सस्ती नहीं, सही बकरी खरीदें-जानिए कैसे करें पहचान

एक स्वस्थ बकरी हमेशा सतर्क और चंचल रहती है. वह खाना ठीक से खाती है, हरी घास, दाना आदि में रुचि लेती है. बहुत सुस्त या कोने में अकेली पड़ी बकरी खरीदने से बचें.

नई दिल्ली | Published: 16 May, 2025 | 03:52 PM

अगर आप बकरी पालन शुरू करने जा रहे हैं या फिर किसी त्योहार या घरेलू जरूरत के लिए बकरी खरीदना चाहते हैं, तो यह बहुत जरूरी है कि आप सही और स्वस्थ बकरी चुनें. कई बार लोग जल्दीबाजी या दिखावे में आकर गलत निर्णय ले लेते हैं, जिससे बाद में पछताना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि बकरी खरीदते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, ताकि आपका पैसा भी सही जगह लगे और बकरी भी लंबी उम्र और सेहतमंद साबित हो.

नस्ल का सही चुनाव करें

बकरी खरीदते समय सबसे पहले उसकी नस्ल (Breed) पर ध्यान दें. भारत में कई अच्छी नस्लें हैं जैसेजमुनापारी, बीटल, बरबरी, सिरोही आदि. हर नस्ल की अपनी खासियत होती है जैसे कोई दूध के लिए अच्छी होती है, कोई मांस के लिए. आप अपने जरूरत के अनुसार नस्ल चुनें.

बकरी की सेहत की जांच करें

बकरी की आंखें चमकदार और साफ होनी चाहिए. कान सीधे और बिना कटे-फटे हों. साथ ही उसकी चाल सामान्य होनी चाहिए, लंगड़ाना, खांसना या सुस्त रहना किसी बीमारी का संकेत हो सकता है. नाक से ज्यादा पानी आना, उल्टी-दस्त होना या शरीर पर गांठें दिखना भी बीमारी की निशानी हो सकती है.

उम्र का ध्यान रखें

बहुत छोटी या बहुत बूढ़ी बकरी खरीदना नुकसानदायक हो सकता है. अगर आप दूध के लिए बकरी खरीद रहे हैं, तो 2 से 4 साल की उम्र की बकरी सबसे उपयुक्त होती है. बकरी की उम्र का अंदाजा उसके दांतों को देखकर लगाया जा सकता है, इस काम में किसी जानकार की मदद लें.

टीकाकरण और पशु चिकित्सा जानकारी पूछें

बकरी खरीदते समय यह जरूर पूछें कि उसे कौन-कौन से टीके लगाए गए हैं, और क्या हाल ही में उसे किसी बीमारी से इलाज मिला है. यदि संभव हो तो बकरी को पास के पशु चिकित्सक से एक बार दिखा भी लें.

वजन और आकार की तुलना करें

बकरी का वजन और उसका शरीर का ढांचा भी देखना जरूरी है. कई बार व्यापारी वजन बढ़ाने के लिए पानी या नमक खिलाकर बकरी का शरीर फूलाते हैं इससे सावधान रहें. बकरी का शरीर मजबूत, सीधा और संतुलित दिखना चाहिए.

बकरी का व्यवहार देखें

एक स्वस्थ बकरी हमेशा सतर्क और चंचल रहती है. वह खाना ठीक से खाती है, हरी घास, दाना आदि में रुचि लेती है. बहुत सुस्त या कोने में अकेली पड़ी बकरी खरीदने से बचें.