25 सितंबर से शुरू होगी यह योजना, 20 लाख महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2100 रुपये

हरियाणा सरकार 25 सितंबर से ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ शुरू करेगी, जिसके तहत 23 साल या उससे अधिक उम्र की पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.

नोएडा | Updated On: 29 Aug, 2025 | 02:25 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य सरकार की ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को 25 सितंबर से लागू किया जाएगा. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह भाजपा के एक प्रमुख चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. यह फैसला हरियाणा कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जिसमें सिर्फ इसी योजना को लेकर एकल एजेंडा था. सीएम सैनी ने कहा कि यह योजना पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के दिन शुरू होगी.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि 25 सितंबर से शुरू होने वाली ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत 23 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाएं (चाहे वे विवाहित हों या अविवाहित) इस योजना का लाभ उठा सकेंगी.

पहले चरण में किसे मिलेगा योजना का लाभ

सीएम ने कहा कि योजना के पहले चरण में उन परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी सालाना आय 1 लाख रुपये से कम है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में लगभग 19-20 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिलने का अनुमान है. भविष्य में इस योजना को अन्य आय वर्गों की महिलाओं तक भी बढ़ाया जाएगा.

पात्रता के नियम

  • अगर महिला अविवाहित है, या विवाहित है तो उसका पति पिछले 15 साल से हरियाणा का निवासी (डोमिसाइल) होना चाहिए.
  • एक परिवार की सभी पात्र महिलाएं इस योजना का लाभ ले सकती हैं.
  • अगर किसी परिवार में 3 महिलाएं पात्र हैं, तो तीनों को 2,100 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई अविवाहित लाभार्थी महिला 45 साल की उम्र पूरी कर लेगी, तो वह अपने आप विधवा और बेसहारा महिलाओं की सहायता योजन में शामिल हो जाएगी. साथ ही जब कोई विवाहित लाभार्थी महिला 60 साल की हो जाएगी, तो वह ‘वरिष्ठ नागरिक सम्मान भत्ता योजना’ के तहत पेंशन पाने की हकदार बन जाएगी. सीएम नायब सैनी ने कहा कि कैबिनेट ने महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा और सम्मान के लिए ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ को लागू करने का फैसला लिया है.

चुनावी वादा अब हो रहा है पूरा

उन्होंने कहा कि योजना का गजट नोटिफिकेशन किया जाएगा और इसके साथ ही एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया जाएगा, जिससे पात्र महिलाएं घर बैठे आवेदन कर सकेंगी. सभी पंचायतो और वार्डों में पात्र महिलाओं की सूची प्रकाशित की जाएगी. उन्होंने कहा कि कि अक्टूबर 2024 के हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी ने महिलाओं को 2,100 रुपये प्रति माह सहायता देने का वादा किया था. अब पार्टी वह वादे निभा रही है, जबकि अभी राज्य में कोई चुनाव भी नहीं है. सीएम ने कहा कि वर्ष 2025-26 के बजट में इस योजना के लिए 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

 

Published: 29 Aug, 2025 | 02:19 PM