दिल्ली-राजस्थान में लू का कहर, यूपी में मौसम कैसा रहेगा? जानें ताजा अपडेट

राजस्थान में गर्मी जैसे पांव पसार कर बैठ गई है. जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का कहर और भी बढ़ सकता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 10 Jun, 2025 | 07:15 AM

जून की तपती शुरुआत ने उत्तर भारत को एक बार फिर गर्मी के शिकंजे में कस दिया है. दिल्ली से लेकर राजस्थान तक सूरज आग बरसा रहा है, तो वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में मौसम की करवट से थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है. आज का दिन मौसम के लिहाज से कई राज्यों के लिए बेहद अहम हो सकता है. आइए जानते हैं कि आज कैसा रहेगा देश के अलग-अलग इलाकों का हाल.

दिल्ली में जून की जली-कटी कहानी

दिल्ली में इस समय मौसम के हाल कुछ ऐसे हैं कि लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं. सुबह होते ही सूरज की किरणें जैसे सीधी त्वचा को चीरने लगती हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने साफ कहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी का पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा सकता है. आज के लिए अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है. इस तापमान के साथ लू चलने की भी पूरी संभावना है.

राजस्थान में सूखी हवाएं

राजस्थान में गर्मी जैसे पांव पसार कर बैठ गई है. जयपुर मौसम केंद्र की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में गर्मी का कहर और भी बढ़ सकता है. खासकर गंगानगर और हनुमानगढ़ जैसे इलाकों में तापमान 47 से 48 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान दोनों ही भागों में लू चलने और मौसम शुष्क बने रहने की चेतावनी जारी की गई है. खेती से जुड़े लोगों और बुजुर्गों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

यूपी और बिहार का हाल

जहां दिल्ली और राजस्थान तप रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में राहत की एक हल्की फुहार महसूस की जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बने मौसमी सिस्टम और दक्षिण-पश्चिम से आने वाली नमी युक्त हवाओं की वजह से कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके चलते तापमान में थोड़ी गिरावट और गर्मी से कुछ राहत की उम्मीद है. यूपी में 18 जून से मानसून की दस्तक के संकेत भी मिले हैं, जो कई जिलों के लिए गर्मी से बड़ी राहत लेकर आ सकता है.

पहाड़ी राज्यों में मौसम बना राहत भरा

जहां एक ओर मैदानों में लोग गर्मी से बेहाल हैं, वहीं पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहावना बना हुआ है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में दिन में हल्की-फुल्की बारिश और ठंडी हवाएं मौसम को खुशनुमा बना रही हैं. अगर कोई राहत की तलाश में है, तो ये पहाड़ी राज्य गर्मी से बचने के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.