Today Weather: देश के उत्तर, पूर्व और दक्षिण, तीनों ही हिस्सों में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है. सुबह-शाम चलने वाली चुभती हवाएं, गिरता पारा और शहरों पर छाया कोहरा इस बात का संकेत है कि ठंड का असर अब धीरे-धीरे तेज होने लगा है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी और बिहार तक लोगों को कंपकंपी महसूस हो रही है. वहीं दक्षिण भारत में चक्रवात के खतरे से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों को सतर्क रहने को कहा है.
उत्तर भारत में बढ़ती ठंड, कोहरे का कहर
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में न्यूनतम तापमान तेजी से नीचे लुढ़क रहा है. दिल्ली-एनसीआर में सुबह का कोहरा इतना घना है कि 30 नवंबर तक विजिबिलिटी कम रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि दिन में हल्की धूप की उम्मीद रहती है, लेकिन तेज ठंडी हवा तापमान को और ठंडा कर रही है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान करीब 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी में भी कोल्ड वेव की स्थिति बनने लगी है. पंजाब में 28 और 29 नवंबर को शीतलहर चलने के आसार हैं, जबकि राजस्थान में 3 और 4 दिसंबर को तेज कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है. कई जगहों पर कोहरे की मोटी परत सुबह से ही फैल रही है, जिससे लोगों को यात्रा में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
बंगाल की खाड़ी से उठ रहा नया खतरा
उत्तर भारत जहां ठंड से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत भारी बारिश और चक्रवात के खतरे से घिरा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में एक गहरा दबाव तेजी से मजबूत हो रहा है, जो अगले कुछ घंटों में चक्रवात का रूप ले सकता है. यह सिस्टम तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और केरल की ओर बढ़ रहा है.
27 नवंबर से 1 दिसंबर तक इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. तमिलनाडु के डेल्टा जिलों में 28 नवंबर को भारी बारिश हो सकती है, 29 तारीख को चेन्नई समेत सात जिलों में तेज बारिश का अनुमान है, जबकि 30 नवंबर को तिरुवल्लूर में 12–20 सेंटीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.
कमजोर पड़ा ‘सेन्यार’ तूफान
मालक्का के पास बना चक्रवाती तूफान ‘सेन्यार’ अब कमजोर जरूर पड़ गया है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में सक्रिय नया सिस्टम इस खतरे को फिर बढ़ा रहा है. तमिलनाडु और श्रीलंका के तटीय इलाकों में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. सुरक्षा को देखते हुए तमिलनाडु, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल के मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है.
यूपी में पारा तेजी से गिरा, कई जिलों में कोहरा
उत्तर प्रदेश में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है. कानपुर में एक बार फिर न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया है. लखनऊ, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, अलीगढ़ और प्रयागराज में सुबह के समय घने कोहरे की परत छाई रह सकती है. आने वाले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
बिहार में बढ़ रहा शीतलहर का प्रकोप
बिहार में सीमांचल और मिथिलांचल के इलाके ठंड की चपेट में आ रहे हैं. न्यूनतम तापमान लगातार नीचे जा रहा है और अगले सप्ताह कई जगहों पर तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा सकता है. पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, गोपालगंज और दरभंगा में कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं.
राजस्थान में बदलेगा मौसम, कुछ इलाकों में बारिश
राजस्थान में 28 नवंबर से मौसम में बदलाव की शुरुआत होगी. अजमेर, जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ठंड बढ़ेगी.
आने वाले दिनों में मौसम और सख्त होगा
मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले सप्ताह में उत्तर भारत में ठंड और बढ़ सकती है. कई राज्यों में कोल्ड वेव और कोहरा सामान्य जीवन और यातायात दोनों को प्रभावित करेगा. वहीं दक्षिण भारत को चक्रवात और भारी बारिश से सतर्क रहने की जरूरत है. रातें और अधिक ठंडी होंगी और सुबह की धुंध बनी रह सकती है.