वह ‘चमत्‍कारी’ फूल जो हर बीमारी को कर देता है छूमंतर

अक्‍सर आपने मोरिंगा के फूलों के बारे में सुना होगा जो वसंत ऋतु में खिलते हैं. मोरिंग को सहजन के नाम से भी जानते हैं और इसके फूलों को पेड़ की शाखाओं से लटकते हुए गुच्छों में आसानी से देखा जा सकता है.

Kisan India
Agra | Updated On: 10 Mar, 2025 | 02:52 PM
1 / 6Uttar Pradesh Boosts Moringa Cultivation to Strengthen Nutrition Security and Promote Sustainable Agriculture

Uttar Pradesh Boosts Moringa Cultivation to Strengthen Nutrition Security and Promote Sustainable Agriculture

2 / 6सहजन को मोरिंगा के नाम से जाना जाता है. मोरिंगा एक औषधीय पौधा है, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान बन सकता है. मोरिंगा के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स की भरमार होती है. इसके फूल शरीर को एनर्जी और ताजगी प्रदान करते हैं.

सहजन को मोरिंगा के नाम से जाना जाता है. मोरिंगा एक औषधीय पौधा है, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों के लिए वरदान बन सकता है. मोरिंगा के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन्स और मिनरल्स की भरमार होती है. इसके फूल शरीर को एनर्जी और ताजगी प्रदान करते हैं.

3 / 6आयुर्वेद और अन्य प्राचीन ग्रंथों में इन फूलों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया है. मोरिंगा के फूलों का सेवन कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करते हैं. ये फूल शरीर की सूजन, पाचन समस्याएं और इम्यून सिस्टम की कमजोरी दूर करने में असरदार हो सकते हैं.

आयुर्वेद और अन्य प्राचीन ग्रंथों में इन फूलों के उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया है. मोरिंगा के फूलों का सेवन कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करते हैं. ये फूल शरीर की सूजन, पाचन समस्याएं और इम्यून सिस्टम की कमजोरी दूर करने में असरदार हो सकते हैं.

4 / 6सहजन के फूल सूजन को कम करने, हड्डियों की मजबूती बढ़ाने और शरीर के पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद करते हैं. इसके फूलों का नियमित सेवन कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने के अलावा ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी सहायक होता है.

सहजन के फूल सूजन को कम करने, हड्डियों की मजबूती बढ़ाने और शरीर के पाचन तंत्र को ठीक रखने में मदद करते हैं. इसके फूलों का नियमित सेवन कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने के अलावा ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में भी सहायक होता है.

5 / 6विशेषज्ञों की मानें तो जब इन फूलों को इनकी शुरुआती अवस्‍था में ही तोड़ लिया जाए तो इसका सबसे अच्‍छा प्रयोग होता है. एक बार कटाई के बाद, उन्हें ताजा या पकाकर कई तरह के व्यंजनों में शामिल किया जाता है.

विशेषज्ञों की मानें तो जब इन फूलों को इनकी शुरुआती अवस्‍था में ही तोड़ लिया जाए तो इसका सबसे अच्‍छा प्रयोग होता है. एक बार कटाई के बाद, उन्हें ताजा या पकाकर कई तरह के व्यंजनों में शामिल किया जाता है.

6 / 6मोरिंगा के फूल विटामिन ए, सी, पोटेशियम, आयरन और मिनो एसिड के रिच सोर्स हैं और ऐसे में इनके कई तरह के हेल्‍थ बेनिफ‍िट्स भी हैं. आज के दौर में जब लोगों को कई तरह की लाइफस्‍टाइल डिजीज हो रही हैं तो एक्‍सपर्ट्स इन्‍हें सेहत के लिए वरदान करार देते हैं.

मोरिंगा के फूल विटामिन ए, सी, पोटेशियम, आयरन और मिनो एसिड के रिच सोर्स हैं और ऐसे में इनके कई तरह के हेल्‍थ बेनिफ‍िट्स भी हैं. आज के दौर में जब लोगों को कई तरह की लाइफस्‍टाइल डिजीज हो रही हैं तो एक्‍सपर्ट्स इन्‍हें सेहत के लिए वरदान करार देते हैं.

Published: 6 Mar, 2025 | 10:17 AM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%