लखनऊ में लगा आमों का मेला! 800 से ज्यादा किस्मों की हुई भव्य प्रदर्शनी, देख दंग रह गए लोग

लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया. इस तीन दिवसीय महोत्सव में देशभर से लाई गई 800 से ज्यादा किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने दर्शकों को चौंका दिया. जहां, दशहरी, लंगड़ा, आम्रपाली, रटोल जैसी खास किस्मों ने लोगों का ध्यान खींचा, वहीं, सीएम योगी ने स्टॉल पर जाकर बागवानों से संवाद भी किया.

नई दिल्ली | Updated On: 4 Jul, 2025 | 10:41 PM
1 / 6लखनऊ में लगा आमों का मेला! 800 से ज्यादा किस्मों की हुई भव्य प्रदर्शनी, देख दंग रह गए लोग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर 800 से अधिक किस्मों के आमों की प्रदर्शनी लगाई गई, जहां उन्होंने स्टॉल पर जाकर बागवानों से संवाद भी किया.

2 / 6लखनऊ में लगा आमों का मेला! 800 से ज्यादा किस्मों की हुई भव्य प्रदर्शनी, देख दंग रह गए लोग

लखनऊ, वाराणसी, अमरोहा और सहारनपुर में आम की पैकिंग और निर्यात के लिए अत्याधुनिक पैक हाउस तैयार किए गए हैं, जिससे किसानों को बड़ा बाजार और बेहतर दाम मिलेंगे.

3 / 6लखनऊ में लगा आमों का मेला! 800 से ज्यादा किस्मों की हुई भव्य प्रदर्शनी, देख दंग रह गए लोग

सीएम योगी ने कहा कि बागवानी फसलों और आधुनिक तकनीक ने बदली खेती की तस्वीर, पहले किसान साल में एक फसल लेते थे, अब तीन-तीन फसलें उगा रहे हैं, सरकार हर स्तर पर दे रही मदद.

4 / 6लखनऊ में लगा आमों का मेला! 800 से ज्यादा किस्मों की हुई भव्य प्रदर्शनी, देख दंग रह गए लोग

उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2025 के तहत राज्य के आम पहली बार दो देशों को एयर कार्गो से भेजे गए. सरकार की सब्सिडी योजना से बागवानों को बेहतर मुनाफा और अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान मिली.

5 / 6लखनऊ में लगा आमों का मेला! 800 से ज्यादा किस्मों की हुई भव्य प्रदर्शनी, देख दंग रह गए लोग

9 जुलाई से शुरू होगा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, लगाए जाएंगे 50 करोड़ पौधे. सीएम योगी ने कहा कि बागवानी से आत्मनिर्भर भारत का सपना होगा.

6 / 6लखनऊ में लगा आमों का मेला! 800 से ज्यादा किस्मों की हुई भव्य प्रदर्शनी, देख दंग रह गए लोग

सीएम योगी ने दशहरी, लंगड़ा, गवर्जीत, आम्रपाली और रटोल जैसी खास किस्मों के आमों की स्टॉल पर जाकर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हमारे आम वैश्विक पहचान बना सकते हैं.

Published: 4 Jul, 2025 | 10:38 PM