़ रुपये की हुई हानि

    इस साल अगस्त-सितंबर में आई बाढ़ की वजह से पंजाब को भारी नुकसान पहुंचा. खासकर बाढ़ और बारिश से धान की फसल की बहुत अधिक बर्बादी हुई. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है. अभी भी सैकड़ों एकड़ जमीन पर बाढ़ के साथ आई रेत खेतों में पड़ी हुई है. ऐसे में किसान गेहूं की बुवाई भी नहीं कर पा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस साल बाढ़ और बारिश से राज्य में धान की पैदावार 17.54 लाख मीट्रिक टन कम हुई है, जिससे 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की आर्थिक हानि हुई है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 04:14 PM (IST)

    आचार संहिता में बिहार सरकार ने महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए गए, इस पर एक्शन हो- पशुपति पारस

    पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा, "पार्टी की स्थापना 28 नवंबर 2000 को हुई थी, हमारे बड़े भाई और छोटे भाई दोनों की मौजूदगी में पार्टी की स्थापना हुई थी. आज 25 वर्ष पूरे हुए, इस दौरान हमने अच्छे-बुरे दोनों दिन देखे. बिहार चुनाव में जनता का जो जनादेश मिला है उसका मैं सम्मान करता हूं लेकिन जिस ढंग से चुनाव प्रक्रिया शुरु हुई और आचार संहिता का उल्लंघन हुआ, 6 तारीख को चुनाव था और 4 तारीख तक बिहार सरकार द्वारा महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए गए. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए फिर भी हम जनता के जनादेश का स्वागत करते हैं... हम अपनी पार्टी, संगठन को मजबूत करेंगे..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 03:58 PM (IST)

    नाबालिग से रेप का आरोपी छह दिन बाद पकड़ा गया, कस्टडी से भागने की कोशिश में गोली लगी

    भोपाल/रायसेन: (28 नवंबर) मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में छह साल की बच्ची से रेप के बाद भाग रहे एक आदमी को छह दिन की तलाश के बाद भोपाल में पकड़ लिया गया, जो पुलिस के साथ मुठभेड़ में खत्म हुई, एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया.

    अधिकारी ने बताया कि आरोपी सलमान खान (23) को गोली लगी और वह घायल हो गया, जब उसने कथित तौर पर एक सब-इंस्पेक्टर की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर गोली चलाई, जब उसे गुरुवार रात रायसेन के गौहरगंज लाया जा रहा था. 21 नवंबर को हुई रेप की घटना से गुस्सा फैल गया, जिसके कारण पिछले छह दिनों से रायसेन में विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम हो रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 03:50 PM (IST)

    भोपाल- भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट आज 4265 रुपए तय किया गया

    भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 26 नवंबर को 4265 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है. यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी. मॉडल रेट और न्यूनतम समर्थन मूल्य के भावांतर की राशि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है.

    सोयाबीन का पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था. इसी तरह 8 नवंबर को 4033 रुपए, 9 और 10 नवंबर को 4036 रुपए, 11 नवंबर को 4056 रुपए, 12 नवंबर को 4077 रुपए, 13 नवंबर को 4130 रुपए, 14 नवंबर को 4184 रुपए, 15 नवंबर को 4225 रुपए, 16 नवंबर को 4234 रुपए, 17 नवंबर को 4236 रुपए, 18 नवंबर को 4255 रुपए, 19 नवंबर को 4263 रुपए, 20 नवंबर को 4267 रुपए, 21 नवंबर को 4271 रुपए और 22 नवंबर को 4285 रुपए, 23, 24 नवंबर को 4282 रुपए और 25 नवंबर को 4277 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था। राज्य सरकार की गारंटी है कि किसानों को हर हाल में सोयाबीन के न्यूनतम समर्थन मूल्य की 5328 रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 03:45 PM (IST)

    दुनिया भर की चुनौतियों के सामने 'वसुधैव कुटुम्बकम' की सोच आज ज्यादा काम की है- राष्ट्रपति मुर्मू

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को कहा कि आज की दुनिया भर की चुनौतियों के बीच, 'वसुधैव कुटुम्बकम' (दुनिया एक परिवार है) की पुरानी सोच पहले से कहीं ज़्यादा काम की है. मुर्मू यहां ब्रह्मा कुमारीज़ की 2025-26 की सालाना थीम -- 'दुनिया की एकता और भरोसे के लिए मेडिटेशन' -- के लॉन्च पर बोल रही थीं.

    राष्ट्रपति ने कहा, "भारत की पुरानी सभ्यता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत ने हमेशा 'वसुधैव कुटुम्बकम' के हमेशा रहने वाले सिद्धांत को अपनाया है. आज की दुनिया में, जो अनिश्चितताओं और दुनिया भर की चुनौतियों का सामना कर रही है, यह एक ऐसा संदेश है जो और ज़्यादा काम का हो जाता है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 03:24 PM (IST)

    UP में जन्म तिथि के सत्यापन प्रमाण के लिए स्वीकार नहीं होगा आधार कार्ड

    उत्तर प्रदेश सरकार ने आधार कार्ड से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि आधार कार्ड को जन्म तिथि के सत्यापन प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 03:10 PM (IST)

    पंजाब कैबिनेट ने अवैध माइनिंग पर रोक के लिए विधेयक को मंजूरी दी

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें रोज़गार, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित कई जनहितकारी फ़ैसले लिए गए. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 12 विशेषज्ञताओं सहित 300 स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की Empanelment को हरी झंडी दी. अवैध माइनिंग पर रोक लगाने के लिए Punjab Minor Mineral Rules 2013 में संशोधन को मंजूरी दी. साथ ही Punjab Cooperative Societies Rules, 1963 के तहत एक समान फ्रेमवर्क बनाने के लिए रूल 28A जोड़ने को भी स्वीकृति प्रदान की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 02:58 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने कपिल शर्मा के कनाडा रेस्टोरेंट में फायरिंग से जुड़े गैंगस्टर को गिरफ्तार किया

    नई दिल्ली: (28 नवंबर) दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है, जिस पर 7 अगस्त को कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट में फायरिंग करने का आरोप है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आरोपी बंधु मान सिंह ने कथित तौर पर घटना में शामिल शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था. उन्होंने बताया कि उसे पंजाब के लुधियाना से पकड़ा गया. शुरुआती जांच में पता चला कि सिंह ने हमलावरों को एक कार देकर और शूटआउट के बाद गाड़ी के लिए सुरक्षित पार्किंग की जगह का इंतज़ाम करके मदद की थी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 02:48 PM (IST)

    मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में असम राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग: अधिकारी

    गुवाहाटी/इंफाल: (28 नवंबर) एक डिफेंस स्पोक्सपर्सन ने बताया कि शुक्रवार को मणिपुर के टेंग्नौपाल जिले में असम राइफल्स की पेट्रोलिंग पार्टी पर अनजान मिलिटेंट्स ने फायरिंग की. अधिकारी ने कहा कि आम लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी वालों ने ''तुरंत कंट्रोल और सावधानी से जवाबी फायरिंग की'', और बताया कि यह इलाका म्यांमार बॉर्डर के पास है. उन्होंने कहा, "अभी ऑपरेशन चल रहा है, और इलाके में और सैनिक तैनात किए जा रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 02:32 PM (IST)

    राहुल ने दिल्ली एयर पॉल्यूशन पर पार्लियामेंट में बहस की मांग की, PM मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए

    नई दिल्ली: (28 नवंबर) पार्लियामेंट के विंटर सेशन से पहले, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को नेशनल कैपिटल में एयर पॉल्यूशन के मुद्दे पर हाउस में डिटेल में चर्चा की मांग की और इस "हेल्थ इमरजेंसी" पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया.

    उन्होंने एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए एक सख्त, लागू करने लायक एक्शन प्लान की भी मांग की और पूछा कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर कोई जल्दी या जवाबदेही क्यों नहीं दिखा रही है. गांधी ने इस मुद्दे पर अपने घर पर मांओं के एक ग्रुप के साथ बातचीत की और उनके साथ अपनी बातचीत का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनमें से कई ने अपने बच्चों की हेल्थ पर पॉल्यूशन के असर को लेकर चिंता जताई.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 02:15 PM (IST)

    गोंडा में 18 बीएलओ को SIR फॉर्म 100% डिजिटाइजेशन पर सम्मानित

    गोंडा जिले में 18 बीएलओ को एसआईआर फॉर्म के 100% डिजिटाइजेशन के लिए सम्मानित किया गया. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए. जिले के 2700 बूथों में कुल साढ़े पच्चीस लाख मतदाता हैं. इन बीएलओ ने मतदाताओं को एसआईआर फॉर्म वितरित कर भरा हुआ फॉर्म डिजिटलीकरण किया और 100% पूर्णता हासिल की. इस प्रयास से मतदाता डेटा की सही जानकारी सुनिश्चित होगी और चुनाव प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी और सुचारू होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 02:04 PM (IST)

    कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी से पर्यटन की संभावनाएं बढ़ेंगी- गजेंद्र सिंह शेखावत

    दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेज़बानी मिलने पर कहा, "इसके लिए अहमदाबाद, देश को बहुत बधाई. इस बड़े आयोजन से निश्चित रूप से भारत में पर्यटन की संभावनाएं 2030 तक भी और उसके बाद भी बढ़ेगी, इससे कई गुना फायदा होगा."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 01:55 PM (IST)

    शांति और सत्य की स्थापना के लिए अत्याचारियों का अंत जरूरी है - पीएम मोदी

    उडुपी, कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "श्री कृष्ण ने युद्ध की भूमि पर गीता का संदेश दिया था और भगवत गीता हमें सिखाती है कि शांति और सत्य की स्थापना के लिए अत्याचारियों का अंत भी जरूरी है. हम लाल किले की प्राचीर से श्री कृष्ण की करुणा का संदेश देते हैं और उसी प्राचीर से हम मिशन सुदर्शन चक्र का भी उद्घोष करते हैं... देश ने ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में हमारा संकल्प देखा है... हम शांति स्थापित करना भी जानते हैं और शांति की रक्षा करना भी जानते हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 01:45 PM (IST)

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर में भारत दौरे पर आएंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस सालाना समिट के लिए 04-05 दिसंबर 2025 तक भारत का राजकीय दौरा करेंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 01:37 PM (IST)

    ICAR अटारी के डायरेक्टर जनरल शांतनु दुबे का निधन, केवीके की ऑनलाइन मीटिंग लेते समय आया हार्ट अटैक

    ऑनलाइन मीटिंग में शामिल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर)-कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी) के निदेशक प्रो. शांतनु दुबे (55) का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वह सुबह 11:15 बजे आईसीएआर के डायरेक्टर जनरल अटारी से जुड़े केवीके की मीटिंग ले रहे थे. अचानक हालत बिगड़ने पर उनको कार्डियोलॉजी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 01:10 PM (IST)

    मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बरेली के 469 जोड़ों का विवाह, गरीब परिवारों को एक लाख रुपए का सहयोग

    बरेली कॉलेज ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह हुआ. वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया. समारोह में विधायक, सांसद, महापौर और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. पहले दिन 374 ग्रामीण और 95 शहरी जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें 97 मुस्लिम और 372 हिंदू जोड़े शामिल थे.

    बायोमेट्रिक और फेस ऑथेंटिकेशन के बाद मौलवियों और शांतिकुंज के पंडितों ने मंत्रोच्चारण के साथ शादी करवाई. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब परिवारों के लिए मददगार है और सरकार हर शादी पर एक लाख रुपए खर्च कर रही है. जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 12:58 PM (IST)

    मंदिरों के शहर उडुपी में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मंदिरों के शहर उडुपी में रोड शो किया. मोदी मंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरे और एक खास हेलीकॉप्टर से उडुपी के लिए रवाना हुए.

    प्रधानमंत्री यहां “लक्ष्मण गीता पाठ” में हिस्सा लेने पहुंचे, यह एक सामूहिक पाठ है जिसमें एक लाख से ज़्यादा भक्त एक साथ भगवद गीता के श्लोकों का जाप करेंगे. अपनी गाड़ी के रनिंग बोर्ड पर खड़े होकर, प्रधानमंत्री ने उत्साही भीड़ की ओर हाथ हिलाया, जिसने उनके काफिले पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं.

    मोदी ने सड़क के दोनों ओर इंतज़ार कर रहे लोगों पर फूल फेंककर जवाब दिया. पूरे रास्ते भगवा रंग के झंडे और BJP के झंडे लगे हुए थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 12:47 PM (IST)

    राजस्थान में 4 करोड़ से अधिक SIR गणना प्रपत्र इसीआई नेट पर अपलोड

    एसआईआर के दूसरे चरण के तहत राजस्थान में अब तक 4 करोड़ 80 लाख से अधिक गणना प्रपत्र इसीआई नेट पर अपलोड किये जा चुके. देश में चल रहे एसआईआर के दूसरे चरण के तहत राजस्थान में अब तक 4 करोड़ 80 लाख से अधिक गणना प्रपत्र इसीआई नेट पर अपलोड किये जा चुके हैं.

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि मतदाताओं की मैपिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है और करीब 78 फीसदी मतदाताओं की मैपिंग की जा चुकी है. अब इन्हें किसी तरह के दस्तावेज पेश करने की जरूरत नहीं रहेगी. महाजन ने बताया कि प्रदेश के 9 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथों पर बीएलओ द्वारा शत-प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है.

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जालौर के भीनमाल के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मोहित कासनिया को राज्य स्तर पर सम्मानित किया. कासनिया ने इस उपलब्धि के लिए अपनी टीम की कड़ी मेहनत और लगन को इसका श्रेय दिया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 12:35 PM (IST)

    अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए कानूनी रूप से संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा

    रामबन, जम्मू-कश्मीर: SSP रामबन अरुण गुप्ता ने बताया, "हमारी कोशिश रहेगी की संगठित अपराध और अपराधियों के खिलाफ हमारी मुहीम जारी रहे. आने वाले समय में आप देखेंगे हमें इस तरह की कार्रवाई करते हुए जिसमें कानूनी रूप से संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा जिन्हें आय के अज्ञात स्रोत से हासिल किया गया है, जिसमें आपराधिक गतिविधियां भी शामिल हो सकती हैं. इस तरह की कार्रवाई की जाएगी..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    28 Nov 2025 12:14 PM (IST)

    साइक्लोन दितवाह से आंध्र में भारी बारिश होगी

    आंध्र प्रदेश स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने गुरुवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे श्रीलंका तट पर बना डिप्रेशन एक साइक्लोन में बदल गया है, जिससे दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. APSDMA के अनुसार, वेदर सिस्टम उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में इसके और मज़बूत होने की उम्मीद है. APSDMA ने एक रिलीज़ में कहा, "साइक्लोन दितवाह बन गया है और तेज हो रहा है. आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है."

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 12:00 PM (IST)

    बिहार की 10 लाख महिलाओं को आज मिलेगा 10-10 हजार का आर्थिक संबल

    बिहार की महिलाओं के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की करीब 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत 10-10 हजार रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर करेंगे. सरकार का कहना है कि इस आर्थिक मदद से महिलाएं छोटे-छोटे रोजगार शुरू कर सकेंगी और घर की आय में भी बढ़ोतरी होगी. इससे पहले भी राज्य की लगभग 1.40 करोड़ महिलाओं को चुनाव से पहले यह राशि दी जा चुकी है, और उसका सकारात्मक असर भी देखने को मिला है.

    इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारना और ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे कारोबारों को बढ़ावा देना है. सरकार आगामी छह महीनों तक लाभार्थी महिलाओं के व्यवसाय का मूल्यांकन करेगी, और यदि उनका काम अच्छी तरह चलता है तो उन्हें आगे बढ़ने के लिए बिना ब्याज के दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी. इस कदम से बिहार की लाखों महिलाओं को नई आर्थिक ताकत मिलने वाली है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 11:45 AM (IST)

    2003 की मतदाता सूची में नाम ढूंढना मुश्किल, 18 पुरानी विधानसभा सीटें अब मौजूद ही नहीं

    उत्तराखंड में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के तहत 2003 की मतदाता सूची जारी कर दी गई है, लेकिन मतदाताओं के लिए इसमें अपना नाम ढूंढना बड़ी चुनौती बन गया है. वजह यह है कि उस समय की 18 विधानसभा सीटें आज अस्तित्व में ही नहीं हैं. परिसीमन के बाद कई सीटों के नाम और सीमाएं पूरी तरह बदल गईं, जिसके कारण वर्तमान मतदाता जब अपनी विधानसभा सीटों जैसे धर्मपुर, रायपुर, लालकुआं, भीमताल, कालाढूंगी या चौबट्टाखाल को खोजते हैं, तो उन्हें 2003 वाली सूची में ये नाम नहीं मिलते. 2003 में प्रदेश में लक्ष्मणचौक, धूमाकोट, नंद्रप्रयाग, इकबालपुर, लंढौरा जैसी सीटें थीं, जो बाद में खत्म होकर नई सीटों में बदल गईं. चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे वेबसाइट पर EPIC नंबर या एडवांस सर्च ऑप्शन का उपयोग कर अपना नाम खोजें ताकि सत्यापन प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न आए.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 11:30 AM (IST)

    राजधानी फिर ‘गैस चैंबर’ बनी, कई इलाकों में AQI 400 के पार; नोएडा-गाजियाबाद की हवा भी खराब

    दिल्ली-एनसीआर में हवा एक बार फिर से जहरीली स्तर पर पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह राजधानी में हल्का कोहरा, धुंध और स्मॉग की मोटी परत देखने को मिली, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई. हवा की गति कम होने और दिशा बदलने के कारण प्रदूषण तेजी से बढ़ा है. दिल्ली के अशोक विहार, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, बवाना और पंजाबी बाग जैसे कई इलाकों में AQI 400 से ऊपर दर्ज हुआ, जो ‘सीवियर’ श्रेणी में आता है. वहीं आईटीओ, आनंद विहार, चांदनी चौक और द्वारका जैसे इलाकों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब रही. इधर, एनसीआर के शहर भी इससे अछूते नहीं रहे—गाजियाबाद के लोनी में AQI 425 तक पहुंच गया, जबकि इंदिरापुरम, वसुंधरा और नोएडा में भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर दर्ज किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहने की आशंका है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 11:15 AM (IST)

    मणिपुर में बड़ी कार्रवाई: 109 एकड़ में फैली अवैध अफीम की खेती नष्ट

    मणिपुर में सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अफीम की खेती पर जबरदस्त शिकंजा कस दिया है. कांगपोकपी और सेनापति जिलों की पहाड़ियों में फैली करीब 109 एकड़ अफीम की फसल को संयुक्त टीम ने नष्ट कर दिया. पुलिस के अनुसार यह अभियान वन विभाग और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के साथ मिलकर चलाया गया. कांगपोकपी जिले के कूबरू और आस-पास के इलाकों में लगभग 103 एकड़ क्षेत्र में फैली अवैध खेती को जमींदोज किया गया, जबकि सेनापति जिले के नगमजू इलाके में 6 एकड़ फसल को नष्ट किया गया. अधिकारियों का कहना है कि राज्य में नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 11:00 AM (IST)

    राजस्थान में स्कूलों की बड़ी खुशखबरी, दिसंबर में सिर्फ 19 दिन चलेंगे स्कूल

    राजस्थान के स्कूली बच्चों के लिए दिसंबर माह खास बनने वाला है. शिक्षा विभाग ने सर्दियों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा. इससे पहले 19 और 20 दिसंबर को शैक्षिक सम्मेलन के कारण स्कूल बंद रहेंगे. यानी कुल मिलाकर दिसंबर में बच्चों को लंबी छुट्टियों का मज़ा मिलेगा और स्कूल सिर्फ 19 दिन ही खुलेंगे. अर्धवार्षिक परीक्षा खत्म होने के बाद मिलने वाला यह ब्रेक बच्चों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 10:45 AM (IST)

    रायपुर में अमित शाह पहुंचे, आज से शुरू होगा 60वां DG–IG सम्मेलन

    रायपुर आज राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी सबसे बड़ी बैठक की मेजबानी कर रहा है. गुरुवार देर रात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया. नवा रायपुर के IIM में 28 से 30 नवंबर तक चलने वाले 60वें DG–IG सम्मेलन का आज अमित शाह उद्घाटन करेंगे. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. देशभर से आए पुलिस प्रमुख, इंटेलिजेंस व केंद्रीय सुरक्षा बलों के अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट और रणनीतियां पेश करेंगे. यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ इस बड़े राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी कर रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 10:30 AM (IST)

    यूपी में नवजातों पर बढ़ा आरएसवी का खतरा, कोविड जैसी सावधानी जरूरी

    उत्तर प्रदेश में नवजात शिशुओं के बीच आरएसवी (रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस) तेजी से फैल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक यह वायरस छोटे बच्चों, खासकर एक साल से कम उम्र के शिशुओं के लिए बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. कई अस्पतालों में हर दिन दो–तीन संक्रमित नवजात भर्ती हो रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बचाव के लिए कोविड जैसी सावधानियां जरूरी हैं—घर में किसी को सर्दी-जुकाम हो तो वे मास्क पहनें और नवजात को छूने से बचें. समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चे इसके प्रति अधिक संवेदनशील हैं. अच्छी बात यह है कि कोविड के दौरान शुरू हुई पीसीआर जांच अब आरएसवी को जल्दी पहचानने में मदद कर रही है, जिससे समय पर इलाज संभव हो पा रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 10:15 AM (IST)

    देश के 166 बड़े जलाशयों में पानी का स्तर गिरा, स्टोरेज 90 फीसदी से नीचे आया

    देशभर के 166 प्रमुख जलाशयों में पानी का भंडारण इस हफ्ते थोड़ा घट गया है. केंद्रीय जल आयोग (CWC) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक अब जलाशयों में केवल 87.83% पानी बचा है. पिछले हफ्ते कई राज्यों में पोस्ट-मानसून बारिश सामान्य से 23% कम हुई, जिसकी वजह से जल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है. सरकार ने इस बार पांच नए जलाशयों को भी निगरानी सूची में शामिल किया है. हालांकि कुल मिलाकर इस सीजन में देश को सामान्य से 25% ज़्यादा बारिश मिली है, लेकिन लगातार घटता जल स्तर आने वाले महीनों में चिंता बढ़ा सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 10:00 AM (IST)

    दिल्ली–अहमदाबाद फ्लाइट में हड़कंप, धुआं दिखने पर AI-2939 की आपात लैंडिंग

    दिल्ली से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2939 में उस समय हलचल मच गई, जब कॉकपिट सिस्टम में कार्गो होल्ड से धुआं निकलने का अलर्ट मिला. सुरक्षा को देखते हुए pilot ने तुरंत इमरजेंसी प्रक्रिया शुरू की और विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया. रात करीब 10:20 बजे फ्लाइट की सुरक्षित आपात लैंडिंग करवाई गई. एयरलाइन के अनुसार यह एक एहतियाती कदम था और सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं. जांच टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि धुएं का अलर्ट किस वजह से आया.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 09:45 AM (IST)

    श्रीलंका में बारिश से हाहाकार: बाढ़ और भूस्खलन में अब तक 56 मौतें, 600 से ज्यादा घर तबाह

    श्रीलंका में लगातार हो रही तेज बारिश ने हालात बेहद चिंताजनक बना दिए हैं. गुरुवार को मूसलाधार बारिश ने कई इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थितियां पैदा कर दीं, जिसके बाद पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 56 लोगों की जान जा चुकी है और 600 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. सबसे ज़्यादा नुकसान बदुल्ला और नुवारा एलिया के पहाड़ी चाय क्षेत्रों में हुआ है, जहां कई घर मिट्टी में समा गए. बढ़ते खतरे को देखते हुए श्रीलंकाई सरकार ने आज सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. सेना, वायुसेना और नौसेना की टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं और कई जगहों से लोगों को नाव और हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला जा रहा है. अगले 48 घंटे मौसम के और खराब रहने की चेतावनी दी गई है, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 09:30 AM (IST)

    जयपुर में फिर तेंदुए की दस्तक, शास्त्री नगर में दूसरे दिन भी दहशत

    जयपुर के शास्त्री नगर और आसपास के इलाकों में दूसरे दिन भी तेंदुआ दिखाई देने से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ है. देर रात सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ कभी सड़क पार करता तो कभी एक घर की छत पर चलता दिखा. सुबह होते ही इलाके में सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि लोग घरों से बाहर निकलने में डर रहे थे. वन विभाग की टीम लगातार इलाके में खोज अभियान चला रही है, लेकिन अभी तक तेंदुए का सुराग नहीं मिल पाया है. अधिकारियों का अनुमान है कि यह तेंदुआ नाहरगढ़ के जंगलों से भटककर रिहायशी इलाकों में पहुंच गया है. लोगों को सतर्क रहने और बच्चों को घर के अंदर ही रखने की सलाह दी गई है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 09:15 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर बाढ़ राहत: मनरेगा में 150 दिन काम की मंजूरी, पीड़ित परिवारों को मिलेगा बड़ा सहारा

    जम्मू-कश्मीर में हाल ही में आई भीषण बाढ़ से हुए बड़े नुकसान के बीच केंद्र सरकार ने प्रभावित परिवारों को राहत देते हुए मनरेगा के काम के दिनों को 100 से बढ़ाकर 150 कर दिया है. इस फैसले से हजारों ग्रामीण परिवारों को लगभग ₹12,855 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा. भारी बारिश और बाढ़ ने 75 हजार हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि पर खड़ी फसलें पूरी तरह तबाह कर दी थीं, जिससे किसानों और मजदूरों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है. सरकार को उम्मीद है कि अतिरिक्त रोजगार इन परिवारों की स्थिति सुधारने में बड़ी मदद करेगा.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 09:00 AM (IST)

    बरेली के किसानों को बड़ी सौगात, पीएम-कुसुम के तहत 1002 सोलर पंप मिलेंगे

    बरेली के किसानों के लिए अच्छी खबर है. यूपी सरकार ने पीएम कुसुम योजना के तहत जिले में 1002 सोलर पंप देने का लक्ष्य तय किया है. इससे किसानों को सिंचाई के लिए न डीजल की चिंता रहेगी और न ही बिजली कटौती की दिक्कत. कृषि उपनिदेशक के मुताबिक किसान 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के समय सिर्फ ₹5,000 टोकन मनी जमा करनी होगी. पंप का आवंटन पूरी तरह ई-लॉटरी के जरिए पारदर्शी तरीके से होगा. अनुदान के बाद बची राशि किसान ऑनलाइन या बैंक लोन से भर सकते हैं. AIF योजना के तहत लोन पर 6% ब्याज छूट का फायदा भी मिलेगा.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 08:45 AM (IST)

    बंगाल में SIR की रफ्तार तेज: 26 लाख वोटरों का डेटा गायब, घुसपैठ को लेकर बढ़ी सियासी गर्मी

    बंगाल में मतदाता सूची की जांच यानी SIR प्रक्रिया तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है. चुनाव आयोग ने बताया कि अक्टूबर में जहां 49% वोटरों का 2002 की लिस्ट से मिलान नहीं हो पा रहा था, अब यह अंतर घटकर सिर्फ 4.3% रह गया है. यानी करीब 26 लाख वोटरों का डेटा अभी भी मैच नहीं हुआ है. इस बीच राजनीतिक हलकों में फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या ये वही लोग हैं जिन्हें लेकर “घुसपैठ” की चर्चा होती रही है. आयोग का कहना है कि लगातार डिजिटाइजेशन और क्रॉस-चेक से यह संख्या और कम होगी.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 08:30 AM (IST)

    उत्तराखंड–हिमाचल में बढ़ी सर्दी, शुष्क ठंड और पाले का अलर्ट जारी

    उत्तराखंड और हिमाचल में इस समय कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लंबे समय से बारिश न होने की वजह से दोनों राज्यों में मौसम पूरी तरह शुष्क बना हुआ है. देहरादून, मसूरी और आसपास के पहाड़ी इलाकों में तापमान सामान्य से 2–3 डिग्री नीचे चल रहा है, जिसके कारण सुबह और देर रात पाले जैसी स्थिति बनने लगी है. दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश में भी शुष्क ठंड अपने चरम पर है. लाहौल-स्पीति में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है, जबकि बिलासपुर, मंडी और सुंदरनगर में घने कोहरे के चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. फिलहाल दो दिसंबर तक बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है, इसलिए ठंड का असर और बढ़ सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 08:15 AM (IST)

    कश्मीर में बढ़ी ठंड की मार: तापमान शून्य से नीचे, श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज

    कश्मीर घाटी में सर्दी ने इस बार जल्दी ही जोर पकड़ लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, घाटी के सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चला गया है. श्रीनगर में तो इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई, जहां तापमान माइनस 4.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. पुलवामा के कोनीबाल में ठंड का असर और तीखा रहा, यहां माइनस 5.5 डिग्री तक पारा गिर गया. पहलगाम में माइनस 5 और गुलमर्ग में माइनस 1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि 2 दिसंबर तक कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 08:00 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा का कहर बढ़ा, 31 फीसदी लोग शहर छोड़ने के मूड में

    दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है और लोगों की सेहत पर इसका असर साफ दिखने लगा है. एक नए सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है करीब 31 फीसदी लोग गंभीरता से दिल्ली छोड़ने की तैयारी में हैं, जबकि कई लोग दूसरी जगह घर और बच्चों के स्कूल तक देखने लगे हैं. सर्वे के मुताबिक 80 फीसदी से ज्यादा लोग पुरानी खांसी, आंखों में जलन, थकान और सांस की तकलीफ जैसी समस्याओं से परेशान हैं. इतना ही नहीं, 85 फीसदी परिवारों के खर्च भी बढ़ गए हैं एयर प्यूरीफायर, दवाएं और डॉक्टर के चक्कर अब आम बात बन चुकी है. लोगों का कहना है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो उन्हें शहर बदलने के अलावा कोई रास्ता नहीं दिखता.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में बढ़ी ठंड की मार, सीमांचल–मिथिलांचल में शीत लहर का अलर्ट

    बिहार में आज ठंड का असर और बढ़ने वाला है. IMD के अनुसार सीमांचल और मिथिलांचल के कई जिलों में शीत लहर तेज हो सकती है. आने वाले हफ्ते में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचने की संभावना है. पटना, समस्तीपुर, गोपालगंज, दरभंगा, मधेपुरा, सुपौल, बेगूसराय और जहानाबाद में आज भी घने कोहरे की परत सुबह के समय दिख सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 07:30 AM (IST)

    यूपी में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में घना कोहरा; पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंचा

    उत्तर प्रदेश में ठंड ने अचानक जोर पकड़ लिया है और रात का तापमान कई जिलों में 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. कानपुर में एक बार फिर सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, अलीगढ़ और प्रयागराज में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा और गिर सकता है, जिससे ठंड का असर और तेज होगा.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 07:15 AM (IST)

    दिल्ली में आज घना कोहरा और बढ़ी ठंड, तापमान 9 डिग्री तक गिरने का अनुमान

    दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही घने कोहरे की चादर छाई हुई है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 30 नवंबर तक इसी तरह कोहरा बना रहेगा. कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं, हालांकि बारिश की कोई संभावना नहीं है. दिन में अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे ठंड का एहसास और बढ़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    28 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    ‘सेन्यार’ भले कमजोर पड़ा, लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बना बड़ा खतरा

    चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ अब कमजोर हो चुका है, लेकिन राहत ज्यादा देर तक टिकने वाली नहीं है. बंगाल की खाड़ी में एक नया मौसम तंत्र तेजी से मजबूत हो रहा है, जो अगले कुछ घंटों में तूफान का रूप ले सकता है. इस सिस्टम के असर से तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय इलाकों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. खतरे को देखते हुए तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल के मछुआरों को अगले आदेश तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 28 Nov, 2025 | 06:54 AM