बारिश के मौसम में मछली पालन में बरतें सावधानी, वरना हो सकता है भारी नुकसान

बरसात के मौसम में तालाब के पानी का रंग अगर काला दिखने लगे, तो इसे नजरअंदाज करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 31 Jul, 2025 | 05:30 PM

मछली पालन आज के समय में किसानों के लिए एक लाभदायक व्यवसाय बन चुका है. लेकिन बरसात के मौसम में मछली पालन चुनौतीपूर्ण हो जाता है. अक्सर देखा गया है कि लगातार बारिश के कारण तालाब के पानी का रंग काला पड़ने लगता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थिति मछलियों के जीवन के लिए खतरा बन सकती है. इसलिए मछली पालकों को ऐसे समय में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. एक्सपर्ट के अनुसार, बदलते मौसम और तालाब के अंदर गंदगी या जैविक असंतुलन के कारण पानी का रंग काला हो सकता है, जिससे ऑक्सीजन की कमी और मछलियों की मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है.

तालाब के पानी का काला होना – खतरे की चेतावनी

बरसात के मौसम में तालाब के पानी का रंग अगर काला दिखने लगे, तो इसे नजरअंदाज करना भारी नुकसान का कारण बन सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार यह संकेत है कि तालाब के अंदर पानी की गुणवत्ता खराब हो चुकी है और ऑक्सीजन की मात्रा में गिरावट आई है. इससे मछलियों को सांस लेने में कठिनाई होती है और उनका जीवन संकट में पड़ सकता है.

काले पानी के पीछे के कारण

तालाब में पानी का रंग बदलने के कई कारण हो सकते हैं-

  • 1. अत्यधिक बारिश से बाहरी गंदगी का तालाब में प्रवेश.
  • 2.तालाब में मवेशियों का गोबर या खेतों से बहकर आई खाद या कचरा.
  • 3.ऑक्सीजन की कमी के कारण बैक्टीरिया का मरना और कीचड़ का बढ़ना.
  • 4.जैविक तत्वों का असंतुलन, जिससे तालाब की पारिस्थितिकी गड़बड़ा जाती है.

समय रहते उठाएं ये कदम

मछली पालक किसान इन उपायों को अपनाकर नुकसान से बच सकते हैं-

  • 1. पानी की गुणवत्ता की जांच करें. नियमित रूप से पानी में pH, ऑक्सीजन का स्तर और अन्य तत्वों की जांच करें.
  • 2. एयररेटर्स का इस्तेमाल करें ताकि तालाब में ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति बनी रहे.
  • 3. तालाब की नियमित सफाई करें, गिरे हुए पत्ते, पौधे और अन्य जैविक कचरे को हटाते रहें.
  • 4. चूने का प्रयोग करें- तालाब में 80 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से चूना डालें, जिससे पानी का pH संतुलित रहेगा.
  • 5. मछलियों की संख्या को संतुलित रखें, ताकि ऑक्सीजन की खपत बढ़कर नुकसान ना हो.

समझदारी ही है असली लाभ की कुंजी

मछली पालन में सफल होने के लिए किसानों को सिर्फ उत्पादन ही नहीं, बल्कि मौसम के अनुसार प्रबंधन भी समझदारी से करना होगा. खासकर बारिश के मौसम में तालाब की देखरेख और पानी की स्थिति पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. समय रहते सही कदम उठाने से मछली पालक बड़े नुकसान से बच सकते हैं और उत्पादन में लगातार वृद्धि कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Jul, 2025 | 05:11 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%