Top 20 News Today: लड़की बहिन योजना बंद नहीं होगी, पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, पुराने आरोप में आजम खान बरी समेत दिनभर की बड़ी खबरें पढ़िए

Latest Agriculture News in Hindi : मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड, बिहार, पूर्वी यूपी, बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा पूर्वोत्तर राज्यों, बिहार, झारखंड, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

Agriculture News Today : आज अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi Birthday) मध्य प्रदेश के धार में पीएम मित्रा पार्क का उद्धाटन करेंगे. इस पार्क के जरिए कपास और रेशम किसानों को लाभ मिलेगा और दोनों वस्तुओं की सप्लाई चेन विकसित की जाएगी. इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. वहीं, राम मंदिर मॉडल, देवी भवानी की मूर्ति समेत प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में मिली 1300 वस्तुएं ई-नीलामी के जरिए जनता को सुपर्द की जाएंगी.

नोएडा | Updated On: 17 Sep, 2025 | 07:50 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 07:36 PM (IST)

    पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां का एआई वीडियो हटाने का निर्देश दिया

    पटना: (17 सितंबर) पटना उच्च न्यायालय ने बुधवार को कांग्रेस को अपने सोशल मीडिया हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां का एआई-जनरेटेड वीडियो हटाने का निर्देश दिया. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश पी बी बैजंतरी ने विवेकानंद सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया. याचिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को भी प्रतिवादी बनाया गया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 07:25 PM (IST)

    गोरखपुर में नीट अभ्यर्थी की हत्या मामले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक आरोपी पकड़ा, एडीजी ने की स्थिति की समीक्षा

    गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): (17 सितंबर) अधिकारियों ने बताया कि यहां कथित तौर पर पशु तस्करों द्वारा 20 वर्षीय नीट अभ्यर्थी की हत्या के मामले में पुलिस को बुधवार को एक मुठभेड़ के बाद सफलता मिली. उन्होंने बताया कि पिपराइच और कुशीनगर की पुलिस टीमों ने एक संयुक्त अभियान में कुशीनगर में मुठभेड़ के बाद रहीम नाम के एक "तस्कर" को गिरफ्तार कर लिया. छोटू और राजू नाम के दो अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम की घोषणा की गई है.

    यह घटनाक्रम दीपक गुप्ता की तड़के पशु तस्करों के साथ मुठभेड़ में हुई हत्या के एक दिन बाद हुआ है. स्थानीय लोगों ने एक आरोपी अजब हुसैन पर हमला कर उसे पकड़ लिया था, जो गंभीर रूप से घायल होने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 07:14 PM (IST)

    बाराबंकी में पीएम सूर्याघर योजना से 4 हजार घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगा

    बाराबंकी में पीएम सूर्याघर योजना से 4 हजार घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगा है. बाराबंकी जिले में पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना से सौर ऊर्जा को बढ़ावा मिल रहा है. 4 हजार से अधिक घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लग चुके हैं. योजना के तहत जनपद मे 4 हजार से अधिक घरों मे रूफ टाप पैनल लगाए जा चुके हैं. केंद्र-प्रदेश मिलकर अधिकतम 1.08 लाख तक सब्सिडी दे रहे हैं. जिले में 9 हजार का लक्ष्य, 17 हजार रजिस्ट्रेशन और 1.7 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 06:58 PM (IST)

    किसी भी समुदाय को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने का फैसला केंद्र करेगा, राज्य केवल सिफारिश करेगा- सिद्धारमैया

    कलबुर्गी (कर्नाटक): (17 सितंबर) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को कहा कि किसी भी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल करने का फैसला केंद्र करेगा और राज्य सरकार केवल सिफ़ारिश भेजेगी. कुरुबा को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने के प्रस्ताव का कुछ अनुसूचित जनजाति समुदायों द्वारा विरोध किए जाने के बीच, उन्होंने कहा कि किसी को भी विरोध करने की कोई ज़रूरत नहीं है और अगर समुदाय योग्य है तो उसे शामिल किया जाएगा. कर्नाटक सरकार वर्तमान में कुरुबा, जिस समुदाय से सिद्धारमैया आते हैं, को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने पर विचार कर रही है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 06:30 PM (IST)

    दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के बीच आईएमडी ने जारी किया येलो अलर्ट

    नई दिल्ली: (17 सितंबर) बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहे और शहर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई. इसके चलते आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अपनी नवीनतम मौसम अधिसूचना में, आईएमडी ने कहा कि पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, मध्य दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ हिस्सों में आने वाले घंटों में गरज और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के कलर कोड के अनुसार येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि निर्धारित कलर कोड दिशानिर्देशों के अनुसार स्थिति की निगरानी और अद्यतन किया जाना चाहिए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 06:15 PM (IST)

    केरल सरकार ने दिमागी बुखार से हुई मौतों की व्याख्या करने में 'विफल' रहने के विपक्ष के दावों को खारिज किया

    तिरुवनंतपुरम: (17 सितंबर) केरल सरकार ने बुधवार को विपक्षी यूडीएफ के इस आरोप को खारिज कर दिया कि वह राज्य में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के प्रकोप का वैज्ञानिक स्पष्टीकरण देने में "विफल" रही। सरकार ने कहा कि दिमागी बुखार और इसके कारणों का विवरण देते हुए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

    विधानसभा में विपक्ष के इस दावे का जवाब देते हुए कि राज्य सरकार दिमागी बुखार से निपटने में "अंधेरे में भटक रही है", स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि केरल देश का पहला राज्य है जिसने इस बीमारी से निपटने के लिए दिशानिर्देश तैयार किए हैं. उन्होंने स्थानीय निकायों और हरित कर्म मिशन द्वारा इस बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने और इसे कैसे रोका जा सकता है, इसके लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का भी उल्लेख किया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 05:58 PM (IST)

    महाराष्ट्र सरकार लातूर में बारिश से प्रभावित किसानों की मदद करेगी: मंत्री भोसले

    लातूर: (17 सितंबर) लातूर के संरक्षक मंत्री शिवेंद्र राजे भोसले ने बुधवार को कहा कि सरकार भारी बारिश से प्रभावित जिले के किसानों के साथ खड़ी है और प्रभावित किसानों को मुआवज़ा देने के प्रयास किए जाएंगे. वह मराठवाड़ा मुक्ति दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. 17 सितंबर को मराठवाड़ा के भारत में एकीकरण और निज़ाम के शासन वाले हैदराबाद राज्य के भारत संघ में विलय की वर्षगांठ है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 05:45 PM (IST)

    अलीगढ़ में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से किसानों की किस्मत जगमगाई

    अलीगढ़ में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत लघु आकार के खेत तालाब किसानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं. लाभार्थी किसानों ने बताया कि खेतों में बने तालाब से जमीन में नमी बनी रहती है और इससे खेती में सहूलियत होती है. साथ ही मछली पालन कर वे अतिरिक्त आमदनी भी प्राप्त कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि इस योजना से समय पर सिंचाई हो जाती है, जिससे फसल बेहतर और जल्दी तैयार होती है. किसानों ने सरकार की इस योजना को उनके लिए बेहद लाभकारी बताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 05:30 PM (IST)

    शामली में केंद्र सरकार के जीएसटी स्लैब में बदलाव के फैसले से किसानों में खुशी की लहर

    केंद्र सरकार के जीएसटी स्लैब में बदलाव के फैसले से जिले के किसानों में खुशी की लहर है. ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 5% कर दी गई है, जिससे किसानों को ट्रैक्टर, टीलर, हेरो, ट्राली और अन्य मशीनें अब सस्ते दामों पर मिलेंगी. शामली जिले के किसानों और कृषि उपकरण विक्रेताओं ने इस पहल का स्वागत किया है. जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में वित्त मंत्रालय ने यह निर्णय लिया. अब किसानों को ट्रैक्टर पर पहले के 12% के बजाय कम दर पर जीएसटी देना होगा. टायरों और अन्य कृषि मशीनों पर भी जीएसटी घटकर 5% हो गया है. किसानों ने पीएम मोदी और सरकार का आभार जताया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 05:21 PM (IST)

    दिल्ली एनसीआर में जोरदार बारिश, कई दिनों की उमस से परेशान लोगों को मिली राहत

    दिल्ली एनसीआर में दोपहर बाद जोरदार बारिश हुई है. नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर के बाकी हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई थी. कई दिनों की उमस से परेशान लोगों को राहत मिली है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 05:15 PM (IST)

    बाल-अभिरक्षा मामला: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, भारत और ब्रिटेन की न्यायिक व्यवस्था को मां ने धोखा दिया

    नई दिल्ली: (17 सितंबर) सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक महिला ने भारत और ब्रिटेन की न्यायिक व्यवस्था को "धोखा" दिया है, जिसके कारण वह खुद ही जानती है। साथ ही, सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि उसके नाबालिग बेटे की अभिरक्षा उसके पिता को सौंप दी जाए. महिला के आचरण की निंदा करते हुए, न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति विजय बिश्नोई की पीठ ने कहा कि यह मामला महिला और उसके पति के बीच गहरे संघर्ष को दर्शाता है, जो भारत में साथ रहने और अपने बच्चों की परवरिश के बारे में उनके अलग-अलग इरादों से उत्पन्न हुआ है. इस विवाद ने न केवल उनके वैवाहिक संबंधों को तनावपूर्ण बना दिया है, बल्कि उनके दो बच्चों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिनमें से एक ब्रिटेन में अपनी माँ के साथ रह रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    ‘एक पीपल एक परिवार’ एक पुण्य कार्यक्रम में शामिल हुए वनमंत्री श्री कश्यप

    पीपल्स केयर द्वारा ‘एक पीपल एक परिवार’ एक पुण्य कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में किया गया. कार्यक्रम में एक सौ इक्कीस परिवारों ने पीपल के पौधे लगाए. इस कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पीपल का वृक्ष हमारी संस्कृति का प्राण है, यह हमें प्राणवायु प्रदान करता है. उन्होंने लोगों से भी पौधारोपण करने की अपील की.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 04:35 PM (IST)

    केंद्र ने ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर दिवाली का तोहफा दिया

    नरसिंहपुर(मप्र),17 सितम्बर 2025 । केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली से पहले किसानों को बड़ी सौगात दी है. ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों पर जीएसटी दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. नरसिंहपुर जिले के किसानों ने इसे राहतभरा कदम बताते हुए केंद्र सरकार का आभार जताया. उनका कहना है कि इस छूट से कृषि उपकरण सस्ते होंगे, छोटे से छोटा किसान इन्हें खरीद सकेगा और खेती को उन्नत बनाकर उत्पादन बढ़ा पाएगा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 04:20 PM (IST)

    आगामी 24 घंटों में यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी

    रूक रुक कर हो रही बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण बलिया में गंगा और घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बलिया, फर्रुखाबाद, हरदोई, लखीमपुर खीरी समेत प्रदेश के 19 जनपद बाढ़ से प्रभावित हैं. वहीं, लखनऊ सहित कई जिलों में आज सुबह से ही मौसम बदलने और रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    गुरुग्राम के चिंटल्स पैराडिसो में 3 टावर ध्वस्त, योजना विभाग ने कहा पुनर्निर्माण जल्द शुरू करेंगे

    गुरुग्राम: (17 सितंबर) नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (डीटीसीपी) ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सेक्टर 109 स्थित चिंटल्स पैराडिसो में तोड़फोड़ कार्य के संबंध में एक बैठक निर्धारित की है. डीटीसीपी अधिकारियों ने बताया कि तीन टावर, जिनका विध्वंस इस साल जनवरी में शुरू हुआ था, अब गिर चुके हैं, जबकि चौथे टावर का विध्वंस लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने आगे कहा कि पुनर्निर्माण जल्द ही शुरू हो सकता है, टावर डी का विध्वंस अगले सप्ताह होने की उम्मीद है.

    10 फरवरी, 2022 को गुरुग्राम स्थित चिंटल्स पैराडिसो आवासीय सोसाइटी में एक आंशिक इमारत ढहने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद, जिला प्रशासन ने डेवलपर को परिसर के छह टावरों - डी, ई, एफ, जी, एच और जे - को ध्वस्त करने की अनुमति दे दी थी, क्योंकि 2023 और 2024 में संरचनात्मक ऑडिट करने के बाद आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों ने इन्हें असुरक्षित माना था.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 03:29 PM (IST)

    मेगा हेल्थ कैंप में 10 हजार महिलाओं की जांच, प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने किया शुभारंभ

    भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले में जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन पोला ग्राउंड में किया गया. इसका शुभारंभ प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने किया. इस विशाल स्वास्थ्य शिविर में जिले भर की लगभग 10 हजार महिलाओं की जांच की जाएगी, जिसमें सिकल सेल, एएनसी, हाई रिस्क प्रेग्नेंसी समेत अन्य सेवाएँ शामिल हैं.

    आमजन भी जनरल ओपीडी, शिशु रोग, टीकाकरण, आयुष विभाग, मानसिक रोग, नेत्र-दंत और सर्जरी जैसी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. शिविर में आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध है. पंजीयन हेतु 10 काउंटर और दवाइयों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था की गई है. विशेषज्ञ डॉक्टर जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों से शामिल हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 03:14 PM (IST)

    तेलंगाना सीएम ने निकाय चुनावों में OBC के लिए 42 फीसदी आरक्षण संबंधी विधेयक को केंद्र से मंजूरी देने की मांग की

    हैदराबाद: (17 सितंबर) तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार को केंद्र से राज्य विधानमंडल द्वारा पारित दो विधेयकों को मंज़ूरी देने की मांग की, जिनके अंतर्गत शिक्षा और स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़े समुदायों को 42 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. हैदराबाद राज्य के भारतीय संघ में विलय के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद, रेड्डी ने कहा कि आरक्षण बढ़ाने से 23,973 पिछड़े वर्गों को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिलेगा. उन्होंने कहा, "हम इन विधेयकों को मंज़ूरी देने के लिए केंद्र पर दबाव बढ़ा रहे हैं. मैं मांग करता हूँ कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तेलंगाना सरकार द्वारा शुरू की गई सामाजिक न्याय प्राप्ति की प्रक्रिया में बाधा डालना बंद करे। मैं यह भी मांग करता हूँ कि तेलंगाना विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को तुरंत मंज़ूरी दी जाए."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    2008 के सार्वजनिक संपत्ति नुकसान मामले में आजम खान बरी

    मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): (17 सितंबर) जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को सड़क जाम करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़े 17 साल पुराने एक मामले में यहां की एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने बरी कर दिया है. उनके वकील ने बुधवार को यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को मंगलवार को राहत दी गई. खान के बचाव पक्ष के वकील शाहनवाज़ सिब्तैन नक़वी ने कहा, "हमने आज़म खान के पक्ष में सात गवाह पेश किए, जबकि अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने केवल एक गवाह पेश किया। जिससे आज़म खान को जीत मिली." (एएनआई)

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 02:45 PM (IST)

    GST सुधारों से जनता को मिलेगा लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की बचत - वित्त मंत्री

    GST सुधारों से जनता को लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की बचत का लाभ मिलेगा. निर्मला सीतारामन वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि वस्‍तु और सेवा कर के नए सुधारों से कर की दरों में कमी के बाद जनता के लगभग दो लाख करोड़ रुपये की बचत होगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 02:30 PM (IST)

    बिहार खगड़िया में 26 सितंबर को जनसभा करेंगी प्रियंका गांधी: पप्पू यादव

    कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और सांसद प्रियंका गांधी आगामी 26 सितंबर को बिहार के खगड़िया में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी. इस संबंध में जानकारी पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए दी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 02:15 PM (IST)

    पीएम मोदी ने की 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान की शुरूआत

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के धार ज़िले से राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं-बच्चों के लिए एक स्वास्थ्य अभियान की शुरूआत की. 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान के तहत देश भर में एक लाख से ज़्यादा हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 01:58 PM (IST)

    लड़की बहन योजना बंद नहीं की जाएगी, सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध- फडणवीस

    छत्रपति संभाजीनगर: (17 सितंबर) महाराष्ट्र सरकार लोकप्रिय 'लड़की बहन' कार्यक्रम को बंद नहीं करेगी, बल्कि एक करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो हर साल 1 लाख रुपये कमाएँगी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा. छत्रपति संभाजीनगर के फुलंबरी तालुका के किंगगांव में राज्यव्यापी 'मुख्यमंत्री समृद्ध पंचायत राज अभियान' का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में महिलाओं के नेतृत्व वाली ऋण समितियों की स्थापना करके महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी. इस अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक गांव को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ मिले.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा: 16.4 लाख श्रमिकों को 802 करोड़ रुपये मिलेंगे

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वकर्मा पूजा के मौके पर श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 16.4 लाख श्रमिकों के खातों में 802 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का ऐलान किया है. इस अवसर पर राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ का वेब पोर्टल भी लॉन्च करेगी. खास बात यह है कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के दिन आयोजित किया जा रहा है. साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए इस घोषणा को राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 01:34 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना- 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताओं को 5 हजार रुपये की राशि पहुंचाई गई 

    पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में पीएम मित्रा पार्क के शिलान्यास पर कहा कि हमें दृढ़ संकल्प लेना होगा. मित्रों, माताओं, बहनों और बेटियों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है. हमारी सरकार गर्भवती महिलाओं और बेटियों के पोषण के लिए मिशन मोड में काम कर रही है. आज से हम आठवाँ राष्ट्रीय पोषण माह शुरू कर रहे हैं. एक विकसित भारत में, हमें मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करना होगा. इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए, हमने 2017 में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शुरू की. इस योजना के तहत, पहली बेटी के जन्म पर ₹5,000 और दूसरी बेटी के जन्म पर ₹6,000 सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं. अब तक, 4.5 करोड़ से अधिक गर्भवती माताएं इस पहल से लाभान्वित हो चुकी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 01:30 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में 94 फीसदी दालों की फसल बर्बाद, बाहरी राज्यों से होगी आपूर्ति

    जम्मू-कश्मीर में इस बार की लगातार बारिश और बाढ़ ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. प्रदेश में दालों की 94 फीसदी और तिलहन की 90 फीसदी से ज्यादा खेती पूरी तरह तबाह हो चुकी है. भारी बारिश से खेतों में खड़ी फसलें बह गईं या सड़ गईं, जिससे न केवल किसानों को बड़ा आर्थिक झटका लगा है, बल्कि आम लोगों की रसोई पर भी इसका सीधा असर पड़ने वाला है. अब प्रदेश को अपनी जरूरत की दालें और सरसों का तेल बाहरी राज्यों से मंगवाना पड़ेगा.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 01:20 PM (IST)

    पीएम मोदी ने माताओं और बहनों से कहा- स्वास्थ्य जांच में कोई भी पीछे न रह जाए, शिविरों में मुफ्त इलाज

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अपने परिवार की महिलाओं को स्वास्थ्य जांच शिविरों में जरूर भेजें. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी महिला को नया पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा, जांच और दवाई दोनों मुफ्त उपलब्ध होंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकारी तिजौरी माताओं और बहनों के स्वास्थ्य से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. यह अभियान दो हफ्ते तक चलेगा और इसका उद्देश्य है कि कोई मां या बेटी स्वास्थ्य जांच से छूट न जाए. पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी बहनों और माताओं को शिविरों तक पहुँचाने में मदद करें और दूसरों को भी इसकी जानकारी दें.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 01:15 PM (IST)

    पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल पार्क का किया उद्घाटन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के दिन मध्य प्रदेश से देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार को इस बड़ी पहल के लिए विशेष बधाई भी दी. यह टेक्सटाइल पार्क न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए टेक्सटाइल सेक्टर में नई दिशा और मजबूती लाएगा.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 01:11 PM (IST)

    पीएम मोदी ने विकसित भारत के चार स्तंभों की दिशा में लिया संकल्प, नारी, युवा, गरीब और किसान होंगे मजबूत

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देशवासियों ने हमेशा स्वतंत्र और मजबूत भारत का सपना देखा है. गुलामी की जंजीरों को तोड़कर अब हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं. इस विकसित भारत की यात्रा के चार मुख्य स्तंभ हैं नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान. इस कार्यक्रम में इन चारों स्तंभों को मजबूत बनाने के कदम उठाए गए. यह कार्यक्रम धार में आयोजित हुआ, लेकिन इसका असर पूरे भारत पर पड़ेगा. इसी मौके पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ जैसे बड़े अभियान की शुरुआत भी की गई. अब मध्यप्रदेश में इसका संस्करण शुरू हो गया है और देशभर में इसकी गूंज सुनाई दे रही है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    हिमाचल में अब तक 4,582 करोड़ की संपत्ति का नुकसान, 417 लोगों की मौत

    हिमाचल प्रदेश में इस साल का मानसून भारी तबाही लेकर आया है. 20 जून से 16 सितंबर तक राज्य में 4,582 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. अब तक 417 लोगों की मौत हुई है और 477 लोग घायल हैं, जबकि 45 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. सड़क हादसों में 181 लोगों ने जान गंवाई है. प्रदेश में 584 पक्के और 918 कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए हैं, वहीं 2,062 पक्के और 4,441 कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. 594 दुकानें और 6,316 गोशालाएं भी प्रभावित हुई हैं. इसके अलावा 2,407 मवेशियों की मौत ने किसानों और पशुपालकों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 12:50 PM (IST)

    बारिश और सस्ते आयात से काली मिर्च के दाम गिरे, त्योहारी सीजन में किसान और व्यापारी परेशान

    उत्तर भारत में लगातार बारिश और बाढ़ के असर से काली मिर्च की मांग अचानक कम हो गई है. केरल के कोच्चि बाजार में एक हफ्ते में दाम करीब 15 रुपये प्रति किलो तक गिर गए हैं. सस्ती ब्राजीलियन मिर्च का आयात भी भारतीय बाजार पर दबाव बढ़ा रहा है. त्योहारी सीजन करीब होने के बावजूद खरीदार फिलहाल बड़ी खरीद से बच रहे हैं. अगर मौसम सुधरता है तो नवरात्रि से मांग में तेजी लौटने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 12:40 PM (IST)

    सीएम मोहन यादव बोले– पीएम मोदी के नेतृत्व में हर काम मुमकिन, देश की तरक्की पूरी दुनिया देख रही

    सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने कहा, “मोदी है तो मुमकिन है,” क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर जैसी बड़ी कार्रवाई, कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज और नॉर्थ ईस्ट में ट्रेन पहुंचाना जैसे काम सिर्फ पीएम मोदी की अगुवाई में ही संभव हुए हैं. यूपीआई जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म ने भी नई पहचान बनाई है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है.

     

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 12:25 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी 75 साल के हुए, भाजपा ने 'सेवा पखवाड़ा' मनाया, अन्य लोगों ने दी बधाई

    नई दिल्ली: (17 सितंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को 75 साल के हो गए. कई गणमान्य व्यक्तियों और राजनेताओं ने उनके नेतृत्व की सराहना की और सत्तारूढ़ भाजपा ने अपने प्रमुख नेता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक पखवाड़े से ज़्यादा लंबा "सेवा पखवाड़ा" शुरू किया.

    केंद्र और राज्यों की भाजपा शासित सरकारों ने 2 अक्टूबर तक देश भर में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य शिविरों से लेकर स्वच्छता अभियान, बुद्धिजीवियों के मिलन समारोह और मेलों तक, कई तरह के आउटरीच, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए हैं.

    मोदी स्वयं महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण पर केंद्रित एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत करने के लिए मध्य प्रदेश के धार जा रहे हैं. वह आदिवासी आबादी पर केंद्रित एक कार्यक्रम सहित कई अन्य विकास कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुजरात के वडनगर में एक गरीब परिवार में जन्मे मोदी को जन्मदिन की बधाई दी और देश में महान लक्ष्य निर्धारित करने और उन्हें प्राप्त करने की संस्कृति को स्थापित करने के लिए उनकी प्रशंसा की. मुर्मू ने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "आज, वैश्विक समुदाय भी आपके मार्गदर्शन में अपना विश्वास व्यक्त कर रहा है."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    मध्य प्रदेश के पन्ना में एक आदिवासी महिला को खदान से मिले तीन बेशकीमती हीरे

    पन्ना (मध्य प्रदेश): (17 सितंबर) मध्य प्रदेश के पन्ना ज़िले की एक खदान में एक आदिवासी महिला को तीन कीमती हीरे मिले हैं, जिनकी कीमत कई लाख रुपये तक पहुँच सकती है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पन्ना के हीरा अधिकारी अनुपम सिंह ने मंगलवार को बताया कि 1.48 कैरेट और 20 कैरेट तथा 7 सेंट वज़न वाले इन कीमती पत्थरों की नीलामी की जाएगी, जहां इनकी असली कीमत का पता चलेगा. अधिकारी ने कहा, "इन तीन हीरों में से एक रत्न गुणवत्ता का है, जिसे बहुत उच्च गुणवत्ता वाला माना जाता है, जबकि अन्य दो थोड़े घटिया गुणवत्ता के हैं."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 11:50 AM (IST)

    'एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम' की अवधारणा को मिले बढ़ावा : शिवराज सिंह चौहान

    केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में आयोजित दो दिवसीय 'रबी कॉन्फ्रेंस' के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर उन्होंने “एक राष्ट्र, एक कृषि, एक टीम” की अवधारणा को आगे बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    17 Sep 2025 11:32 AM (IST)

    ग्वालियर कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 128 आवेदकों की हुई सुनवाई

    जन-सुनवाई में जन सामान्य से प्राप्त आवेदनों को गंभीरता से लें और समयबद्ध कार्यक्रम के तहत आवेदनों का निराकरण करें. इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए हैं. उन्होंने जन सामान्य को अपने कक्ष में बुलाया और एक-एक कर सभी की समस्यायें सुनीं. मंगलवार को हुई कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 128 लोगों की सुनवाई हुई. जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 128 आवेदनों में से 68 आवेदन दर्ज किए गए. शेष 60 आवेदन सीधे ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिये दिए गए. हर बार की तरह इस बार की जन-सुनवाई में भी जरूरतमंदों के नि:शुल्क इलाज का इंतजाम कराया गया. साथ ही जमीन संबंधी समस्याओं को जल्द से जल्द निराकृत करने के लिये संबंधित एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देशित किया गया.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 11:30 AM (IST)

    धार में 23 हजार करोड़ के निवेश को मंजूरी, पीएम मोदी करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंदौर से धार जिले के भैसोला गांव पहुंचेंगे. यहां वे देश के पहले ‘पीएम मित्रा पार्क’ की आधारशिला रखेंगे. इस मेगा टेक्सटाइल पार्क में 23,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश को मंजूरी मिली है. परियोजना से करीब 3 लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 11:15 AM (IST)

    कपास पर थोक छूट बिक्री योजना 30 सितंबर तक बढ़ी, अक्तूबर से नए सीजन की शुरुआत

    कपास निगम (CCI) ने अपने पुराने स्टॉक को बेचने के लिए थोक छूट बिक्री योजना की मियाद 30 सितंबर तक बढ़ा दी है. पहले यह योजना 1 से 15 सितंबर तक थी, जिसमें 15 लाख गांठों से ज्यादा कपास बिक चुकी है. अब खरीदारों को 400 से 600 रुपये प्रति कैंडी तक की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अक्टूबर से नए सीजन की खरीद शुरू होगी और किसानों को एमएसपी पर फसल बेचने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    पंजाब ने केंद्र से मांगी 151 करोड़ की मदद, बाढ़ से बर्बाद खेतों की बहाली बड़ी चुनौती

    पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुदीयां ने केंद्र सरकार से बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 151 करोड़ रुपये की विशेष मदद की अपील की है. हाल ही में आई भीषण बाढ़ से अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, फाजिल्का और फिरोजपुर जैसे सीमावर्ती जिलों में लाखों एकड़ खेतों पर 5 फीट तक गाद जम गई है. मंत्री ने केंद्र से 80 करोड़ रुपये की मांग की है ताकि किसानों को 2 लाख क्विंटल प्रमाणित गेहूं का बीज दिया जा सके और साथ ही सरसों व उड़द के बीज भी समय पर उपलब्ध कराए जा सकें. राज्य सरकार का कहना है कि समय रहते मदद मिलने से फसल बोआई और किसानों की आजीविका बचाई जा सकती है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 10:45 AM (IST)

    30 सितंबर से मध्य प्रदेश में लौटेगा मानसून, राजस्थान और अन्य राज्यों में भी बारिश शुरू

    मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी 30 सितंबर से होने वाली है. हालाँकि देश के कई राज्यों में मानसून पहले ही लौट चुका है. राजस्थान के आधे हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है, वहीं गुजरात, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में भी मानसून सक्रिय है. यदि वर्तमान रफ्तार बनी रहती है तो मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. यह वापसी किसानों और जलस्तर के लिए राहत का संकेत है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 10:30 AM (IST)

    अंबेडकरनगर में एचआईवी संक्रमण बढ़ा, छह माह में 112 नए मामले; चार की मौत

    अंबेडकरनगर में एचआईवी संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो गई है. पिछले छह महीनों में जिले में 112 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर वे लोग शामिल हैं जो दूसरे राज्यों से काम करके लौटे थे. संक्रमण के बाद अब कई महिलाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिनमें चार गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नवजात शिशु सुरक्षित हैं. 2005 से अब तक जिले में कुल 2,040 लोग एचआईवी संक्रमित पाए जा चुके हैं, और 160 की मौत हो चुकी है. इस वित्तीय वर्ष में संक्रमण और मौतों की संख्या दोनों में तेजी आई है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 10:15 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही, कई संपर्क मार्ग कटे- सीएम पुष्कर सिंह धामी

    उत्तराखंड में सोमवार शाम से हो रही तेज बारिश और बादल फटने से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी के कई इलाकों में आपदा की स्थिति है. कई संपर्क मार्ग कट गए हैं, बिजली की लाइनें और पुल नष्ट हुए हैं, और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावित हुए हैं. NDRF और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भी स्थिति की जानकारी ली और मदद का आश्वासन दिया है. जनता से अपील की गई है कि इस समय सुरक्षित स्थानों पर रहें और राहत कार्य में सहयोग करें.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 10:00 AM (IST)

    हरियाणा सरकार की बड़ी सौगात: ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ से महिलाओं को मिलेगा हर महीने 2,100 रुपये

    हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए वित्तीय मदद की नई योजना ‘दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना’ की अधिसूचना जारी कर दी है. यह योजना 25 सितंबर से लागू होगी. इसके तहत 23 साल और उससे अधिक उम्र की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी. सरकार का कहना है कि इसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाना है. इच्छुक महिलाएं लाडो लक्ष्मी ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं. यह योजना विधानसभा चुनाव 2024 में किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में पहला कदम है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 09:45 AM (IST)

    आगरा में तीन दिन शराब के ठेके बंद, जनकपुरी महोत्सव को लेकर देर रात जारी आदेश

    आगरा जिले में 18, 19 और 20 सितंबर को जनकपुरी महोत्सव के कारण शराब की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने देर रात यह निर्णय लिया. प्रशासन ने कहा कि यह कदम महोत्सव की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए जरूरी है. आयोजन समिति ने नगर निगम, पुलिस और प्रशासन के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया. जनता से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और महोत्सव का आनंद शांति से लें.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 09:30 AM (IST)

    टपकेश्वर मंदिर में तमसा नदी ने मचाई तबाही, शिव-हनुमान मूर्तियां बहीं

    देहरादून के टपकेश्वर मंदिर में मंगलवार तड़के चार बजे तमसा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया और विकराल रूप धारण कर लिया. मंदिर में लगी 25 फीट की हनुमानजी की मूर्ति के गले तक पानी पहुंच गया. सुबह आठ बजे जब जलस्तर कम हुआ, तो मंदिर में भारी मलबा और टूटे पेड़-बोल्डर नजर आए. कई जगह रेलिंग टूट गई और दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. पुजारी और श्रद्धालु वहां पहुंचकर मंजर देखकर कांप उठे.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    देहरादून में आपदा के कारण कई रूट डायवर्ट, मसूरी का रास्ता आज भी बंद

    देहरादून में बारिश और बाढ़ के कारण यातायात प्रभावित हुआ है. राज्य के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी जारी है. पुलों और सड़कों को नुकसान पहुंचने के कारण कई मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. एसएसपी अजय सिंह ने जनता से सहयोग की अपील की है. विकासनगर, भाऊवाला, झाझरा और बडोवाला जैसे रूट्स पर वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं. मसूरी की ओर जाने वाले सभी रास्ते बुधवार को भी बंद रहेंगे. लोग संकेतक बोर्ड देखकर ही वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 09:00 AM (IST)

    अशोक विहार में सीवर सफाई के दौरान जहरीली गैस का कहर: 1 की मौत, 3 घायल

    दिल्ली के अशोक विहार इलाके में मंगलवार देर रात एक भयानक हादसा हुआ. अपार्टमेंट के पास सीवर की सफाई के दौरान चार कर्मचारी जहरीली गैस की चपेट में आ गए. हादसे में अरविंद (40) की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग घटना स्थल पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है. परिवार और स्थानीय लोग इस हादसे से शोक में हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 08:45 AM (IST)

    उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही: देहरादून में ट्रैक्टर बहने से यूपी के 8 लोगों की मौत, 2 लापता

    उत्तराखंड के देहरादून में सोमवार देर रात हुई भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने लोगों की जान ले ली. टोंस नदी पार करते समय मुरादाबाद के आठ लोग अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ तेज बहाव में बह गए और उनकी मौत हो गई. इस समूह के दो और लोग अभी लापता हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. राज्य में कई जगहों पर मलबा और पानी जमा होने से जनजीवन प्रभावित हुआ है और तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 08:30 AM (IST)

    दिल्ली-एनसीआर में एच3एन2 फ्लू का कहर, आधे से ज्यादा घरों में बीमारी के लक्षण

    दिल्ली-एनसीआर में एच3एन2 फ्लू तेजी से फैल रहा है. लोकल सर्किल के सर्वे के मुताबिक, बीते कुछ महीनों में यहां 50% से 70% घरों में कम से कम एक सदस्य फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित पाया गया है. दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में मामलों में असामान्य बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

    डॉक्टरों के अनुसार यह वायरस सामान्य फ्लू से ज्यादा समय तक शरीर को थका देता है और खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस संबंधी रोगियों के लिए खतरनाक हो सकता है. प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान और मांसपेशियों में दर्द शामिल हैं.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 08:15 AM (IST)

    तीन हफ्ते बाद फिर से शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा, श्रद्धालुओं में खुशी की लहर

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा आखिरकार बुधवार सुबह से दोबारा शुरू हो गई. यह यात्रा 22 दिनों से भूस्खलन के कारण बंद थी, जिसमें 34 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे.

    अनुकूल मौसम के बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने यात्रा बहाल करने की घोषणा की. जैसे ही यह खबर फैली, कटरा स्थित आधार शिविर में डेरा डाले श्रद्धालुओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. सुबह-सुबह सैकड़ों भक्त ‘जय माता दी’ के जयकारों के साथ बाणगंगा दर्शनी द्वार पर इकट्ठा हुए और माता के दरबार की ओर अपनी चढ़ाई शुरू की.

    लंबे इंतजार के बाद यात्रा शुरू होने से श्रद्धालुओं ने राहत और आभार जताया. कई लोगों ने कहा कि यह सिर्फ एक यात्रा नहीं बल्कि उनके लिए आस्था और उम्मीद का प्रतीक है. अब मौसम सामान्य रहने पर यात्रा का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 08:00 AM (IST)

    उत्तराखंड में बारिश का कहर, 101 साल का रिकॉर्ड टूटा

    उत्तराखंड में इस साल मानसून ने कहर बरपा दिया है. देहरादून और नैनीताल में लगातार हो रही भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सोमवार-मंगलवार की रात देहरादून में हुई मूसलाधार बारिश ने 101 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सुबह 8:30 बजे तक शहर में 264 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से कई गुना अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी हवाओं के मिलने से यह स्थिति बनी, जिसके कारण इतनी तीव्र वर्षा हुई. आमतौर पर सितंबर के आखिर तक मानसून उत्तराखंड से विदा हो जाता है, लेकिन इस बार बारिश का रुख देखते हुए इसकी विदाई में देरी की संभावना है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 07:45 AM (IST)

    बिहार में भारी बारिश से हालात बिगड़े, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

    बिहार में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. पूर्णिया, वाल्मिकीनगर, मुजफ्फरपुर, सुपौल और खगड़िया समेत कई जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूरे राज्य के लिए अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और सारण में बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इन इलाकों में गरज-चमक और ठनका गिरने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 07:31 AM (IST)

    महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात, बीड और अहिल्यानगर सबसे ज्यादा प्रभावित

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं और निचले इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बीड और अहिल्यानगर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जहां अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में 18 सितंबर तक तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 07:15 AM (IST)

    यूपी में तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में जारी चेतावनी

    उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिए अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 17 सितंबर को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है. गोंडा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या में विशेष रूप से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ और मऊ समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.

  • Posted By: Kisan India

    17 Sep 2025 07:00 AM (IST)

    दिल्ली में सितंबर की तपिश जारी, उमस से लोग परेशान

    राजधानी दिल्ली में सितंबर के बीच में भी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. सुबह से ही तेज धूप और चुभती उमस ने दिन को मुश्किल बना दिया. मंगलवार को इस महीने का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ, जब पारा 36.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से करीब 2.5 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. बुधवार को आसमान में हल्के बादल जरूर छाए रह सकते हैं, लेकिन धूप भी खूब निकलेगी. अगले तीन दिनों तक तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है, जिससे गर्मी और उमस से फिलहाल राहत मिलना मुश्किल है.

Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब भीषण बाढ़ (Punjab Flood) का सामना कर रहा है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 17 Sep, 2025 | 06:52 AM