Bank Strike Today: आज सुबह जैसे ही लोग रोजमर्रा के काम के लिए घर से निकले, कई ग्राहकों को यह पता चला कि आज बैंक जाकर काम निपटाना आसान नहीं होने वाला. वजह है देशभर में आज होने वाली बैंक हड़ताल. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के आह्वान पर 27 जनवरी 2026 को देश के लगभग सभी सरकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप है. लगातार छुट्टियों के बाद आई इस हड़ताल ने आम ग्राहकों, कारोबारियों और बुजुर्ग खाताधारकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
क्यों बुलाई गई है देशव्यापी बैंक हड़ताल
बैंक कर्मचारी संगठनों का कहना है कि लंबे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है. केंद्र सरकार और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के साथ कई दौर की बातचीत के बावजूद कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका. इसी वजह से UFBU ने देशभर के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को हड़ताल पर जाने का आह्वान किया. कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग सप्ताह में पांच दिन काम करने की व्यवस्था को तुरंत लागू करने की है. इसके अलावा स्टाफ की कमी, बढ़ता कार्यभार और बैंकिंग सुधारों से जुड़े मुद्दे भी इस आंदोलन की वजह बने हैं.
किन बैंकों में आज नहीं होगा कामकाज
आज की हड़ताल का सबसे ज्यादा असर सरकारी बैंकों पर पड़ा है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूनियन बैंक, इंडियन बैंक और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आज पूरी तरह बंद हैं. इन बैंकों की शाखाओं में ताले लटके नजर आ सकते हैं और काउंटर पर कोई काम नहीं होगा.
वहीं निजी क्षेत्र के बैंक जैसे HDFC बैंक, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में कामकाज सामान्य रहने की संभावना है, हालांकि कुछ जगहों पर सीमित स्टाफ के कारण सेवाएं धीमी हो सकती हैं.
कौन-कौन सी बैंकिंग सेवाएं रहेंगी प्रभावित
हड़ताल के चलते शाखाओं से जुड़ी लगभग सभी सेवाएं प्रभावित हैं. चेक क्लियरेंस, नकद जमा और निकासी, पासबुक अपडेट, ड्राफ्ट बनवाना, लॉकर से जुड़े काम, लोन फाइलिंग और दस्तावेजों से संबंधित सेवाएं आज नहीं हो पाएंगी. जिन लोगों को आज बैंक शाखा में जाकर जरूरी काम निपटाना था, उन्हें अब अगले कार्यदिवस का इंतजार करना होगा. इससे व्यापारियों और छोटे दुकानदारों को खासा नुकसान होने की आशंका है.
डिजिटल सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि राहत की बात यह है कि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं आज भी चालू रहेंगी. ATM से नकद निकासी, UPI पेमेंट, मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग सामान्य रूप से काम करती रहेंगी. बैंक अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को आज डिजिटल माध्यमों का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ताकि अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके. फिर भी, जिन इलाकों में एटीएम पर नकदी की कमी है, वहां दिक्कतें सामने आ सकती हैं.
खाताधारकों के लिए क्या है सलाह
बैंक हड़ताल के बीच खाताधारकों को सलाह दी जा रही है कि वे आज शाखा जाने से बचें और जरूरी भुगतान डिजिटल माध्यम से करें. अगर किसी जरूरी बैंकिंग काम की समयसीमा है, तो अपने बैंक की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जानकारी जरूर लें. आने वाले दिनों में अगर हड़ताल और लंबी चली, तो बैंकिंग सेवाओं पर इसका असर और गहरा हो सकता है.