उत्तर प्रदेश में किसानों ने खेती में नया रिकॉर्ड बनाया है. उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसानों की अथाह मेहनत से राज्य में कृषि उत्पादन दोगुने के पार हो गया है. खेती का रकबा बढ़ा है और किसानों को एमएसपी का लाभ देकर उनकी उपज को सही दाम पर खरीदा भी जा रहा है. उन्होंने कहा कि खाद-बीज की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है और किसानों के मुफ्त बीज किट देकर मदद कर रहे हैं.
राज्य स्तरीय रबी उत्पादकता गोष्ठी में कृषि, कृषि शिक्षा और अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. इसके लिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिया जा रहा है. बता दें कि आज से ही यूपी में खरीफ फसलों की खरीद भी शुरू हुई है, जिसमें किसानों को एमएसपी पर उपज का भुगतान किया जा रहा है.
यूपी में दोगुना कृषि उत्पादन दर्ज किया
राज्य कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि उत्पादन 2017 से पहले की तुलना में 2025 तक दोगुने के पार पहुंच गया है. गन्ना, चावल, गेहूं उगाने में राज्य के किसानों ने नए कीर्तिमान बनाए हैं. उन्होंने कहा कि दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को मुफ्त मिनी किट भी उपलब्ध कराई जा रही है. ताकि, इन फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सके.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता
किसानों के लिए अच्छे बीजों की कमी नहीं
उन्होंने कहा कि उत्पादन के समय पर हम किसानों को समय पर खाद देने का काम करते हैं, हम किसानों को अच्छे बीज देने का काम करते हैं और अच्छी उनको मार्केटिंग भी देने का काम करते हैं. गेहूं, सरसों, चना, मसूर और गन्ने पर एमएसपी की व्यवस्था है, जबकि उर्द और अरहर को भी इसमें शामिल करने की योजना है. प्रदेश में बीज और खाद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. उन्होंने अधिकारियों को मृदा स्वास्थ्य पर किसानों को जागरूक करने के निर्देश दिए. किसानों को सलाह दी है कि वे सरकार की ओर से दिए जा रहे उन्नत बीजों का बुवाई के लिए इस्तेमाल करें.
यूरिया-डीएपी समेत अन्य उर्वरकों का खूब स्टॉक
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि खाद वितरण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सूर्य प्रताप शाही ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग के साथ खाद वितरण व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और अफवाहें फैलाकर भ्रम पैदा किया जा रहा है. हर केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके और पोटाश उपलब्ध हैं. कृषि मंत्री ने किसानों को सलाह दी है कि वे जरूरत के हिसाब से ही उर्वरकों की खरीद करें, बेवजह अतिरिक्त खाद खरीद का जमाखोरी न करें.