प्रदूषण से फेफड़े हो रहे हैं कमजोर? डाइट में ऐड करें ये देसी सुपरफूड्स, वरना बढ़ सकती है सांस की दिक्कत!

Pollution Health Care Tips: सर्दियों का मौसम आते ही ठंडी हवा के साथ-साथ कोहरा और धुंध भी बढ़ने लगती है, जिससे हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हद तक पहुंच जाता है. ऐसे में सबसे ज्यादा असर हमारे फेफड़ों पर पड़ता है. लगातार खांसी आना, सांस फूलना, गले में जलन, सीने में भारीपन और दमा जैसी समस्याएं इस मौसम में आम हो जाती हैं. ऐसे में एकस्पर्ट की माने तो रोजमर्रा की डाइट में कुछ खास और देसी चीजों को शामिल कर लिया जाए, तो प्रदूषण से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 13 Dec, 2025 | 09:00 PM
1 / 6Benefits Of Turmeric: हल्दी में एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फेफड़ों की सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं. इसे दूध या खाना पकाने में शामिल करना फायदेमंद है.

Benefits Of Turmeric: हल्दी में एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो फेफड़ों की सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करते हैं. इसे दूध या खाना पकाने में शामिल करना फायदेमंद है.

2 / 6Adrak Ke Fayde: अदरक में जिंजरॉल और शोगॉल जैसे तत्व होते हैं, जो हवाई नालियों को खोलते हैं और सांस लेने में आसानी देते हैं. यह खांसी और गले की खराश को भी कम करता है.

Adrak Ke Fayde: अदरक में जिंजरॉल और शोगॉल जैसे तत्व होते हैं, जो हवाई नालियों को खोलते हैं और सांस लेने में आसानी देते हैं. यह खांसी और गले की खराश को भी कम करता है.

3 / 6Tulsi Ke Fayde: तुलसी में एंटीमाइक्रोबियल और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले तत्व होते हैं. तुलसी की चाय या पत्तियों का सेवन फेफड़ों को साफ करता है और सांस से जुड़ी परेशानियों को कम करता है.

Tulsi Ke Fayde: तुलसी में एंटीमाइक्रोबियल और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले तत्व होते हैं. तुलसी की चाय या पत्तियों का सेवन फेफड़ों को साफ करता है और सांस से जुड़ी परेशानियों को कम करता है.

4 / 6Citric Fruits Benefits: नींबू, संतरा, कीवी और आंवला विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो शरीर को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और इम्यूनिटी मजबूत करते हैं.

Citric Fruits Benefits: नींबू, संतरा, कीवी और आंवला विटामिन सी से भरपूर होते हैं, जो शरीर को प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और इम्यूनिटी मजबूत करते हैं.

5 / 6Gud Ke Fayde: गुड़ फेफड़ों में जमा धूल और प्रदूषक कणों को बाहर निकालने में मदद करता है. यह गले को आराम देता है और सांस की समस्याओं को कम करता है.

Gud Ke Fayde: गुड़ फेफड़ों में जमा धूल और प्रदूषक कणों को बाहर निकालने में मदद करता है. यह गले को आराम देता है और सांस की समस्याओं को कम करता है.

6 / 6Winter Health Tips: प्रदूषण के मौसम में हल्दी, अदरक, तुलसी, खट्टे फल और गुड़ जैसी चीजों को रोजाना आहार में शामिल करना फेफड़ों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है.  (Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी नई चीज को डाइट में शामिल करने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Winter Health Tips: प्रदूषण के मौसम में हल्दी, अदरक, तुलसी, खट्टे फल और गुड़ जैसी चीजों को रोजाना आहार में शामिल करना फेफड़ों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है. (Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी नई चीज को डाइट में शामिल करने से पहले हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 13 Dec, 2025 | 09:00 PM

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?