पशुपालक और किसान भाइयों के लिए राहत की खबर है. अब आपके पशु बीमार होने पर लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. मध्यप्रदेश सरकार की पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने एक टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है, जिसके जरिए मिनटों में पशु चिकित्सक आपके घर आकर मदद करेंगे. यह पहल न केवल पशुओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाएगी, बल्कि किसानों की आमदनी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए भी फायदेमंद साबित होगी.
पशु हेल्पलाइन- 1962
मध्यप्रदेश सरकार ने पशुपालकों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 1962 शुरू किया है. किसान और पशु पालक इस नंबर पर कॉल करके अपने बीमार पशु के लिए तुरंत चिकित्सक बुला सकते हैं. यह सेवा हर जिले में उपलब्ध है और कॉल करने के बाद पशु चिकित्सक मिनटों में घर पहुंचते हैं.
#पशुओं की सेवा तत्पर #मध्यप्रदेश_सरकार #किसान भाई, #पशुपालक टोल फ्री नंबर 1962 पर करें कॉल@CMMadhyaPradesh@DrMohanYadav51@Lakhan_BJP@JansamparkMP @SanchiDairy #मध्यप्रदेश_सरकार #पशुपालक #किसान pic.twitter.com/sOOJgZMlty
और पढ़ें
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ
— Animal Husbandry Department, MP (@mp_husbandry) October 25, 2025
चलित पशु एंबुलेंस
पशु हेल्पलाइन के माध्यम से पशु एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध है. बीमार या घायल पशु को सुरक्षित तरीके से चिकित्सा केंद्र तक पहुंचाया जाता है. इस सेवा से पशुओं की जान बचाने में मदद मिलती है और किसान को भी तत्काल राहत मिलती है.
पशु चिकित्सक की त्वरित मदद
पशु बीमार होने पर देर करना कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है. हेल्पलाइन के जरिए कॉल करने पर प्रशिक्षित पशु चिकित्सक तत्काल निदान करते हैं, दवा और उपचार प्रदान करते हैं. इससे पशु जल्दी ठीक होते हैं और दूध या अन्य उत्पाद की कमी से किसान का नुकसान नहीं होता.
ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधा
यह सेवा सिर्फ शहरों तक सीमित नहीं है. ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में भी चलित पशु चिकित्सा इकाई पहुंचती है. इससे गांवों के पशुपालक अब लंबी दूरी तय किए बिना अपने पशुओं का उपचार करवा सकते हैं. मध्यप्रदेश सरकार की यह पहल पशुपालकों के लिए वरदान साबित हो रही है. समय पर उपचार मिलने से पशुओं की मृत्यु दर कम होती है, उत्पादन बढ़ता है और किसान की आमदनी सुरक्षित रहती है. साथ ही यह सेवा पशुओं के स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी भी रखती है.
एक्स्ट्रा जानकारी
- कॉल करें:- 1962 (टोल फ्री)
- सेवा:- चलित पशु एंबुलेंस और पशु चिकित्सक
- उपलब्धता:- राज्यभर में, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में
- लाभ:- समय पर उपचार, उत्पादन में वृद्धि, पशु स्वास्थ्य सुरक्षित
यह पहल किसानों के जीवन को आसान बनाने के साथ-साथ पशुपालन को भी सुरक्षित और लाभकारी बना रही है. अब पशुपालक बिना किसी चिंता के अपने पशुओं की देखभाल कर सकते हैं.