मछली पालन योजना का सुनहरा मौका, 14 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

राज्य सरकार के मत्स्य विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 31 Jul, 2025 | 09:45 PM

उत्तर प्रदेश में मछली पालन से जुड़े लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार के मत्स्य विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. मछली पालकों, मछुआरों और इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है. इच्छुक लाभार्थी विभागीय वेबसाइट fisheries.up.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

कई योजनाओं में मिलेगा लाभ और सब्सिडी

मत्स्य विभाग द्वारा शुरू की गई योजनाओं में लाभ पाने के लिए कुछ खास उप-योजनाए शामिल की गई हैं. इनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित योजनाएं शामिल हैं.

  1. मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
  2. निषादराज बोट सब्सिडी योजना
  3. सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम योजना
  4. मोपेड विद आइसबॉक्स योजना
  5. उत्तर प्रदेश मत्स्य कल्याण कोष
  6. अंतरराष्ट्रीय भ्रमण एवं प्रदर्शनी में भागीदारी योजना
  7. मत्स्य पालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को आर्थिक सहायता (अनुदान), तकनीकी उपकरण, प्रशिक्षण और प्रदर्शनियों में भागीदारी का अवसर मिलेगा.

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन, पारदर्शी और सरल

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य चंदौली रामलाल निषाद ने जानकारी दी कि इस बार की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी रखी गई है. कोई भी पात्र व्यक्ति घर बैठे विभागीय वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकता है. आवेदन प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 14 अगस्त 2025 तक चलेगी. यह समय सीमा सुनिश्चित की गई है ताकि लाभार्थियों को समय से योजना का लाभ मिल सके.

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?

सरकार की मछली पालन योजना के तहत इच्छुक लाभार्थी 14 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आधिकारिक पोर्टल https://pmmsy.dof.gov.in पर जाकर नया पंजीकरण पर क्लिक करें. आवेदन फॉर्म में नाम, पता, आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर, अनुभव और परियोजना प्लान जैसी जानकारी भरनी होगी.

जरूरी दस्तावेज

आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, भूमि या पट्टा पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि अपलोड करें. सभी जानकारी जांचकर Submit करें और एप्लीकेशन नंबर संभालकर रखें.

योजना से जुड़े प्रश्नों के लिए मिल रही कार्यालय से मदद

यदि किसी लाभार्थी को आवेदन करने में कठिनाई होती है या किसी योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए, तो वह कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, चंदौली में संपर्क कर सकता है. कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर जाकर व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से सहायता प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा विभागीय पोर्टल पर सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश उपलब्ध हैं.

मछली पालन को मिलेगा बढ़ावा, बढ़ेगा ग्रामीण रोजगार

उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मछली पालन को रोजगार और आय का मजबूत साधन मानती है. इसलिए ये योजनाएं खास तौर से छोटे स्तर पर मछली पालन शुरू करने वाले या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की इच्छा रखने वालों के लिए लाभकारी होंगी. मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना विशेष रूप से छोटे उद्यमियों के लिए मददगार साबित हो सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Jul, 2025 | 09:45 PM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.