इन दिनों पूरे देश में कहीं सड़कों पर दरिया बह रहे हैं, तो कहीं घरों में पानी घुस गया है. आसमान से बरसती आफत ने पहाड़ों से लेकर मैदानों तक लोगों की नींद उड़ा दी है. उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है. अब मौसम विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड-हिमाचल में पहाड़ों पर आफत बनी बारिश
उत्तराखंड में इस वक्त मॉनसून कहर बनकर टूटा है. उत्तरकाशी, नैनीताल और पौड़ी जैसे जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. नदियां उफान पर हैं, भूस्खलन और सड़कें धंसने की घटनाएं बढ़ गई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे और भी भारी पड़ सकते हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी हालात कम गंभीर नहीं हैं. 12 अगस्त तक लगातार भारी बारिश का अनुमान है. शिमला, मंडी, कुल्लू जैसे इलाकों में जमीन खिसकने और नालों के उफान पर आने की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों पर सबसे ज्यादा खतरा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और मेरठ में बारिश का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने बाढ़ की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. अगले 24 घंटे यहां भारी बारिश जारी रह सकती है, हालांकि 7 अगस्त के बाद राहत की उम्मीद है.
बिहार के पूर्णिया और सहरसा में हो सकती है भारी बारिश
बिहार में भी मॉनसून पूरी ताकत से सक्रिय है. गुरुवार को पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश का अनुमान है. बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति बन सकती है, इसलिए लोगों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.
पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 7 दिन आफत बनी रहेगी
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में अगले सात दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. खासकर 8 अगस्त को अरुणाचल में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
झारखंड और ओडिशा के धनबाद से क्योंझर तक बारिश ही बारिश
झारखंड में 10 अगस्त तक लगातार बारिश का पूर्वानुमान है. धनबाद और गिरिडीह में कल भारी बारिश हो सकती है. वहीं ओडिशा के मयूरभंज और क्योंझर जिलों में नौ अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. निचले इलाकों में जलजमाव की समस्या देखी जा सकती है.
दक्षिण भारत में भी मेघराज की मेहरबानी
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी बारिश का सिलसिला जारी है. खासतौर पर कर्नाटक के तटीय और आंतरिक हिस्सों में 6-7 अगस्त को अति भारी वर्षा की चेतावनी है. इससे किसानों की फसल को फायदा हो सकता है लेकिन जलभराव के खतरे भी हैं.
दिल्ली-एनसीआर में अब भी आसमान बना रहेगा मेहरबान
दिल्ली में फिलहाल आंशिक बादल छाए रहेंगे. शाम या रात को हल्की बारिश की संभावना है. 8 अगस्त को गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा लेकिन उमस परेशान कर सकती है.
IMD की मछुआरों को चेतावनी
मौसम विभाग ने मछुआरों को केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा और लक्षद्वीप के समुद्री तटों से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी है. 6 से 11 अगस्त के बीच समुद्र में उठने वाली ऊंची लहरें जानलेवा हो सकती हैं.