Gold-Silver Rate: पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे थे. खासकर चांदी की कीमतों में इतनी तेजी देखने को मिली थी कि निवेशक और ट्रेडर दोनों हैरान रह गए थे. लेकिन बुधवार को जैसे ही बाजार खुला, तस्वीर पूरी तरह बदल गई. सोना और चांदी दोनों के भाव में अचानक तेज गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया और कई लोगों के लिए यह बड़ा झटका साबित हुआ. कुछ ही समय में सोना और चांदी अपने हाई लेवल से कई हजार रुपये सस्ते हो गए.
नया रिकॉर्ड बनाकर फिसली चांदी
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की शुरुआत तो मजबूती के साथ हुई. 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव अपने पिछले बंद स्तर से ऊपर खुला और कुछ ही देर में 2,59,692 रुपये प्रति किलो के नए हाई पर पहुंच गया. लेकिन यह तेजी ज्यादा देर टिक नहीं पाई. जैसे ही मुनाफावसूली शुरू हुई, चांदी की कीमत अचानक फिसल गई और कुछ ही पलों में 5,600 रुपये से ज्यादा की गिरावट आ गई.
दो कारोबारी दिनों में जहां चांदी करीब 20 हजार रुपये तक महंगी हुई थी, वहीं तीसरे दिन उसकी रफ्तार पूरी तरह थम गई. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि तेज तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू किया, जिससे यह बड़ी गिरावट देखने को मिली.
दो दिन की रॉकेट तेजी, तीसरे दिन ब्रेक
नए साल 2026 की शुरुआत में ही चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था. बीते साल 2025 में भी चांदी ने रिकॉर्ड तोड़ तेजी दिखाई थी और यही ट्रेंड नए साल में भी जारी नजर आ रहा था. लेकिन बुधवार को अचानक हालात बदल गए. कीमतें इतनी तेजी से गिरीं कि जिन निवेशकों ने ऊपरी स्तर पर खरीदारी की थी, उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ा.

सोने के ताजा भाव (Photo Credit: Canva)
सोना भी गिरावट की चपेट में
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई. MCX पर 5 फरवरी एक्सपायरी वाला 24 कैरेट सोना मंगलवार को 1,39,083 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था. बुधवार को शुरुआती कारोबार में यह और चढ़कर 1,39,140 रुपये तक गया, लेकिन इसके बाद सोना भी फिसल गया.
कुछ ही समय में सोने की कीमत 1,38,027 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गई. यानी एक झटके में सोना करीब 1,113 रुपये सस्ता हो गया. इससे उन निवेशकों को झटका लगा, जो लगातार बढ़ती कीमतों को देखकर खरीदारी कर रहे थे.
अब भी रिकॉर्ड हाई से नीचे है सोना
अगर मौजूदा कीमतों की तुलना सोने के अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से की जाए, तो सोना अभी भी सस्ता है. सोने का लाइफ टाइम हाई करीब 1,40,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. मौजूदा स्तर पर सोना अपने इस रिकॉर्ड से लगभग 2,400 रुपये नीचे कारोबार कर रहा है.
निवेशकों को क्या सीख मिलती है?
इस गिरावट से एक बार फिर यह साफ हो गया है कि सोना और चांदी जैसे सुरक्षित निवेश भी हमेशा एकतरफा नहीं चलते. जब तेजी बहुत तेज होती है, तो मुनाफावसूली के कारण गिरावट आना तय होता है. ऐसे में निवेशकों को जल्दबाजी में फैसला लेने से बचना चाहिए और बाजार की चाल को समझकर ही निवेश करना चाहिए.