बालकनी में उगाएं पूसा हरा बैंगन-1, कम कीमत पर यहां से ऑनलाइन खरीदें बीज

बाजार में पूसा हरा बैंगन-1 के बीज का 25 ग्राम का पैकेट करीब 29 रुपये का है जबकि राष्ट्रीय बीज निगम यही 25 ग्राम का पैकेट मात्र 20 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें को इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 20 May, 2025 | 02:15 PM

भारतीय बाजार में बैंगन की मांग सालभर रहती है. इसलिए देश में इसकी खेती भी किसान बड़े पैमाने पर करते हैं. किसानों को बैंगन की खेती से अच्छी पैदावार भी मिलती है और उनकी अच्छी कमाई भी होती है. ऐसे में किसानों के लिए जरूरी हो जाता है बैंगन की सही किस्मों का चुनाव करना. जो कि पैदावार और कमाई दोनों ही लिहाज से उन्हें फायदे दे. बैंगन की ऐसी ही एक किस्म है पूसा हरा बैंगन-1 . बैंगन की यह किस्म जल्दी तैयार भी होती है और करीब 40-45 टन प्रति हेक्टेयर पैदावार भी देती है. खबर में आगे बात कर लेते हैं कि किसान सस्ते में इसके बीज कहां से खरीद सकते हैं.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

बैंगन एक व्यावसायिक फसल है जिसकी मांग और खपत दोनों ही ज्यादा रहती है. किसान इसकी खेती से अच्छी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में किसानों की सहूलियत के लिए राष्ट्रीय बीज निगम बाजार में पूसा हरा बैंगन-1 की कीमतों से कुछ कम दाम में किसानों को इसके बीज उपलब्ध करा रहा है . बता दें कि बाजार में पूसा हरा बैंगन-1 के बीज का 25 ग्राम का पैकेट करीब 29 रुपये का है जबकि राष्ट्रीय बीज निगम यही 25 ग्राम का पैकेट मात्र 20 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें को इसे ऑनलाइन ऑर्डर करके मंगवा सकते हैं.

FARMING TIPS

Pusa Hara Baingan-1 25 gram seeds packet

क्या है पूसा हरा बैंगन-1 की खासियत

पूसा हरा बैंगन-1 (Pusa Hara Baingan-1) बैंगन की एक उनन्त किस्म है जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान , नई दिल्ली (IARI) द्वारा विकसित किया गया है. इसकी खासियत ये है कि बैंगन की अन्य किस्मों के मुकाबले ये ज्यादा पैदावार देती है और जल्दी तैयार भी हो जाती है. इसकी प्रति हेक्टेयर खेती से किसान लगभग 40 से 45 टन पैदावार कर सकते हैं. वहीं पूसा हरा बैंगन-1 की फसल बुवाई के 60 से 65 दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है. इसकी एक और खासियत है कि यह कम पानी में भी अच्छी उपज देती है और साथ ही ये कई रोगों और वायरसों के प्रतिरोधी भी है.

किसानों को इसकी खेती से फायदा

किसानों को पूसा हरा बैंगन-1 की खेती में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है. यह कम लगात में ज्यादा मुनाफा देने वाली किस्म है. बैंगन की अन्य किस्मों के मुराबले ये 30 से 40 फीसदी ज्यादा पैदावार देती है. साथ ही इसके एक ही पौधे से 4-5 महीने तक लगातार तुड़ाई कर सकते हैं. इसकी खेती में किसानों को कम से कम 25 से 30 हजार लागत आती है. वहीं इसकी खेती से किसानों को औसतन 90 हजार से 1.8 लाख तक का शुद्ध मुनाफा होता है.

Published: 20 May, 2025 | 02:15 PM