Independence Day: किसानों के 10 ऐतिहासिक आंदोलन, जिन्होंने भारत के हुक्मरानों की नींव हिला दी

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण का नीलहा आंदोलन ऐतिहासिक महत्व रखता है. 1917 में बिहार के चंपारण जिले के किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह किया. यह आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुआ और इसे स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण कदम माना गया.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 14 Aug, 2025 | 03:05 PM

भारत की सामाजिक और राजनीतिक धारा में किसानों की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है. चाहे स्वतंत्रता आंदोलन का समय हो या आजादी के बाद के वर्षों में भूमि, मूल्य और सरकारी नीतियों को लेकर संघर्ष, भारतीय किसान ने हमेशा अपने हक और न्याय के लिए आवाज उठाई है. इतिहास के पन्नों में झांकें तो यह साफ दिखाई देता है कि किसानों के आंदोलन ने कभी केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय राजनीति और शासन-व्यवस्था पर भी गहरा असर डाला. इन आंदोलनों ने हुक्मरानों की नींव हिला दी और कई बार शासन की नीतियों में सुधार भी करवाया.

1859 से किसानों के आंदोलन की शुरुआत

भारतीय किसान आंदोलन की शुरुआत 1859 में हुई. 1857 का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम असफल होने के बाद किसानों ने देश में विरोध की अगुवाई संभाली. ब्रिटिश औपनिवेशिक नीतियों और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ किसानों ने विद्रोह किया. इस दौर में पाबना विद्रोह, चंपारण सत्याग्रह, खेड़ा आंदोलन और बारदोली आंदोलन जैसे आंदोलनों ने इतिहास रचा. कई आंदोलन महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और अन्य नेताओं के मार्गदर्शन में हुए, जिनका उद्देश्य किसानों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके शोषण को रोकना था.

चंपारण और खेड़ा आंदोलन

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण का नीलहा आंदोलन ऐतिहासिक महत्व रखता है. 1917 में बिहार के चंपारण जिले के किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ सत्याग्रह किया. यह आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुआ और इसे स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण कदम माना गया. इसी तरह, 1918 में गुजरात के खेड़ा जिले में किसानों ने करों और अन्य दमनकारी नीतियों के विरोध में आंदोलन शुरू किया. ये आंदोलन हिंसा रहित और अहिंसक सत्याग्रह के रूप में इतिहास में दर्ज हुए.

दक्कन और महाराष्ट्र के आंदोलन

1859 के बाद दक्षिण भारत और दक्कन क्षेत्र में किसानों ने भी आंदोलन किए. महाराष्ट्र के पूना और अहमदनगर में किसानों ने साहूकारों के अत्याचार के खिलाफ विद्रोह किया. वर्ष 1874 में शिरूर तालुका के करडाह गांव से शुरू हुआ यह आंदोलन धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गया. किसानों ने सामूहिक रूप से नीलामी और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई और स्थानीय प्रशासन पर दबाव डाला.

उत्तर प्रदेश में ‘एका आंदोलन’

उत्तर प्रदेश में फरवरी 1918 में ‘किसान सभा’ का गठन हुआ. मदन मोहन मालवीय और होमरूल लीग के सहयोग से यह संगठन किसानों को संगठित करने में सफल रहा. अवध क्षेत्र के हरदोई, बहराइच और सीतापुर जिलों में किसानों ने लगान वृद्धि और अन्य अत्याचारों के खिलाफ ‘एका आंदोलन’ चलाया. इस आंदोलन में जवाहरलाल नेहरू ने भी किसानों को समर्थन प्रदान किया.

मोपला विद्रोह और केरल के आंदोलन

1920 में केरल के मालाबार क्षेत्र में मोपला किसानों ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया. इस आंदोलन में महात्मा गांधी, मौलाना अबुल कलाम आजाद और शौकत अली ने सहयोग दिया. अली मुसलियार इस आंदोलन के प्रमुख नेता थे. हालांकि आंदोलन धीरे-धीरे सांप्रदायिक हिंसा में बदल गया और अंग्रेजों ने इसे कुचल दिया.

बारदोली सत्याग्रह

1922 में गुजरात के बारदोली में किसानों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के नेतृत्व में आंदोलन किया. यह आंदोलन अंग्रेजी सरकार द्वारा लगाए गए अत्यधिक करों और जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ था. बारदोली आंदोलन ने किसानों की शक्ति और संगठन क्षमता को साबित किया और अंग्रेज सरकार को नीतियों में संशोधन करने के लिए मजबूर किया.

कूका विद्रोह और रामोसी आंदोलन

कृषि संबंधी समस्याओं और ब्रिटिश नीतियों के खिलाफ कूका आंदोलन का नेतृत्व भगत जवाहरमल ने किया. 1872 में उनके शिष्य बाबा रामसिंह ने आंदोलन को आगे बढ़ाया, लेकिन बाद में उन्हें कैद कर रंगून भेज दिया गया. वहीं, महाराष्ट्र में रामोसी किसानों ने वासुदेव बलवंत फड़के के नेतृत्व में जमींदारों के अत्याचार के खिलाफ विद्रोह किया. यह आंदोलन 1879 से 1922 तक जारी रहा.

झारखंड का टाना भगत आंदोलन

झारखंड के आदिवासी क्षेत्रों में 1914 में टाना भगत आंदोलन शुरू हुआ. यह आंदोलन उच्च दर के लगान और चौकीदारी करों के खिलाफ था. जतरा टाना भगत ने इस आंदोलन का नेतृत्व किया. यह आंदोलन धार्मिक रूप में शुरू हुआ, लेकिन इसके राजनीतिक उद्देश्य भी थे. मुंडा आंदोलन के लगभग 13 साल बाद यह आंदोलन शुरू हुआ और आदिवासी जनता को संगठित करने का माध्यम बना.

आजादी के बाद किसान आंदोलन

आजादी के बाद भी किसानों की समस्याएं कम नहीं हुईं. भूमि अधिग्रहण, न्यूनतम समर्थन मूल्य, सिंचाई और कृषि नीतियों को लेकर किसानों ने कई बार आंदोलन किया. ये आंदोलन कई बार हिंसा और राजनीति से प्रभावित दिखाई देते हैं, लेकिन मूल उद्देश्य हमेशा किसानों के अधिकारों की रक्षा और न्याय की मांग रहा.

किसान आंदोलन का प्रभाव और महत्व

भारत में किसानों के आंदोलनों ने न केवल स्थानीय शासन और नीतियों में बदलाव लाया, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को यह सिखाया कि जब जनता संगठित होती है, तो कोई भी अत्याचार लंबे समय तक टिक नहीं सकता. किसानों के आंदोलन ने समाज में समानता, न्याय और लोकतंत्र की मजबूत नींव रखी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 14 Aug, 2025 | 02:15 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%