CM Kisan Kalyan Yojana: दो महीने से इंतजार, मोबाइल पर टिकी नजरें! कब आएगी 14वीं किस्त

मध्य प्रदेश के लाखों किसान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. 2000 रुपये अब तक खातों में नहीं आए हैं. 11 जनवरी को होने वाले किसान सम्मेलन से किसानों को उम्मीद है कि किस्त को लेकर कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 10 Jan, 2026 | 12:23 PM

CM Kisan Kalyan Yojana: खेत में फसल खड़ी है, खर्च लगातार बढ़ रहा है और मोबाइल से बार-बार खाते का मैसेज चेक हो रहा है. मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के मन में इन दिनों बस एक ही सवाल घूम रहा है-मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त कब आएगी? दो महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन 2000 रुपये अब तक खाते में नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में 11 जनवरी को होने वाले किसान सम्मेलन से किसानों को बड़ी उम्मीदें हैं.

दो महीने से इंतजार, खाते में नहीं आए 2000 रुपये

मध्य प्रदेश के करीब 83 लाख किसान मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना  की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. नवंबर में केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त आ चुकी है, लेकिन राज्य सरकार  की ओर से मिलने वाले 2000 रुपये अभी तक नहीं आए. किसानों का कहना है कि खाद, बीज और मजदूरी के खर्च में यह राशि बहुत काम आती है. जब किस्त लेट होती है, तो घर का बजट बिगड़ जाता है.

11 जनवरी का किसान सम्मेलन, लेकिन योजना का नाम गायब

11 जनवरी को राजधानी में किसान सम्मेलन होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में कृषि वर्ष 2026 की घोषणाएं की जाएंगी और किसानों की आय बढ़ाने पर चर्चा होगी. लेकिन जो बात किसानों को परेशान  कर रही है, वह यह कि सम्मेलन के एजेंडे में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का साफ-साफ जिक्र नहीं है. इससे आशंका जताई जा रही है कि 11 जनवरी को भी सीधे खाते में पैसा न आए. हालांकि उम्मीद अभी पूरी तरह टूटी नहीं है, क्योंकि इसी मंच से किस्त की संभावित तारीख बताई जा सकती है.

कृषि कैलेंडर से मिल सकती है राहत की खबर

किसान सम्मेलन  के साथ-साथ कृषि विभाग का एक खास कैलेंडर भी जारी किया जाएगा. इस कैलेंडर में पूरे साल किसानों को मिलने वाली योजनाओं और लाभों का ब्योरा हो सकता है. माना जा रहा है कि इसी कैलेंडर में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की अगली किस्त की तारीख सामने आ सकती है. अगर ऐसा हुआ, तो भले ही 11 जनवरी को पैसा न आए, लेकिन किसानों को यह जरूर पता चल जाएगा कि इंतजार कब खत्म होगा.

कैसे चेक करें, आपका नाम लिस्ट में है या नहीं

किस्त आने से पहले किसान यह जरूर चेक कर सकते हैं कि वे लाभार्थी सूची में हैं या नहीं. इसके लिए सरकारी पोर्टल पर जाकर अपनी स्थिति देखी जा सकती है. आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या पीएम किसान  आईडी के जरिए स्टेटस आसानी से चेक हो जाता है. इससे यह साफ हो जाता है कि पैसा आने में कोई तकनीकी दिक्कत तो नहीं है.

क्या है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

यह योजना प्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी मदद है. इसके तहत पीएम किसान योजना  का लाभ पाने वाले किसानों को राज्य सरकार की ओर से अलग से साल में 6000 रुपये दिए जाते हैं. यानी केंद्र और राज्य सरकार मिलकर किसान को साल भर में कुल 12000 रुपये की सहायता देती हैं. यह राशि तीन किस्तों में सीधे खाते में आती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है